Rajasthan Forest Guard Exam Cancel 2022
वनरक्षक परीक्षा का पेपर हुआ निरस्त, Rajasthan Forest Guard Exam Cancel 2022 Rajasthan Forest Guard Exam Cancel Notice Download, Rajasthan Forest Guard Paper Cancel 12 November 2022 2nd Shift Exam Question Paper, Rajasthan Forest Guard Paper Cancel News Latest Update, Rajasthan Forest Guard Exam Cancel today Latest News Update राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड का पेपर कैंसिल दोबारा होगी परीक्षा। राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड 12 नवंबर की द्वितीय पारी का पेपर रद्द कर दिया गया है । इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से 13 नवंबर को नोटिस जारी करके सूचना दी गई है। राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 की द्वितीय पारी की परीक्षा दिनांक 12 नवंबर 2022 को आयोजित करवाई गई थी ।
इस परीक्षा का समय दोपहर 2:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक था परीक्षा समाप्त होने के बाद में पुलिस प्रशासन के द्वारा राजसमंद पेपर लीक होने की सूचना प्राप्त हुई है । इस पारी की परीक्षा के पेपर के संबंध में जिला पुलिस राजसमंद द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है राजस्थान वनरक्षक द्वितीय पारी का पेपर रद्द कर दिया गया है रद्द किए हुए पेपर के बारे में संपूर्ण जानकारी और नोटिस नीचे दिया गया है। Rajasthan Forest Guard Exam Cancel 2022, RSMSSB Forest Guard Paper Cancel Exam Date 2022, Forest Guard 12 November 2022 Paper Cancel Out News
Rajasthan Forest Guard Exam Cancel 2022 Press Note
वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 की दूसरी पारी की परीक्षा दिनांक 12 नवंबर 2022 को 2.30 pm से 4.30 pm तक आयोजित की गई थी। इस द्वितीय पारी की परीक्षा के पेपर के सम्बंध में जिला पुलिस राजसमंद द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला पुलिस राजसमंद द्वारा दर्ज मुकदमें एवं एस. ओ. जी द्वारा प्राप्त प्राथमिक सूचनाओं के आधार पर पेपर लीक होने की संभावना होने से बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने हेतु दिनांक 12 नवम्बर 2022 को वनरक्षक सीधी भर्ती की द्वितीय पारी की परीक्षा को निरस्त किया जाता है। इस पारी में शामिल अभ्यर्थियो की शीघ्र ही दुबारा परीक्षा आयोजित की जावेगी ।
RSMSSB Forest Guard Exam Paper Cancel Latest News
राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा चार पारियों में आयोजित करवाई गई थी सबसे पहले 12 नवंबर को राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई जिसमें प्रथम पारी का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक वहीं द्वितीय पारी का समय 2:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक रहा इसके साथ ही 13 नवंबर को भी दो पारियों में परीक्षा आयोजित करवाई गई यहां पर हम आपको बता दें कि राजस्थान वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 की द्वितीय पारी की परीक्षा रद्द कर दी गई है दुसरी पारी का समय 2:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक रहा।
राजसमंद SP सुधीर चौधरी ने रविवार को बताया कि पुलिस को एसओजी से इनपुट मिला था कि परीक्षा से पहले अभ्यर्थी दीपक शर्मा के पास आंसर शीट है। 12 नवबंर की दूसरी पारी के पेपर से एक घंटे पहले ही दोपहर 1.30 बजे दीपक शर्मा को आंसर शीट मिल चुकी थी। दीपक के वॉट्सऐप की जांच की तो उसमें 62 आंसर विकल्पों के साथ मिले। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड कैन्सल पेपर की परीक्षा कब होगी ?
कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से सिर्फ 12 नवंबर दूसरी पारी का पेपर रद्द किया गया है। राजस्थान में एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर को वनरक्षक परीक्षा हुई थी। 12 नवंबर को दूसरी पारी के पेपर की आंसर शीट एग्जाम से पहले ही वॉट्सऐप पर आ गई थी। पुलिस ने पेपर लीक में सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया और 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि 5 लाख रुपए में पेपर खरीदा गया और 6-6 लाख रुपए में बेच दिया। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने रविवार शाम कहा कि शनिवार को हुए दूसरी पारी के पेपर को रद्द कर दिया। जिन अभ्यर्थियों ने दूसरी पारी का पेपर दिया था, उनके लिए जनवरी में फिर से वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
62 आंसर एग्जाम से पहले ही मिल गए
इस आंसर शीट को पेपर से मिलाया गया तो यह सही पाई गई थी। दीपक ने पुलिस को बताया कि उसे 9461*** सीरीज के वॉट्सऐप नंबर से यह आंसर-शीट मिली थी। वॉट्सऐप वाइस कॉल पर 12 नवंबर को हुई परीक्षा के दूसरी पारी के प्रश्न पत्र के उत्तर के लिए उसने 5 लाख रुपए में डील की थी। डील के तहत आंसर शीट वॉट्सऐप पर परीक्षा से करीब 1 घंटे पहले उपलब्ध कराने की बात हुई थी। पुलिस ने पूछा कि किस सोर्स से पेपर मिला तो जयपुर के पवन सैनी का नाम सामने आया। पुलिस ने पवन को भी डिटेन कर लिया। पूछताछ में दीपक ने बताया कि यह हल पेपर उसने उसके परिचितों करौली के सपोटरा निवासी जितेंद्र कुमार सैनी और दौसा में लालसोट के हेतराम मीणा को 6-6 लाख रुपए में बेच दिया।
दीपक ने इन दोनों को वॉट्सऐप पर पेपर भेज दिया था। पुलिस ने माना कि दीपक, पवन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेतराम व अन्य ने संगठित होकर पेपर लीक किया। फिलहाल पुलिस ने दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी 9 अन्य को पेपर लीक का संदिग्ध मानते हुए डिटेन किया है। पूछताछ में दीपक ने बताया कि यह हल पेपर उसने उसके परिचितों करौली के सपोटरा निवासी जितेंद्र कुमार सैनी और दौसा में लालसोट के हेतराम मीणा को 6-6 लाख रुपए में बेच दिया। दीपक ने इन दोनों को वॉट्सऐप पर पेपर भेज दिया था। पुलिस ने माना कि दीपक, पवन सैनी, जितेंद्र सैनी, हेतराम व अन्य ने संगठित होकर पेपर लीक किया। फिलहाल पुलिस ने दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी 9 अन्य को पेपर लीक का संदिग्ध मानते हुए डिटेन किया है।
Rajasthan Forest Guard Exam Cancel 2022
Rajasthan Forest Guard Exam Date | Click Here |
Forest Guard Exam Cancel 2022 Notification | Click Here |
Rajsamand Police Paper Out Press Note | Click Here |
Forest Guard Answer Key 2022 | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |