Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Junior Accountant Bharti 2022 : जूनियर अकाउंटेंट के 1900 पदों पर भर्ती

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Junior Accountant Bharti 2022

जूनियर अकाउंटेंट के 1900 पदों पर भर्ती (Rajasthan Junior Accountant Bharti 2022) :  राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार (टीआरए) पदों के लिए नई भर्ती निकलने जा रही है। करीब 1900 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो सकती है। राज्य सरकार ने इस परीक्षा का दायित्व अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दे दिया है। बोर्ड के भर्ती कैलेंडर में यह परीक्षा सितंबर में प्रस्तावित है। नोटिफिकेशन अप्रैल माह में जारी किया जा सकता है।

नोटिफिकेशन से पहले ही सवाल उठने लगा है कि सरकार केवल कॉमर्स के छात्रों को ही मौका देगी या फिर अन्य विषयों के यूजी छात्रों को भी। अभ्यर्थियों का कहना है कि गैर वाणिज्य वर्ग का लेखांकन कार्य से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। इसलिए इस भर्ती में केवल कॉमर्स के छात्रों को ही शामिल होने की अनुमति मिलनी चाहिए। किस-किस वर्ग के डिग्रीधारकों को मौका मिलेगा यह बोर्ड को जल्द साफ कर देना चाहिए ताकि समय पर परीक्षा के लिए तैयारी की जा सके।

Rajasthan Junior Accountant Bharti 2022, rajasthan junior accountant vacancy 2022, rajasthan jr accountant eligibility, rsmssb jr accountant notification,
Rajasthan Junior Accountant Bharti 2022

2013 में यह परीक्षा आरपीएससी द्वारा आयोजित की गई थी। भर्ती कुल 3647 ( कनिष्ठ लेखाकार 3491+ तहसील राजस्व लेखाकार के 156 पद) पदों के लिए थी। इस भर्ती परीक्षा में गैर वाणिज्य वर्ग के अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया था।

Rajasthan Junior Accountant Bharti 2022 Age Limit

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक रखी जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Rajasthan Junior Accountant Bharti Application Fees

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता

Junior Accountant Bharti Education Qualification

A candidate for direct recruitment must hold a degree in Arts, Science or Commerce of University established by Law in India or a Foreign University declared by the Government in consultation with the Commission to be equivalent with a degree of a University established by Law in India.

Explanation :- For the purpose of the Schedule a degree in Arts or Science does not include a Degree in Agriculture, Medicine, Engineering and Technology.

Tehsil Revenue Accountant Education Qualification

A candidate for direct recruitment must hold a degree in Arts, Science, Commerce or Agriculture of a University established by Law in India or of a Foreign University declared by the Government in consultation with the Commission to be equivalent of a degree of a University established by Law in India.

Note :- For the purpose of this rule a degree in Arts or Science does not include a Degree in Medicine, Engineering and Technology.

And (for both posts)

“O” or Higher Level Certificate Course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India.

Computer Operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and Computer Software (DPCS) certificate organized under National/State Council of Vocational Training Scheme.

Diploma in Computer Science/Computer Applications of a University established by Law in India or of an institution recognized by the Government.

Diploma in Computer Science & Engineering from a polytechnic institution recognized by the Government.

Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RS-CIT) conducted by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited.

3-Working Knowledge of Hindi written in Devnagri Script and Knowledge of Rajasthani culture. (for both posts)

Rajasthan Junior Accountant Bharti 2022

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती चयन प्रक्रिया

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2022 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

How to Apply Rajasthan Junior Accountant Bharti 2022

  • राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2022 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात में आपको रिक्वायरमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है या अपने एसएसओ आईडी को ओपन करना है
  • इसके पश्चात में आपको जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2022 पर क्लिक करना है।
  • अब आपका आवेदन पूर्व में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद मैं आपको फीस का भुगतान करना है और एक प्रिंट आउट निकाल लेना है।

Rajasthan Junior Accountant Bharti 2022 important Links

Notification Click Here
Exam Date Notification Click Here
Apply Online Coming Soon
Official Notification Coming Soon
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Home Click Here