Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Computer Teacher Vacancy Online Form 2022 : कप्युटर टीचर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू । ऐसे करे आवेदन ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Computer Teacher Vacancy Online Form 2022

कप्युटर टीचर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू (Rajasthan Computer Teacher Vacancy Online Form 2022) : राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी बेसिक कंप्युटर अनुदेशक व वरिष्ठ कंप्युटर अनुदेशक के 10157 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कंप्यूटर टीचर (Computer Teacher Bharti Rajasthan 2022) की यह भर्ती 10157 पदों के लिए 9862 पद बेसिक कम्पुटर अनुदेशक एवं 295 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करके 08 फरवरी 2022 से 09 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

RSMSSB Computer Teacher Bharti 2022, Rajasthan Computer Teacher Bharti, Rajasthan Computer Teacher Recruitment, Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2022,
Rajasthan Computer Teacher Vacancy Online Form 2022

Rajasthan Computer Instructor Recruitment 2022 Age Limit

राजस्थान कंप्युटर टीचर भर्ती 2022 के लिए न्यूनत्तम आयु 18 वर्ष व अधिकत्तम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है । ऊपरी आयु सीमा मे नियमों के मुताबिक छूट प्रदान की गई है । एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष व सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है । वही एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

RSMSSB Computer Teacher 3rd Grade Education Qualification

वरिष्ठ कंप्युटर अनुदेशक के पद हेतु योग्यता :- 

Master in Engineering (M.E.) / Master in Technology (M.Tech.) in Computer Science (C.S.) / Information Technology (IT) / Electronics & Communicataions Engineering (ECE) / Electrical Engineering (EE) / Electrical Electronics Engineering (EEE) / Electronics & Telecommunication Engineering (ETE) / Electronics & Instrumentation Engineering (EIE) Or M.Sc. in Computer Science (CS) / Information Technology (IT) Or Master in Computer Application (MCA) / ‘B’ Level / ‘C’ Level

बेसिक कंप्युटर अनुदेशक के पद हेतु योग्यता :- 

Graduate and ‘A’ Level / PGDCA (Minimum one Year) Or Bachelor in Engineering (BE) / Bachelor in Technology (B.Tech) in Computer Science (CS) / Inforation Technology (IT) / Electronics & Communications Engineering (ECE) / Electrical Engineering (EE) / Electrical Electronics Engineering (EEE) / Electronic Instrumentation & Control (EIC) / Telecommunications & Instrumentation (TIE) Or B.Sc. in Computer Science (SC) / Information Technology (IT) Or Bachelor in Computer Application (BCA) from a University established by the law in India

How to Apply Rajasthan Computer Teacher Vacancy Online Form 2022

  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व अपना SSO ID बना ले एवं SSO ID एवं Password याद रखें।
  • आवेदक सबसे पहले बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर Click करेगा।
  • संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply Online पर Click करने पर Login Page खुलेगा जिसमे अभ्यर्थी के SSO ID एवं password से Login कर अभ्यर्थी का आवेदन भरेगा।
  • जो अभ्यर्थी पहले से पंजीकृत नहीं है पहले www.sso.rajasthan.gov.in पर पंजीयन करेंगे।
  • पंजीयन के नीचे How to Create SSO ID के लिंक पर क्लिक करे ।
  • अभ्यर्थी अपने SSO ID एवं password से Login करेगे।
  • इसके पश्चात् Dashboard पर Ongoing Recuirtment पर संबंधित परीक्षा के Apply now link पर Click कर अपना आवेदन भरेगे।
  • आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद Next पर Click करने पर Application preview Page खुलेगा।
  • अभ्यर्थी स्वयं अपने द्वारा भरे गये आवेदन की पुनः गहनता से जांच कर ले तथा यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी Update पर Click करके अपने आवेदन में संशोधन कर त्रुटियों को सही कर सकता है।
  • त्रुटियो को सुधारने के बाद आवेदक पुनः अपने आवेदन का Preview देख कर यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां पूर्ण रूप से सही है।
  • अभ्यर्थी सही-सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करें आवेदक अपना आवेदन Submit करने के बाद OK पर Click करेगे।
  • इसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा OK पर Click करने के बाद Pay Fees का Page खुलेगा।
  • अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैकिंग / ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकता है।
  • आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें

Rajasthan Computer Teacher Online Form Helpline

आवेदन Submit करने एवं फीस जमा कराने के बाद भी यदि आवेदन पर Transaction Failed आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जावेगा। ऐसी स्थिति में ई-मित्र हेल्पलाईन नम्बर 0141-2221424 2221425 पर सम्पर्क करें ऑनलाईन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541 पर सम्पर्क करें आवेदन की रसीद अभ्यर्थी को ई-मेल / एसएमएस के माध्यम से 1 प्राप्त होगी। हाथ से भरे आवेदन पत्र किसी भी रूप से चयन बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन और अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश फोटो अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश :

  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
  • आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम छः माह पुराना) अपलोड़ करनी चाहिए।
  • मोबाईल व अन्य स्वयं रचित फोटो का उपयोग नही करें।
  • फोटो की पृष्ठभूमि ( Background) सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए।
  • आवेदक का चेहरा कम से कम 50 प्रतिशत जगह घेरना चाहिए।
  • फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े, छाया, बालों द्वारा ढ़का हुआ नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का सिर, आंख, नाक और ठोड़ी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए।
  • यदि आप चश्मा पहनते हैं, तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते हैं लेकिन चश्मे पर चमक (Flash) नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की फोटो में काला या धूप का चश्मा नहीं होना चाहिए।
  • फोटो जेपीईजी (JPEG) प्रारूप में होना चाहिए एवं इसकी साईज 3.5 cm x 4.5cm होनी चाहिए।
  • फोटो जेपीईजी (JPEG) के पिक्सेल न्यूनतम 240×320 एवं अधिकतम 480 x 640 (0.3 मेगापिक्सल) होना चाहिए।
  • फाईल का आकार 50 के.बी. से 100 के.बी. तक होना चाहिए।
  • स्कैन की गई फोटो का आकार 100 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • परीक्षा के समय प्रवेश पत्र / उपस्थिति पत्र पर लगी फोटो आवेदक से मेल खानी चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य ठहराया जा सकता है।

हस्ताक्षर अपलोड़ करने के लिए दिशा-निर्देश :

  • आवेदक एक सफेद कागज (A4 size) पर 7 सेमी चौडाई एवं सेमी ऊँचाई के एक आयताकार बॉक्स के भीतर काले या गहरे नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर करें।
  • हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा किया जाना चाहिए अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा।
  • आयताकार बॉक्स में हस्ताक्षर करने के बाद इमेज को स्केन करवाकर आयताकार बॉक्स तक क्रॉप करने के पश्चात् अपलोड करें।
  • परीक्षा के समय प्रवेश पत्र / उपस्थिति पत्र पर किये गयेआवेदक के हस्ताक्षर अपलोड़ हस्ताक्षर से मेल खाने चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य ठहराया जा सकता है।
  • केवल जेपीईजी (JPEG) प्रारूप को स्वीकार किया जाएगा।
  • जेपीईजी (JPEG) के लिए न्यूनतम पिक्सेल 280 x 80 से अधिकतम पिक्सेल 560 x 160 होना चाहिए।
  • फाईल का आकार 20 के.बी. से 50 के.बी. तक होना चाहिए। h. हस्ताक्षर का आकार 50 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • मोबाईल फोन का उपयोग कर लिया गया हस्ताक्षर का फोटोग्राफ स्वीकार नहीं किया जायेगा।
Apply Online Click Here
Notification Click Here
SSO ID Registration Click Here
Forget SSO ID and Password Click Here
Syllabus Click Here
Exam Date Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

  • Posts not found