Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan ITI Admission Form 2023 राजस्थान आई.टी.आई. कॉलेजों मे एडमिशन के ऑनलाइन फॉर्म शुरू । ऐसे करें आवेदन ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan ITI Admission Form 2023

राजस्थान आईटीआई एडमिशन 2023, Rajasthan ITI Admission Form 2023, Rajasthan ITI Admission Notification 2023, Rajasthan ITI Admission Online Form 2023, राजस्थान मे आई.टी.आई. करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आईटीआई कॉलेजों मे प्रवेश हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । आईटीआई कॉलेजों मे एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है । राजकीय/प्राइवेट औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र sso.rajasthan.gov.in अथवा E-mitra Kiosk के माध्यम से ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।

Rajasthan ITI Admission Form 2023
Rajasthan ITI Admission Form 2023

राज्य के समस्त प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (N.C.V.T)तथा राज्य के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (N.C.V.T) में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद और राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद(S.C.V.T) के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए राज्य स्तर पर केंद्रित ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है I जो भी उम्मीदवार प्रवेश लेना चाहता है, वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है I ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक कर ले । यहाँ पर आपको प्रवेश के लिए आयु सीमा, आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता आदि जानकारी प्रदान की जा रही है ।

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Last Date

राजस्थान आईटीआई कॉलेजों मे एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई 2023 से शुरू हो गए है । ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 निर्धारत की गई है । राजस्थान के मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. मे प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित अवधि मे एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि15 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि10 जुलाई 2022

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Eligibility Criteria

जो भी छात्र प्राइवेट व राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं, उसका किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से आठवीं और दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है l शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए Official Notification भी पढ़ सकते हैं l

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Application Fee

ऑनलाईन आवेदन, से ई-मित्र पर व्यक्तिशः अथवा पोर्टल के द्वारा निर्धारित प्रवेश आवेदन शुल्क रुपये 100/-, सामान्य अभ्यार्थी के लिए तथा रुपये 75/- अनुसुचित जाति, अनुसचित जनजाति अभ्यर्थी के लिए शुल्क जमा करवा कर अभ्यर्थी द्वारा स्वयं या E-mitra Kiosk द्वारा किया जा सकता है।

सामान्य अभ्यर्थी100
एससी / एसटी75

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Age Limit

जो भी अभ्यर्थी प्रवेश लेना चाहता है, उनकी आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए l 14 वर्ष या 14 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थी Admission के लिए आवेदन कर सकते हैं l

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Required Documents

  • पासपोर्ट साईज फोटो एवं सादा कागज पर सामान्य हस्ताक्षर।
  • आठवीं/दसवीं की अंकतालिका।
  • मूल निवास सम्बन्धित दस्तावेज (यदि आठवीं/दसवीं राजस्थान के बाहर से की गई हो)
  • आरक्षण श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाणपत्र।
  • आधार कार्ड की प्रति|

How to Apply for Rajasthan ITI Admission Form 2023

जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वह पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं l ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ कर आवेदन करें l

प्रथम चरणः पंजीयन प्रक्रिया (Rajasthan ITI Admission Online Registration Process):-

  • आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को अपना पंजीयन करवाना आवश्यक हैं अतः यह प्रक्रिया अत्यन्तमहत्वपूर्ण है। आवेदक द्वारा दी गई सूचना सम्पूर्ण प्रवेश के दौरान काम में ली जाएगी, अतः यह चरण सावधानी से पूर्णकरे।
  • आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, 8वीं/10वीं परीक्षा की अंक तालिका के आधार पर ही भरें।
  • अपना वही यूनीक मोबाईल नम्बर लिखें जिस पर आप प्रवेश सम्बन्धित सूचनाओं का आदान प्रदान चाहते है। चुकी प्रवेश से सम्बंधित सूचनाओ का SMS इसी मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा|
  • आवेदक जिस व्यवसाय में प्रवेश लेना चाहता है उन व्यवसायो की न्यूनतम योग्यता का अवलोकन करने के पश्चात जिन व्यवसायों में प्रवेश लेना चाहते है उनकी योग्यता का चयन करे यथा आठवीं/दसवीं के अनुसार|
  • रजिस्ट्रेशन के उपरांत यही सुचना काम में ली जाएगी तथा बाद में परिवर्तन संभव नहीं होगा अतः यह चरण सावधानी से पूर्णकरे।

Qualification Details (शैक्षणिक योग्यता)

  • 8th/10th qualified – स्वयं की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 8 वी अथवा 10 वी के अंक भरने के लिए सिलेक्ट करे तथा fill marks बटन पे क्लिक करे इसके नीचे अंक भरने का बॉक्स मिलेगा।
  • मार्क शीट के अनुसार रोल नंबर तथा बाकी अंकों का विवरण भरे।

Personal Details (व्यक्तिगत विवरण)

  • Applicant’s name – पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है।
  • Father\’s name -पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है। दसवीं की अंकतालिका के अनुसार भरना है।
  • Mother\’s name – पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है। (हिन्दी में प्रविष्टियां आवेदक द्वारा Type करनी होगी। अंग्रेजी में spelling type करके space देने पर वह स्वतः ही हिन्दी में परिवर्तित हो जायेगी। नाम व उपनाम के बीच में space रखें।)
  • जन्मतिथि एवं लिंग की प्रविष्टियां पंजीयन पेज से प्राप्त होगी।
  • धर्म, राष्ट्रीयता एवं वैवाहिक स्थिति की dropdown menuद्वारा अंकित करें।
  • Category A- आरक्षण श्रेणी General/OBC/SC/ST की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।
  • B- आरक्षण श्रेणी Ex Serviceman: Ex-S(A)/ Ex-S(B)/ Ex-S(B)/ Ex-S(B)/none की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।
  • Category C- आरक्षण श्रेणी PH(Physically handicapped) की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।तथा व्यवसाय चयन के लिए विकलांग पुनर्वास केंद्र जयपुर से उपयुक्ता प्रमाण पत्र में अंकित व्यवसायों का चयन करे।
  • Category D- आरक्षण Widow/Divorcee/None की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।
  • Domicile of Rajasthan- प्राथमिकता श्रेणी हेतु राजस्थान के मूल निवासी
  • Are you Tribal Area Resident? -STआरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थी यदि TSP Areaसे हैं तो Yesअंकित करें। साथ ही जिले, तहसील एवं गांव का नाम भी भरे।
    आवेदक अपने निवास का पूर्ण पता, गांव का नाम, तहसील, जिला, राज्य एवं पिन कोड की प्रविष्टियां पूर्ण करें एवं जानकारी save करें।

Documents required (दस्तावेज)

  • Photograph -आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
  • Signature – आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
  • Category A/B/C/D/E or Domicile हेतु आवश्यक दस्तावेज *.jpg, *.gif, *.png, *.pdf फाईल फार्मेट में अधिकतम 150 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
  • Category B (Ex-Serviceman) के लिये पीपीओ, डिस्चार्ज डायरी, इत्यादि अन्य 3-4 कागज एक साथ एक फाईल में पी.डी.एफ. फार्मेट में अधिकतम 150KB तक अपलोड करें।
  • सैकण्डरी परीक्षा की अंक तालिका को अपलोड करें। यदि पूरक परीक्षा उत्तीर्ण /अंक सुधार में एक से अधिक अंक तालिकाएं हो तो सभी को अपलोड करें।

Option form (विकल्प प्रपत्र)

  • आवेदन में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण चरण है, अतः सावधानी पूर्वक भरा जावे। आवेदक सीट आवंटन के लिये अधिक से अधिक ऑप्शन भरे।
  • ऑप्शन फार्म में जिन स्थानों पर अभ्यर्थी प्रवेश लेना चाहता हैं उन स्थानों का वरीयता क्रम (Choice Order) में विवरण भरना होगा।
  • कॉलम Institute में इच्छित Institute एवं कॉलम Program में Trade का चयन करें।
  • Add more बटन का उपयोग करके एक से अधिक Choices भरें।
  • सभी Options को प्राथमिकता के अनुसार जमा लेने के बाद ही Save and lock करें। एक बार आवेदन lock करने के बाद भरी हुई प्राथमिकताओं में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।
  • आवेदक द्वारा भरी गई सभी प्रविष्टियां यहां दिखाई देगी। आवेदक इन्हें भलीभांति जांच लेवे। यदि आवेदक किसी प्रविष्टि को बदलना चाहता है तो वह संबंधित Tab में जाकर उसे बदल सकता है। Form Submit होने के पश्चात आवेदक किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं कर सकता है।
  • सभी तरह से संतुष्ट होने के बाद आवेदक को Undertaking बटन के चेकबाक्स को क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक Submit बटन पर क्लिक करे।
  • आवेदन पत्र Submit करने के पश्चात आवेदक चालान download करके e-mitra पर अथवा online फीस जमा करवा सकता है|
  • आवेदन पत्र submit and lock होने के उपरान्त आवेदक इसका प्रिन्ट ले सकता हैं तथा डाउनलोड भी कर सकेगा। अपने यूजरनेम व पासवर्ड की सहायता से वह कभी भी अपने फार्म का प्रिव्यू देख सकेगा एवं प्रिन्ट भी कर सकेगा।
  • Online Form के प्रिंट को भलीभांति जाँच ले कोई नाम, पिता का नाम, लिंग, अंको में संशोधन हो तो निर्धारित तिथि को संशोधन करवा सकते है।
  • आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रवेश कार्यालय को नहीं भेजी जानी है।
  • आवेदक एक प्रिन्ट आउट निकाल कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।
  • Seat आवंटन के पश्चात् सम्बंदित संस्थान में reporting के समय फॉर्म का प्रिंट आउट प्रस्तुत करे।

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Links

Merit ListClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
ITI Admission Date ScheduleClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article

  • Posts not found