Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023 राजस्थान बेसिक कंप्युटर अनुदेशक जिला आवंटन की सूची जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023

राजस्थान कंप्युटर अनुदेशक जिला आवंटन 2023, Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिये बेसिक कंप्युटर अनुदेशक सीधी भर्ती – 2022 के अन्तर्गत कुल 9862 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन 08 फरवरी 2022 से 09 मार्च 2022 तक मांगे गए । बोर्ड द्वारा राजस्थान कंप्युटर अनुदेशक परीक्षा का आयोजन 18 और 19 जून 2022 को किया गया । राजस्थान बेसिक कंप्युटर अनुदेशक का फाइनल रिजल्ट 18 जनवरी 2023 को जारी किया गया ।

Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023
Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023

राजस्थान कंप्युटर अनुदेशक परीक्षा मे दस्तावेज सत्यापन हेतु न्यूनत्तम अंक प्राप्त अभ्यर्थियों का चयन किया गया । अभ्यर्थियों को कंप्युटर अनुदेशक रिजल्ट 2022 जारी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कंप्युटर अनुदेशक डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन का कार्य किया । पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद बोर्ड ने कंप्युटर अनुदेशक फाइनल रिजल्ट 2022 जारी कर शिक्षा विभाग को नियुक्ति के लिए अर्थना भेजी थी ।

Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023 Last Date

अभ्यर्थियों को राजस्थान कंप्युटर अनुदेशक भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग से जिला आवंटन की प्रक्रिया का इंतजार था । लंबे समय के इंतजार के बाद आज शिक्षा विभाग ने जिला आवंटन प्राथमिकता विकल्प का लिंक जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विकल्प का कार्य शुरू कर दिया है ।

राजस्थान कंप्युटर अनुदेशक भर्ती के लिए जिला आवंटन के ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2023 शाम 04:30 बजे से शुरू कर दिए गए । जिसकी अंतिम तिथि 25 मार्च 2023 शाम 06:00 बजे तक थी । अभ्यर्थियों द्वारा जिला आवंटन के लिए आवेदन करने के बाद से बेसिक कंप्युटर अनुदेशक जिला आवंटन लिस्ट 2023 का इंतजार था । आज उनका इंतजार खत्म हो गया । शिक्षा विभाग ने Basic Computer Instructor District Allotment List 2023 PDF जारी कर दिया है ।

Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023 Notification

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2022 में अंतिम रूप से चयनित, पात्र एवं अभिस्तावित किए गए कुल 6682 (गैर – अनुसूचित क्षेत्र के 6501 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 181 ) अभ्यर्थियों से विभाग द्वारा नियुक्ति हेतु जिला आवंटन हेतु प्राथमिकता विकल्प ऑनलाईन आमंत्रित किये जा रहे है।

अतः संलग्न सूची में अंकित 6682 (गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 6501 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 181 ) अभ्यर्थी जिला आवंटन हेतु प्राथमिकता विकल्प विभागीय लिंक पर जाकर दिनांक 15.03.2023 समय 04:30 PM से दिनांक 22.03.2023 समय 6:00 PM तक भर सकते है। उक्त समय के पश्चात् यह लिंक स्वतः ही बन्द हो जावेगा। विदित रहे कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन जिला प्राथमिकता विकल्प सबमिट नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को कोई भी जिला आवंटित किए जाने हेतु विभाग स्वतंत्र होगा ।

नोट :- यदि किसी भी अभ्यर्थी को विकल्प दर्ज करते समय अपने मोबाईल नम्बर पर OTP का सन्देश नहीं आता है या वह अपना नया मोबाईल नम्बर जुड़वाना चाहता है, तो ऐसे अभ्यर्थी निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के नाम से इस संबंध में प्रार्थना पत्र मय स्वहस्ताक्षरित आधार कार्ड की छाया प्रति विभागीय ई-मेल आई.डी. seniorteacher.secedu@gmail.com पर प्रेषित करे, ताकि मोबाईल नंबर मे संशोधन किया जा सके एवं अभ्यर्थियों द्वारा जिला प्राथमिकता विकल्प आसानी से भरा जा सके ।

How to Apply for Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है । जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है ।
  • यहाँ पर आपको नीचे की और “Staff Selection” लिंक पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको Registration & Choice Menu पर क्लिक करना है ।
  • यहाँ पर Basic Computer Instructor Choice Filling को सिलेक्ट करें ।
  • अब आपको यहाँ पर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर OK बटन पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP आएगा । OTP दर्ज करे ।
  • अब आपके सामने जिला आवंटन के लिए फॉर्म खुल जाएगा ।
  • इस फॉर्म आपकी दी हुई जानकारियों को चेक कर लेवें ।
  • अपनी प्राथमिकता के अनुसार अपने सभी (NTSP-30/TSP-8 के लिए) जिला विकल्प भरें। सभी जिला विकल्प अनिवार्य हैं।
  • अपनी जिला प्राथमिकता को सेव के लिए हां बटन दबाएं
  • अंत में अपनी प्राथमिकता को सेव के लिए सबमिट बटन दबाएं। सबमिट बटन के बाद पुष्टि के लिए एक और ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सेव करने के लिए भेजा जाएगा।
  • ओटीपी भरें और सेव करें, सफल सबमिशन के बाद एक संदेश दिखाई देगा कि योर रेंज प्रायोरिटी सेव्ड दिखाई देगा

Important Links

Basic Computer Instructor District Allotment List 2023 PDFBCI TSP List
BCI NTSP List
BCI Objection List
Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023 Apply OnlineClick Here
Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023 List NotificationClick Here
Rajasthan Computer Teacher District Allotment 2023 InstructionsClick Here
TelegramClick Here
WebsiteClick Here

Must Read These Article

  • Posts not found