Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Bijli Bill Check 2023 अपना बिजली बिल कैसे चेक करें ? इन आसान तरीकों से चेक करे और डाउनलोड करें ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Bijli Bill Check 2023

राजस्थान बिजली बिल चेक 2023, Rajasthan Bijli Bill Check 2023, Bijli Bill Check Online आज सभी बिजली वितरण कंपनियां बिजली बिल भेजने के साथ-साथ बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान करती हैं। ताकि उपभोक्ता अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे अपना बिजली बिल देख सकें। लेकिन राजस्थान के अधिकांश उपभोक्ता ज्ञान की कमी के कारण इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। तो यहां हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है कि कैसे K नंबर से अपना बिजली बिल चेक करें।

Rajasthan Bijli Bill Check 2023
Rajasthan Bijli Bill Check 2023

राजस्थान की सभी बिजली वितरण कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे बिजली बिल चेक करने और भुगतान करने की सुविधा प्रदान की है। इसके साथ ही जब भी आपको बिल नहीं मिलता है तो आप घर बैठे अपना बिल ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं। यहां हमने राजस्थान के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल चेक करने की पूरी प्रक्रिया को आसान तरीके से समझाया है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।

Rajasthan Bijli Bill Check 2023

राजस्थान बिजली बिल बिल चेक करने के लिए सबसे पहले बिजली वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपना K नंबर और ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें। नंबर वेरिफाई होते ही स्क्रीन पर बिजली का बिल खुल जाएगा। राजस्थान में बिजली की आपूर्ति 7 अलग-अलग बिजली वितरण कंपनियों द्वारा की जाती है। ये कंपनियां हैं-

  1. Jodhpur Vidhyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL)
  2. Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. (AVVNL)
  3. Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL)
  4. Bikaner Electricity Supply Limited
  5. Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVNL)
  6. Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL)
  7. TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL)

इन सभी बिजली उपभोक्ताओं को अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए अपनी बिजली वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद बिजली बिल की जांच की निर्धारित प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नीचे हम सभी बिजली वितरण कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान भाषा में बता रहे हैं। आप इसे ध्यान से पढ़िए।

JVVNL Rajasthan Bijli Bill Check 2023 कैसे करें ?

  • JVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ से बिल डेस्क की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें – यहाँ क्लिक करें
  • अब Bill Payment के ऑप्शन को चुनें, फिर के नंबर और ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें।
  • K Number वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • यहाँ आप उस महीने का बिजली बिल कितना आया है, ये चेक कर सकते है।

Jodhpur Vidhyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL) बिजली बिल चेक कैसे करें ?

Step-1 JDVVNL Electricity Bill ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले हमें Bill Desk की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का सीधा लिंक यहां दिया गया है। इसके जरिए आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे- यहां क्लिक करें

स्टेप-2 बिल डेस्क की वेबसाइट खुलने के बाद सबसे पहले अपना K नंबर भरें। यह नंबर आपके पुराने बिजली बिल में मिल जाएगा। फिर अपनी ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें।

स्टेप-3 जैसे ही आपका K नंबर वेरिफाई होगा, स्क्रीन पर बिजली बिल की डिटेल्स आ जाएंगी। इसमें आप उपभोक्ता का नाम, अकाउंट नंबर, बिल नंबर के साथ उस महीने का बिजली बिल चेक कर सकते हैं.

इस तरह हम जोधपुर बिजली बिल बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं। इसी तरह राजस्थान में बिजली सप्लाई करने वाली अन्य कंपनियों के उपभोक्ता भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं। आइए उनके बारे में भी पूरी प्रक्रिया जानते हैं।

इसे भी पढे : SBI Balance Check Toll Free Number एसबीआई अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन कैसे करें चेक ? एक मिस्ड कॉल से मिलेगी बैलेंस की जानकारी

Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd. (AVVNL) Bijli Bill Check कैसे करें ?

  • AVVNL Bijli Bill Check करने के लिए Bill Desk की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
  • K Number और ईमेल आईडी भरकर Submit करें।
  • के – नंबर आपके पुराने बिजली बिल में मिल जायेगा।
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • यहाँ आप कितना बिजली का बिल आया है उसे चेक कर सकते है।

Bikaner Electricity Supply Limited राजस्थान बिजली बिल चेक कैसे करें ?

  • Bikaner Bijli Bill Check करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन में View / Print Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
  • के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में आ जायेगा।
  • यहाँ आप उस माह का इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते है।

Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL) बिजली बिल कैसे चेक करें ?

  • BESL Bijli Bill Check करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद View / Print Bill ऑप्शन को चुनें।
  • अब अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
  • के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
  • यहाँ आप देख सकते है, कि कितना इलेक्ट्रिसिटी बिल आया है।

Kota Electricity Distribution Ltd. (KEDL) Bijli Bill Check कैसे करें ?

  • KEDL बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें – यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद View / Print Bill विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब अपने बिजली बिल का K number भरकर submit करें।
  • जैसे ही के नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर बिजली बिल खुल जाएगी।
  • यहाँ आप उस महीने का इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते है।

TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL) Bijli Bill Check कैसे करें ?

  • TPADL बिजली बिल चेक करने के लिए टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की वेबसाइट को ओपन करें –www.tpadl.com
  • वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर Pay Your Bill विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब CA Number या K Number भरें। फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
  • इसके बाद दिए गए वेरिफिकेशन कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें।
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जाएगी।
  • यहाँ आप उस महीने की बिजली बिल चेक कर सकते है।

स्टेप बाय स्टेप राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ आसान तरीके से बताई गई है। अब कोई भी उपभोक्ता घर बैठे अपना बिजली बिल ऑनलाइन देख सकेगा। बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की जानकारी राजस्थान के सभी उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। तो इस जानकारी को व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करने से काफी लोगों को मदद मिलेगी।

Must Read These Article

  • Posts not found