Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan English Medium Teacher Vacancy 2023 महात्मा गांधी स्कूलों में 9712 शिक्षकों की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan English Medium Teacher Vacancy 2023

महात्मा गांधी स्कूल टीचर भर्ती 2023, Rajasthan English Medium Teacher Vacancy 2023, Rajasthan Mahatma Gandhi English Medium School Level 1 Teacher Recruitment 2023, Rajasthan Mahatma Gandhi English Medium School Level 2 Recruitment 2023 राजस्थान के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है कि राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में शिक्षकों के 9712 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इन शिक्षकों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम और अन्य अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए संविदा के आधार भर्ती किया जाएगा।

Rajasthan English Medium Teacher Vacancy 2023
Rajasthan English Medium Teacher Vacancy 2023

राजस्थान इंग्लिश मीडियम टीचर रिक्वायरमेंट 2023 में इस अनुबंध के आधार पर होने वाली भर्ती में ₹16900 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसमें 9 वर्ष पूर्ण होने पर सहायक शिक्षक ग्रेड प्रथम के रूप में इनका पदनाम एवं ₹29600 वेतन दिया जाएगा। राजस्थान से संबंधित पूरी जानकारी अंग्रेजी माध्यम शिक्षक भर्ती 2023 जैसे आवेदन लिंक, अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए लिंक, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि इस पोस्ट में दी गई है। राजस्थान अंग्रेजी माध्यम शिक्षक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2023 से 10 अप्रैल 2023 तक किया जा सकता है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Mahatma Gandhi English Medium School 3rd Grade Teacher Online Form Last Date 2023

राजस्थान महात्मा गांधी इंग्लिश मीडीअम थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2023 से 10 अप्रैल 2023 तक भरे जाएंगे । इच्छुक आवेदक उक्त निर्धारित अवधि में http://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर SSO ID के माध्यम से लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय के विषयवार ) अलग-अलग ऑनलाईन आवेदन करेंगे।

english medium school form reopen
english medium school form reopen

Rajasthan English Medium Teacher Vacancy 2023 Post Details

अंग्रेजी माध्यम के संविदा कैडर के 9712 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती पूर्ण रूप से संविदा के आधार पर एवं फिक्स मानदेय के आधार पर होगी। अंग्रेजी माध्यम शिक्षक संविदा भर्ती 2023 में सहायक लेवल प्रथम अध्यापक के पद 7140 और सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय के पद अंग्रेजी के 1286 और गणित के भी 1286 रखे गए हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा के आधार पर शिक्षक भर्ती के लिए पदों की संख्या इस प्रकार रखी गई है।

Post NameNo. of Post
सहायक अध्यापक 1st लेवल7140
सहायक अध्यापक 2nd लेवल Math1286
सहायक अध्यापक 2nd लेवल English1286
Total9712

Rajasthan English Medium Teacher Vacancy 2023 Salary

पदनामवेतन
सहायक अध्यापक लेवल 116900
सहायक अध्यापक लेवल 2 गणित16900
सहायक अध्यापक लेवल 2 अंग्रेजी16900

Rajasthan English Medium Teacher Vacancy 2023 Education Qualification

राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम, 2021 की अनुसूची-1 में ” अध्यापक विंग ” एवं पंचायती राज नियम 1996 में सम्मिलित पद, जो महात्मा गांधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा – 01 से 10 तक के संचालन हेतु संवर्गित हैं, के लिए शैक्षिक व प्रशैक्षणिक योग्यताएं निम्नानुसार होगा:

English Medium School Level 2 Teacher Recruitment 2023 Education Qualification (Math / English Subject)

  • न्यूनतम 50% अंको सहित गणित / अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक
  • Bachelor of Edcuation (B.Ed.)/ Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.)
  • न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैधता अवधि समाप्त नहीं की गई हो

Mahatma Gandhi English Medium Teacher Level 1 Recruitment 2023 Education Qualification

  • 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण
  • Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.)
  • न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल- प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैधता अवधि समाप्त नहीं की गई हो ।

Rajasthan MG School Teacher Recruitment 2023 Age Limit 

राजस्थान महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम टीचर भर्ती 2023 मे आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनत्तम आयु 21 वर्ष व अधिकट्टम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए । ऊपरी आयु सीमा मे आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी । राजस्थान सिविल सेवा पदों पर संविदा पर रखा जाना, नियम – 2022 के नियम-6 के अनुसार आयु की दृष्टि से सहायक अध्यापक, लेवल- प्रथम व सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय के पद पर आवेदन एवं नियुक्ति हेतु वही अभ्यर्थी पात्र होगा जिसकी आयु दिनांकः 01.01.2024 को 21 वर्ष से अन्यून हो तथा 40 वर्ष की आयु पूर्ण किया हुआ नहीं होना चाहिये । परन्तु जो व्यक्ति दिनांक: 31.12.2020 को आयु सीमा में था उसे दिनांकः 31.12.2024 तक आयु सीमा में माना जायेगा ।

Read Also: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे Google Pay ऐप से रोजाना 500 से 2000 रुपये कमाने के आसान तरीके

Application Fees

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 100 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 70 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 60 रुपए
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 60 रुपए देय होगा

Rajasthan MG English Medium School Teacher Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम टीचर भर्ती 2023 मे पात्र पाए गए आशार्थियों की वरीयता का निर्धारण उक्त पद की न्यूनतम वांछित शैक्षणिक योग्यता का 75% एवं न्यूनतम वांछित प्रशैक्षणिक योग्यता का 25% जोड़कर प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर जिला स्तर पर की जाएगी। समान प्राप्तांक के एक से अधिक आशार्थी होने पर अधिक आयु के आशार्थी को वरीयता में ऊपर रखा जाएगा तथा न्यून आयु के आशार्थी को वरीयता क्रम में नीचे रखा जाएगा। आयु भी समान होने पर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में जिसके अंक अधिक है, उसे वरीयता में ऊपर रखा जाएगा, जबकि न्यून अंक वाले आशार्थी को वरीयता सूची में उससे नीचे रखा जाएगा।

How to Apply Rajasthan English Medium School Teacher Online Form 2023

इच्छुक आवेदक उक्त निर्धारित अवधि में http://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर SSO ID के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करेंगे। विस्तृत विज्ञप्ति तथा जिलेवार पदों का विवरण विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर उपलब्ध रहेगी। इच्छुक आवेदक को उसकी योग्यता एवं पात्रता के अनुसार संबंधित पद हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। एक से अधिक पद की योग्यता एवं पात्रता होने पर प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन पत्र भरना होगा, ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Rajasthan English Medium Teacher Vacancy 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
NotificationRevised Notification
Short Notification
Detailed Notification
Official Notification
TelegramClick Here
WebsiteClick Here

Must Read These Article

  • Posts not found