Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2022
अंतिम चरण की कॉउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू । अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 । Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2022 : राजस्थान मे बीए बीएड बीएससी बीएड करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए जेएनवीयू जोधपुर द्वारा पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम की कॉउन्सलिंग का पहला व द्वितीय चरण पूरा कर लिया गया है । दोनों चरण पूरा होने के बाद राज्य के बीएड कॉलेजों मे रिक्त रही सीटों पर जेएनवीयू यूनिवर्सिटी ने अंतिम चरण के लिए कॉउन्सलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है । अभ्यर्थी अंतिम चरण के तहत् महाविद्यालय चयन हेतु नवीन रजिस्ट्रेशन, महाविद्यालय चयन, महाविद्यालय आवंटन, महाविद्यालय रिर्पोटिंग की तिथियों का प्रकाशन पी.टी.ई.टी. – 2022 की वेबसाईट www.ptetraj2022.com एवं www.ptetraj 2022.org पर किया जा चुका है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाईट से विस्तृत दिशा-निर्देश एवं अन्य सूचनाएं प्राप्त कर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी अन्य जानकारी एवं महत्वपूर्ण सूचना हेतु उपर्युक्त वर्णित वेबसाईट का निरन्तर अवलोकन करें।
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 अधिसूचना आधिकारिक वेबसाईट https://ptetraj2022.com/ पर जारी कर दी गई है । राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 Rajasthan PTET Result 2022 के बाद शुरू होगी । काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प जमा करना, सीट आवंटन, दस्तावेजों को अपलोड करना, कॉलेज में रिपोर्टिंग जैसे चरण शामिल हैं। 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में पात्रता रखने वाले सभी अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाकर ऑनलाइन काउंसलिंग में निम्न कार्यक्रमानुसार भाग ले सकते हैं । इस पेज से राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 (Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2022) के बारे में अधिक जानकारी देखें।
Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2022 Eligibility
पीटीईटी- 2022 समन्वयक प्रो. एसपी भादू ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत नए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग पंजीयन शुल्क 5 हजार रुपए 08 से 10 नवंबर 2022 तक जमा करवाकर महाविद्यालय विकल्प का चयन 08 से 11 नवंबर 2022 तक कर सकते हैं।
अभ्यर्थी जिन्होंने 5 हजार रुपए पंजीयन शुल्क व 22 हजार रुपए प्रवेश शुल्क जमा करवा दिए थे, परन्तु किसी कारणवश महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सकें। ऐसे अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत पुनः महाविद्यालय विकल्प का चयन करने का मौका 08 से 11 नवंबर 2022 तक दिया गया है।
जिन्होंने सिर्फ 5 हजार रुपए पंजीयन शुल्क जमा करवा दिए थे, लेकिन महाविद्यालय विकल्प का चयन नहीं कर सके। ऐसे को काउंसलिंग के अंतिम चरण के तहत महाविद्यालय विकल्प का चयन करने का मौका 08 से 11 नवंबर 2022 तक दिया गया। अंतिम चरण में आवंटित सूचना 13 नवंबर 2022 को दी जाएगी तथा अभ्यर्थियों को आवंटित महाविद्यालय में 14 से 17 नवंबर 2022 तक रिपोर्टिंग करनी होगी। अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वितीय चरण की समस्त तिथियों का अवलोकन पीटीईटी 2022 कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 12/2022 को अधिकृत वेबसाइट www.ptetraj2022.com व www. ptetraj2022.org पर देख सकते हैं।
PTET 4 Year Last Round Counselling 2022 Schedule
अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु उनके द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी के संकाय, श्रेणी, उप श्रेणी एवं परीक्षा प्राप्तांक आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटन होगा। अभ्यर्थी पाठ्यक्रम में अपने प्रवेश के अवसर को अधिक सुरक्षित करने की दृष्टि से महाविद्यालय चयन हेतु दिये जाने वाले विकल्प (Choices) मे अधिकतम विकल्प भरे । अभ्यर्थी सभी उपलब्ध महाविद्यालयों का विकल्प के रूप में चयन कर सकता है। महाविद्यालय विकल्प देने की कोई सीमा नहीं है। अभ्यर्थियों को महाविद्यालय चयन हेतु ऑप्शन भरने के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात् अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा ।
पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रता रखने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी पी.टी.ई. टी. – 2022 प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) शुल्क जमा करवा कर काउंसलिंग में भाग ले सकता है। चार वर्षीय बी.ए. बी.एड. / बी.एस.सी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाईन काउंसलिंग द्वारा महाविद्यालय चयन/आवंटन एवं अन्य प्रक्रियाओं का कार्यक्रम निम्न प्रकार होगा
PTET 4 Year Second Counselling 2022 Date Schedule (BA B.Ed / BSc B.Ed)
Counselling Date Schedule 2022 | Date |
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 रूपये ऑनलाइन अथवा बैंक में जमा करवाना :- | 08 November to 10 November 2022 |
प्रथम चरण के अभ्यर्थी जिन्होंने 5000 /- रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं 22000 / – प्रवेश शुल्क जमा करवा दी है परन्तु किसी कारणवश महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लिया है उन्हें पुनः महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरने का अवसर | 08 November to 11 November 2022 |
प्रथम चरण के अभ्यर्थी जिन्होंने 5000 /- रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवा दी थी परन्तु महाविद्यालय चयन विकल्प नहीं भरा उन्हें पुनः महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन भरने का अवसर | |
द्वितीय चरण हेतु महाविद्यालय का ऑनलाईन विकल्प भरना (पंजीकरण शुल्क रू 5000/- जमा करने के पश्चात् ) | |
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना :- | 13 November 2022 |
प्रवेश हेतु शेष शुल्क रुपए 22000/- सत्र (2022-23) बैंक में जमा करवाना :- | 14 November to 16 November 2022 |
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग :- | 14 November to 17 November 2022 |
PTET 4 Year BA BEd BSc BEd Last Round Counselling Fees 2022
रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल ऑनलाइन अथवा ई-मित्र एवं शेष शुल्क उपर्युक्त वर्णित तिथियों में बैंक समयावधि में आई. सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में, ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे व ई-मित्र के माध्यम जमा किया जायेगा। अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटित होने और 5000+22000-27000 /- शुल्क जमा करवाने, ऑनलाईन रिपोर्टिंग व महाविद्यालय द्वारा Verification हो जाने के बाद किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नहीं होगा।
ऑनलाईन कांऊसलिंग प्रक्रिया के प्रथम चरण में अभ्यर्थी को ई-मित्र ऑनलाईन माध्यम से काउंसलिंग आई.डी. इत्यादि का उपयोग करते हुए 5000 /- रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया मे भाग लेने से पूर्व अभ्यर्थी पीटीईटी- 2022 के अपने मूल आवेदन-पत्र में दर्शाए गये केटेगरी (GEN, SC,ST,OBC,SBC,MBC,EWS etc.) तथा सब केटेगरी ( Divorce / PH/Defence etc.) की जांच कर लें तथा अपने पास मूल दस्तावेज उपलब्ध हो, इसकी भी जांच कर लें जाति प्रमाण-पत्र वैध होना चाहिए।
PTET 4 Year Last Counselling Registration 2022
महाविद्यालयों के चयन हेतु पीटीईटी- 2022 की अधिकृत वेबसाईट पर स्थित महाविद्यालयों की सूची में नाम, पता इत्यादि स्पष्ट कर लें एवं इन महाविद्यालयों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी अच्छी तरह प्राप्त कर लें तदुपरान्त ही काउंसलिंग हेतु अधिक से अधिक कॉलेजों का चयन कर ही लॉक करना उचित रहेगा। All Rajasthan का चयन अति सावधानी से करें। कॉलेज चॉइस लॉक करने में जल्दबाजी न करें।
अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटित नहीं होने पर 200 /- रूपये कटौती करके 4800/- रिफण्ड हो जायेंगे, किन्तु महाविद्यालय आवंटित होने के उपरान्त ऑनलाईन रिपोर्टिंग नहीं करने व शेष शुल्क जमा नहीं करवाने पर अभ्यर्थी के 600/- रुपये काटकर 4400/- रिफण्ड होंगे। रिफण्ड अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही होंगे। अतः आवेदन पत्र में नाम, खाता संख्या इत्यादि पूर्ण सावधानी से भरें।
काउंसलिंग के उपरान्त अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटन की सूचना उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। तत्पश्चात् अभ्यर्थी ऑनलाईन (Student Login) द्वारा सभी वाछनीय दस्तावेज अपलोड करेंगे। उसके पश्चात् शुल्क की शेष राशि रूपये 22000 /- ऑनलाईन / ई-मित्र अथवा बैंक के माध्यम से जमा करवायेंगे। शुल्क जमा होने के पश्चात् संबंधित महाविद्यालय द्वारा मूल दस्तावेज सत्यापन (वेरिफाई करने के बाद अभ्यर्थी का प्रवेश Confirm होगा तथा अभ्यर्थी को महाविद्यालय आंवटन की सूचना प्राप्त हो जाएगी। महाविद्यालय आंवटन-पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित रख लें।
PTET 4 Year Last Counselling 2022 Documents
महाविद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन है और समस्त प्रक्रिया अभ्यर्थी द्वारा चुने गये महाविद्यालय, उपलब्ध सीटें, संकाय, विषय, अभ्यर्थी की कटेगरी तथा सब कैटेगरी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार ही होती है। एक बार काऊंसलिंग प्रारम्भ होने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं है यथा कैटेगरी, सब कैटेगरी इत्यादि
सभी अभ्यर्थी काऊंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व जांच लें कि उनके द्वारा आवेदन-पत्र में दर्शाए गये सभी तथ्य सही है और उनके पास अर्हता, कैटेगरी (GEN व EWS के लिए 50% व SC/ST/OBC/ SBC / MBC / PH / Widow / Divorce के लिए 45% ) से सम्बन्धित सम्पूर्ण दस्तावेज पूर्ण एवं सही है। इसमें किसी प्रकार की भिन्नता होने पर प्रवेश निरस्त माना जायेगा और प्रवेश शुल्क वापस नहीं होगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अभ्यर्थी की होगी। बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये समय-समय पर राज्य सरकार विश्वविद्यालय, NCTE अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आदेश लागू होंगे। अभ्यर्थी के दस्तावेजों के सत्यापन की पूर्ण जिम्मेदारी आवंटित महाविद्यालय की होगी। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा।
अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय विकल्प (चॉईस ) भरते समय आवश्यक सावधानियाँ
बी.एड. (2 वर्षीय पाठ्यक्रम) तथा इन्टीग्रेटेड बी.ए. बी.एड. / बी. एससी. बी.एड. (चार वर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश के इच्छुक समस्त अभ्यर्थी जिन्होंने ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन हेतु शुल्क 5000 /- रूपये जमा करवा दिये हैं, वे कॉलेज विकल्प (चॉईस) भरते समय निम्न सावधानियाँ रखें।
1. महाविद्यालय विकल्प (चॉईस ) को लॉक करने में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें। लॉक नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की हानि नहीं होगी। अन्तिम तिथि पर कॉलेज विकल्प (चॉईस) स्वतः ही लॉक हो जायेगी ।
2. यथा संभव वरीयता क्रमानुसार अधिक से अधिक महाविद्यालयों का चयन करें । अन्तिम तिथि के पश्चात् महाविद्यालय विकल्प (चॉईस ) में किसी भी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं है। समस्त प्रक्रिया ऑनलाईन होने के कारण दूरभाष / ई-मेल पर अनावश्यक सम्पर्क न करें ।
3. महाविद्यालय विकल्प (चॉईस ) भरने से पूर्व अभ्यर्थी स्वयं के डेटा को ऑनलाईन करेक्शन पैनल के द्वारा आवश्यक रूप से संशोधन कर लें तथा राज्य सरकार के नियमानुसार SC/ST/ MBC/OBC/ EWS/PH/Defence/Widow/Divorce इत्यादि का लाभ लेने हेतु सक्षम अधिकारी का प्रमाण-पत्र आवश्यक रूप से बनवा लें। पी.टी.ई. टी-2022 में समस्त प्रक्रिया ऑनलाईन रखी गयी है। अतः अभ्यर्थी अपने Login ID व Password को सुरक्षित रखें तथा समय-समय पर अधिकृत वेबसाईट www.ptetraj2022.com एवं www.ptetraj2022.org का अवलोकन करते रहें ।
4. राजस्थान राज्य से बाहर के अभ्यर्थी केवल सामान्य सीट पर ही प्रवेश के योग्य हैं। अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को आरक्षण श्रेणी का लाभ देय नहीं होगा।
5. पुनः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि महाविद्यालय विकल्प (चॉईस), जिला विकल्प (चॉईस), ऑल राजस्थान विकल्प (चॉईस ) का उपयोग सावधानीपूर्वक करें एवं स्वयं के प्राप्तांकों के आधार पर स्वयं आकलन करके ही महाविद्यालय विकल्प (चॉईस ) भरें ।
Rajasthan PTET 4 Year Last Counselling Registration 2022
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा । काउंसलिंग के लिए, केवल वही अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते है राजस्थान पीटीईटी 2022 परिणाम के अनुसार प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाईट https://ptetraj2022.com पर क्लिक करें और वेबसाइट पर “Student Registration for College Choice” देखें।
- अभ्यर्थी यहाँ पर अपना पाठ्यक्रम चुने जिसमे वो प्रवेश लेना चाहते है । B.A B.Ed / B.Sc B.Ed या B.Ed
- पाठ्यक्रम चुनने के बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी ।
- यहाँ पर अपनी नीचे दी गई जानकारी भरे ।
- रोल नंबर
- काउंसलिंग नंबर
- नाम
- माता का नाम
- जन्म की तारीख
- भुगतान विकल्प।
इसके बाद, उम्मीदवारों को राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 शुल्क का भुगतान करना होगा। काउंसलिंग शुल्क की राशि का भुगतान ई-मित्र, ऑनलाइन भुगतान मोड, बैंक नकद चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
इसे भी देखे : PTET 2 Year College Allotment Result 2022 पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट रिजल्ट 2022
PTET 4 Year Second Round Counselling 2022 Important Link
पीटीईटी 2022 की सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प / टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर लेवें ।
PTET 4 Year Counselling Registration 2022 | Click Here |
PTET Counselling Date Schedule Notification | Click Here |
PTET 2022 Cut Off Marks | Click Here |
PTET 2022 Result 2022 | Click Here |
PTET Counselling College List 2022 | Click Here |
ptetraj2022.com Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
[faq-schema id=”15006″]
Must Read These Article