Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Police Constable Bharti 2022 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Police Constable Bharti 2022

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 (Rajasthan Police Constable Bharti 2022) : Rajasthan Police Constable Recruitment, Rajasthan Police Vacancy 2022: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल सामान्य / चालक / बैण्ड के जिला / यूनिटवार विज्ञापित 4588 पदों के नियमानुसार 2 प्रतिशत पद उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र (online application form) आमंत्रित किए जाते हैं। यह आवेदन पत्र Online राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क एवं जनसुविधा केन्द्र CSC (Common Service Centre) एवं विभाग की वैबसाईट पर विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के पश्चात दिनांक 03.02.2022 से 28.02.2022 तक भरे जा सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Bharti 2022, Rajasthan Police Constable Recruitment, Rajasthan Police Vacancy 2022, Rajasthan Police Sport Quota Bharti 2022,
Rajasthan Police Constable Bharti 2022

उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थी ही पात्र माने जावेंगे। उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में चयनित अभ्यर्थियों को केवल कॉन्स्टेबल सामान्य पदों की रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति दी जाएगी। भर्ती हेतु योग्यता / पात्रता भर्ती प्रक्रिया, इत्यादि का विस्तृत विवरण पुलिस मुख्यालय के स्थाई आदेश संख्या-35/2021 एवं 02 / 2022 में वर्णित है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें।

Raj Police Constable Bharti 2022 Important Dates

Rajasthan Police Constable 2022: Important Dates
Start Online Registration of Application 03.02.2022
Last Dates of Submission Application 28.02.2022
Last Date of Print Out Application 28.02.2022
Last Date of Fee 28.02.2022
Total Post 4588
Exam Date Update Soon

Rajasthan Police Constable Vacancy 2022 : Fees Details

(क) सामान्य / राजस्थान के क्रीमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग और एमबीसी वर्ग के आवेदकों हेतु रुपये 500/ रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

(ख) आर्थिक पिछड़ा वर्ग / राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सहरिया तथा सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है आवेदक हेतु (केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी हेतु ) रुपये 400/

Rajasthan Police Constable 2022 Bharti : Education Qualification

Dist. Police Unit / IB Unit Senior Secondary / 12th Class of Recognised Board
RAC / MBC Unit 10th Class
Police Telephone Operator Higher Secondary / 10+2 with Physics and Math

Rajasthan Police Constable Exam 2022 Age Limit : 01 January 2023

General / EWS Male – 23 Year | Female – 28 Year
OBC / ST / SC / MBC / SAHARIYA Male – 28 Year | Female – 33 Year
Ex-Serviceman Male / Female 42 Year

Rajasthan Police Bharti 2022 : PST

Criteria General Region Sahariya Region
Male Female Male Female
Height 168 CM 152 CM 160 CM 145 CM
Chest ( Only Male Candidates ) Normal – 81 CM Inflate – 86 CM ( Chest swelling at least 5 cm ) Not Applicable Normal – 74 CM Inflate – 79 CM ( Chest swelling at least 5 cm ) Not Applicable
Weight (Only Female Candidates ) Not Applicable 47.5 KG Not Applicable 43 KG

आवश्यक खेल प्रमाण पत्र

अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में से विभाग की आवश्यकतानुसार उपरोक्त खेलों के खिलाडियों के नीचे अंकित खेल संस्थाओं द्वारा जारी खेल प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे:

  1. इन्टरनेशनल ओलम्पिक कमेटी (IOC)
  2. ओलम्पिक काउन्सिल ऑफ एशिया (OCA)
  3. इन्टरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (IOCसे सम्बद्ध)
  4. कॉमनवेल्थ गेम्स फैडरेशन (CGF)
  5. एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन (OCAसे सम्बद्ध)
  6. साउथ एशियन ओलम्पिक काउन्सिल (SAOC)
  7. इण्डियन ओलम्पिक एसोसिएशन (IOA)
  8. नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (IOAसे सम्बद्ध)
  9. एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज (AIU)
  10. इन्टरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF)
  11. एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ASSF)
  12. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (SGFI)

भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

खेल कोटा के अन्तर्गत कॉस्टेबल पद पर चयन राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम 7 (सी) के प्रावधान तथा इस कार्यालय के स्थाई आदेश संख्या – 35 / 2021 में उल्लेखित प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया के 100 अंक होगें जो 03 चरणों में आयोजित होगी खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन, शारीरिक मापतौल एवं ट्रायल खेल प्रमाण पत्र के 70 अंक तथा ट्रायल के 30 अंक होगें।

(अ) खेल प्रमाण पत्र (70 अंक) :-

  1. खेल प्रमाण पत्र विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 5 वर्ष से पूर्व के नही होने चाहिए।
  2. खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन करते समय सर्वाधिक weightage वाले केवल एक ही प्रमाण पत्र के लिए अंक प्रदान किये जाएंगे।
  3. आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र अपलोड करते समय अभ्यर्थी यह विशेष ध्यान रखें कि मूल खेल प्रमाण पत्र से ही स्कैन कर इमेज अपलोड की जाए, न कि फोटो कॉपी से।

How to Apply Rajasthan Police Constable Online Form

  • भर्ती हेतु आवेदन पत्र ऑनलाईन लिये जाएंगे।
  • इस हेतु अभ्यर्थी का SSO ID उपलब्ध होना चाहिए।
  • अगर अभ्यर्थी का SSO ID नहीं है तो वह नीचे टेबल मे दिए लिंक की सहायता से एसएसओ आईडी बनाएं ।
  • एसएसओ आईडी पर लॉगिन करने के बाद Recruitment Stack 2 पर क्लिक करे ।
  • यहाँ पर Apply Online पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद मांगी गई समस्त जानकारी भरे ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद जानकारी अच्छे से चेक करले ।
  • इसके बाद फाइनल सबमिट कर के फीस जमा करे ।
  • आपका आवेदन पूर्ण हो गया और प्रिन्ट आउट ले ले ।

यह SSO IDअभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन करते समय ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र को उपलब्ध कराना / होनाआवश्यक होगा। ऑनलाईन आवेदन फार्म के सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9352323625/ 7340557555 पर सम्पर्क किया जा सकता है। एक से अधिक खेल / इवेन्ट में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पृथक-पृथक शुल्क के साथ पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।

राज्य सरकार के अधीन संचालित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक- आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु संबंधित ई-मित्र कियोस्क को सेवा शुल्क देय होगें, जिसकी कियोस्क द्वारा रसीद जारी की जायेगी। हाथ से भरे गये आवेदन पत्र / हार्ड कॉपी के रूप में किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन शुल्क जमा कराने के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में भरे गये ई-मेल आईडी एवंमोबाईल नम्बर पर सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा हो गया है।

Rajasthan Police Constable 2022 Bharti Important Links

Apply Online Click Here
Official Notificaiton Click Here
Official Website Click Here
Home Click Here
Telegram Click Here

Rajasthan Police Constable Bharti 2022, Rajasthan Police Constable Recruitment, Rajasthan Police Vacancy 2022