Rajasthan Computer Anudeshak Recruitment 2023
राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग कंप्युटर अनुदेशक भर्ती 2023, Rajasthan Computer Anudeshak Recruitment 2023, Sanskrit Department Computer Instructor Vacancy 2023, Sanskrit Education Department Computer Teacher Bharti 2023, Rajasthan Sanskrit Computer Teacher Online Form Date 2023 राजस्थान मे शिक्षा विभाग मे 10157 पदों के लिए कंप्युटर अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है । अब कंप्युटर अनुदेशक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है । सामान्य शिक्षा विभाग के बाद अब संस्कृत शिक्षा विभाग मे कंप्युटर अनुदेशक के रिक्त पदों के लिए भर्ती आने वाली है । संस्कृत शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है ।
राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग मे बेसिक कंप्युटर अनुदेशक व वरिष्ठ कंप्युटर अनुदेशक के रिक्त पदों के लिए विभाग द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा । अभी यह तय नहीं है कि संस्कृत शिक्षा विभाग मे कंप्युटर अनुदेशक के कितने पदों के लिए भर्ती निकलेगी । लेकिन बेरोजगार युवाओ के लिए ये संकेत भी अच्छे है कि एक बार फिर से कंप्युटर अनुदेशक भर्ती के ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा । राजस्थान कंप्युटर अनुदेशक भर्ती 2023 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
Rajasthan Computer Anudeshak Recruitment 2023 Overview
Department Name | Sanskrit Education Department Rajasthan |
Name of Exam | Computer Instructor |
No. of Vacancy | – |
Apply Mode | Online |
Educational Qualification | PGDCA & Above |
Notification Release Date | Soon |
Post Category | Govt Jobs |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Computer Instructor Recruitment 2023 Latest Update
राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग मे कंप्युटर अनुदेशक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है । हालांकि बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्वीट कर इसके बारे मे जानकारी दी है । उपेन यादव ने ट्वीट मे कहा “संस्कृत शिक्षा विभाग में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए लगभग नियम (केडर)बन चुके हैं और अब केवल नियमो का कैबिनेट से अनुमोदन होना बाकी है ll और कैबिनेट से अनुमोदन होने के बाद संस्कृत शिक्षा विभाग में नई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी ll“
Rajasthan Computer Instructor Recruitment 2023 Age Limit
राजस्थान कंप्युटर टीचर भर्ती 2023 के लिए न्यूनत्तम आयु 18 वर्ष व अधिकत्तम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है । ऊपरी आयु सीमा मे नियमों के मुताबिक छूट प्रदान की गई है । एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष व सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है । वही एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2023 Education Qualification
वरिष्ठ कंप्युटर अनुदेशक के पद हेतु योग्यता
Master in Engineering (M.E.) / Master in Technology (M.Tech.) in Computer Science (C.S.) / Information Technology (IT) / Electronics & Communicataions Engineering (ECE) / Electrical Engineering (EE) / Electrical Electronics Engineering (EEE) / Electronics & Telecommunication Engineering (ETE) / Electronics & Instrumentation Engineering (EIE) Or M.Sc. in Computer Science (CS) / Information Technology (IT) Or Master in Computer Application (MCA) / ‘B’ Level / ‘C’ Level
बेसिक कंप्युटर अनुदेशक के पद हेतु योग्यता
Graduate and ‘A’ Level / PGDCA (Minimum one Year) Or Bachelor in Engineering (BE) / Bachelor in Technology (B.Tech) in Computer Science (CS) / Inforation Technology (IT) / Electronics & Communications Engineering (ECE) / Electrical Engineering (EE) / Electrical Electronics Engineering (EEE) / Electronic Instrumentation & Control (EIC) / Telecommunications & Instrumentation (TIE) Or B.Sc. in Computer Science (SC) / Information Technology (IT) Or Bachelor in Computer Application (BCA) from a University established by the law in India
Rajasthan Computer Anudeshak Recruitment Salary Pay Band 2023
वेतनमान:- राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-10 एवं बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-8 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा । अन्य शर्ते :-
(1.) सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु (Trainee) को परिवीक्षा की अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक ऐसी दरों पर संदत्त किया जायेगा जो सरकार द्वारा समय-समय पर नियत की जावे।
(2.) सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त सभी व्यक्तियों की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिये की जायेगी। इस अवधि के दौरान पद की वेतन श्रृंखला न देकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नियत पारिश्रमिक (Fixed Remuneration) देय होगा एवं इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ते यथा मकान किराया भत्ता, मंहगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता, विशेष वेतन आदि देय नहीं होगें। परिवीक्षा अवधि में अन्य सुविधाएं एवं अवकाश आदि राजस्थान सेवा नियमों में निहित संशोधित प्रावधानों के अनुसार देय होगा। परिवीक्षा अवधि की समाप्ति पर पद की वेतन श्रृंखला का न्यूनतम एवं अन्य भत्ते नियमानुसार देय होगें व स्थाईकरण का पात्र होगा।
Rajasthan Computer Anudeshak Online Application Fees 2023
- सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
- समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
- सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा
Rajasthan Computer Instructor Exam Pattern & Syllabus 2023
Paper | Subject | Question | Marks |
Paper 1 | General Ability, Art & Culture, History, Geography, General Science and current affairs of Rajasthan | 100 | 100 |
Paper 2 | Pedagogy, Mental Ability, Computer Related Questions | 100 | 100 |
Rajasthan Sanskrit Department Computer Anudeshak Recruitment Important Links
संस्कृत विभाग कंप्युटर अनुदेशक भर्ती के लेटेस्ट अपडेट यहाँ से प्राप्त करें । | Click Here |
Telegram | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article