राजस्थान मे कंटेन्ट राइटर और ऑफिस असिस्टेंट के 548 पदो पर Rajasthan IDEED Recruitment 2023 भर्ती निकली है । Rajasthan IDEED Content Writer Vacancy 2023, Rajasthan IDEED Office Assistant Recruitment 2023, डिजिटल शिक्षा एवं रोजगार विकास संस्थान ने कंटेन्ट राइटर और ऑफिस असिस्टेंट के 548 पदों पर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से माँगी गयी है | इच्छुक एवं योग्य आवेदन इन पदों पर आवेदन 19 जुलाई 2023 से लेकर 28 अगस्त 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |
राजस्थान IDEED भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है । इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन कर देवे । राजस्थान कंटेन्ट राइटर और ऑफिस असिस्टेंट भर्ती के पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है |
Educational Qualification For Rajasthan IDEED Vacancy 2023
Post Name
Educational Qualification
Content Writer
Candidates must have completed 10+2 (Class 12) from a recognized Board or University in any discipline.Candidates must also possess a Diploma in any computer course from a government recognized institution.
Office Assistant
Candidates must have completed Graduation in any discipline from a recognized Board or University.Candidates must also possess a Diploma in any computer course from a government recognized institution.
Rajasthan IDEED Recruitment 2023 Selection Process
Written Exam
Document Verification
Medical Exam
Rajasthan IDEED Recruitment 2023 Exam Pattern
Subject
Questions
Marks
General Studies and Reasoning
60
120
Arithmetical and Numerical Ability
20
40
Test of English Language and Comprehension
20
40
Total
100
200
How to Apply Rajasthan IDEED Online Form 2023
सबसे पहले अभ्यर्थी को Rajasthan IDEED Official Website पर जाना है ।
इसके बाद में आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर यहां Rajasthan IDEED Recruitment 2023 लिंक को देखना है ।
आवेदन करने के लिए Apply Online के सामने लिंक पर क्लिक करें ।
पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार सही-सही भरनी है ।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अपनी फोटो सिग्नेचर और अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करेंगे ।
अंतिम में अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे जो भविष्य में काम आ सकता है ।