Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 राजस्थान MNREGA ब्लॉक संसाधन भर्ती का 1886 पदों पर नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022

MNREGA Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022, राजस्थान MNREGA ब्लॉक संसाधन भर्ती का 1886 पदों पर नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू, Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Notification, Rajasthan Block Resource Person Bharti 2022, Rajasthan Block Resource Person Vacancy 2022, Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Application Form, Rajasthan Block Resource Person Bharti 2022 Pdf महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजना अन्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण करवाने हेतु राजस्थान मे ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के 1886 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । राजस्थान नरेगा ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन अलग अलग जिलों की जारी किया जा रहा है । यह भर्ती जिला स्तर के माध्यम से की जा रही है । राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसके लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 रखी गई है।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022, Rajasthan MNREGA Block Resource Person Bharti Notification Apply Online Application Form PDF 2022
Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022

राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें इसके साथ ही राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के लिए प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है जिन जिलों जिलों का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है उनका नोटिफिकेशन हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है। Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022, Rajasthan MNREGA Block Resource Person Bharti Notification Apply Online Application Form PDF 2022

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Application Fees

राजस्थान मनरेगा ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व्यक्तियों के लिए ₹100 रखा गया है । इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है । परीक्षा शुल्क SSAAT के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सचिवालय शाखा (IFSC Code SBIN0031031के खाता संख्या 38872762396 में Director, SSAAT के नाम से जमा करावें तथा उसकी फोटो प्रति आवेदन पत्र के साथ ई-मेल पर भिजवाये।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Age Limit

राजस्थान ब्लॉक संसाधन भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 64 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

राजस्थान ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता किस से भी न मान्यता प्राप्त संस्थान से सूचना प्रौद्योगिकी कंप्यूटर कार्य में दक्ष व RKCL द्वारा करवाए जा रही कंप्युटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र RSCIT होना चाहिए

  • शैक्षणिक योग्यता:- पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
  • प्रशैक्षणिक/तकनीकी योग्यता– RSCIT का या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थाओं से सूचना प्रौद्यागिकी/कम्प्यूटर संबंधी अन्य उपयुक्त डिप्लोमा/डिग्री/प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Selection Process

आवेदनकर्ताओं के चयन हेतु आवश्यक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है आवेदक की संख्या अत्यधिक होने की स्थिति में ही लिखित परीक्षा की जानी अपेक्षित है। अन्यथा आवेदको की संख्या (पदों की संख्या से 3 गुणा से कम) कम होने पर योग्यता संबंधी मापदण्डों के आधार पर वरियता सूची तैयार कर उपलब्ध पदो के विरूद्ध 1.5 गुणा आवेदको की वरियता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी लिखित परीक्षा आयोजित न करने की स्थिति में सभी पदो के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्तांको के प्रतिशत एवं उच्चतम प्रशैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा में प्राप्तांको के प्रतिशत काऔसत लिया जाकर उसके आधार पर वरीयता सूची (Merit List) तैयार की जावेगी

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 अन्य शर्तें

  • दस्तावेजों की सत्यता एवं विधि सम्मतता के लिये आवेदक स्वयं उत्तरदायी होगे। इनमें किसी भी प्रकार की अवैधानिकता, अपूर्णता या हेराफेरी के लिये आवेदक को चयन से वंचित करने के अलावा उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी।
  • दस्तावेजों की भौतिक सत्यापन संबंधित चयन समिति द्वारा किया जावेगा और इसके पश्चात् ही अंतिम वरियता सूची तैयार की जावेगी। भौतिक सत्यापन का कार्यक्रम सोसायटी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जावेगा। भौतिक सत्यापन हेतु अनुपस्थित रहे व्यक्ति का नाम यह मानते हुए कि वे इस कार्य हेतु रूचि नहीं रखते है वरियता सूची में सम्मलित नहीं किया जावेगा।
  • ब्लॉक संधाधन व्यक्तिों की जो संविदा सेवायें लिया जाना प्रस्तावित है वे पूर्णतः अस्थाई तौर पर पर ली जा रही है। भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा स्थायीकरण या राजकीय सेवा में लिये जाने बाबत् कोई भी अधिकार या दावा न्यायालय में वाद स्वीकार नहीं किया जावेगा। मासिक संविदा आधारित सेवाओं पर चयनित व्यक्तियों से केवल एक वर्ष का अनुबंध किया जावेगा।
  • अनुबंध अवधि समाप्ति के उपरान्त पुराने अनुबंध की अवधि में वृद्धि नहीं की जावेगी। वरन् सामाजिक अंकेक्षण कार्य के इच्छुक एवं पात्रताधारी/संतोषप्रद कार्य सम्पादन के आधार पर छंटनी की जाकर आगामी 1 वर्ष के लिये नवीन अनुबंध ही किया जावेगा।
  • चयनित व्यक्ति को 100 रूपये के नॉन जुडिशियल स्टाम्प पर अनुबंध पत्र भरना होगा की वे राजकीय सेवा के लिये अपना दावा राज्य सरकार अथवा किसी भी न्यायालय में पेश नही करेगे क्योंकि ये सेवायें पूर्णतः अस्थाई एवं मासिक संविदा आधारित है।
  • कोई भी आवेदक किसी भी राजनैतिक दल अथवा किसी भी प्रतिबंधित संगठन का सदस्य नहीं होना चाहिए। चयनित व्यक्ति पूर्णतः निष्पक्षता पूर्वक गैर राजनैतिक रूप से सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादित करेंगे
  • उपरोक्त समस्त चयन प्रक्रिया में कोई भी कठिनाई आने पर उसके समाधान करने, कोई विवाद होने पर अंतिम निपटारा करने हेत् समस्त अधिकार इन सवाओं के नियुक्ति प्राधिकारी अर्थात श्रीमान प्रमुख शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग सह अध्यक्षा, कार्यकारी समिति (EC) SSAAT को प्राप्त होगे।
  • विवाद की स्थिति में सभी प्रकरणों में न्याय क्षेत्र केवल संबंधित जिला न्यायालय होगे। संलग्न :- जिलों को आवंटित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की सूची।

How To Apply Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022

आवेदन हेतु दिशा निर्देशः

1. ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की चयन प्रक्रिया संपादित करने हेतु सामाजिक विकास विशेषज्ञ एवं अन्य संसाधन व्यक्तियों के चयन विज्ञप्ति मे दिये गये प्रावधानानुसार ऑनलाइन (Online) रीति से पूर्ण पारदर्शिता के साथ अखबार एवं वेबसाईट पर विज्ञप्ति जारी कर आवेदन लिये जायेंगे।

2. सभी आवेदकों द्वारा जिला वेबसाइट जिस जिले के लिए आवेदन कर रहे हैं के लिंक पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर वांछित दस्तावेज संलग्न कर नोटिफिकेशन में दी गई ईमेल आईडी पर अपना आवेदन पत्र पीडीएफ फोर्मेट में(संलग्नकों सहित) प्रेषित करेगें।

3. आवेदक द्वारा ऑनलाइन भिजवाये जाने वाले आवेदन पत्र संलग्नकों सहित स्केन कर पीडीएफ फाइल में भेजे जो 05 एमबी से ज्यादा न हो।

4. उन्ही अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेगें जो अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरकर जिले की ई-मेल (नोटिफिकेशन में दी गई ईमेल आईडी)एड्रेस पर पीडीएफ फाइल में निर्धारित तिथि एवं समय से पूर्व भेजेगें।

5. ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online application Form) में समस्त वांछित सूचनाएं आवश्यक रूप से अंकित करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व सम्बन्धित जिला कार्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञप्ति एवं अन्य आदेशों, दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ ले

6. आवेदक द्वारा आवेदन में भरी गयी प्रविष्टियों को ही सही मानकर आगे की कार्यवाही की जायेगी। आवेदक आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरे क्योंकि एक बार आवेदन भरने के बाद उसमें रही किसी भी प्रकार की त्रुटी को संशोधित करने की अनुमति नही दी जायेगी। गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन में सुधार हेतु पत्र व्यवहार भी स्वीकार नही किया जायेगा। कोई सचना गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वंय आवेदक की होगी।

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Important Links

Rajasthan Block Resource Person Recruitment 2022 Last Date 31 October 2022
Application Form PDF Click Here
Apply Online आवेदन नोटिफिकेशन में दी गई ईमेल पर भेजें
Official Notification सभी जिलों के नोटिफिकेशन नीचे टेबल में दिए गए हैं
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

MNREGA SSAAT Rajasthan BRP Official Notification PDF Link

Rajasthan District Name Post Notification
AJMER 54 Download
ALWAR 97 Download
BANSWARA 70 Download
BARAN 39 Download
BARMER 115 Download
BHARATPUR 67 Download
BHILWARA 66 Download
BIKANER 61 Download
BUNDI 31
CHITTORGARH 50 Download
CHURU 51 Download
DAUSA 48 Download
DHOLPUR 32
DUNGARPUR 59 Download
HANUMANGARH 45 Download
JAIPUR 100 Download
JAISALMER 34 Download | How to Apply
JALORE 51 Download
JHALAWAR 42 Download
JHUNJHUNU 56 Download
JODHPUR 105 Download
KARAULI 40
KOTA 26 Download
NAGAUR 53 Download
PALI 57 Download
PRATAPGARH 39 Download
RAJSAMAND 35 Download
SAWAI MADHOPUR 38 Download
SIKAR 62 Download
SIROHI 28 Download
SRI GANGANAGAR 58 Download
TONK 39 Download
UDAIPUR 108 Download

[faq-schema id=”15271″]

Must Read These Article

  • Posts not found