Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Public Service Commission RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना, कार्यप्रणाली व अध्यक्ष

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Public Service Commission RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission RPSC): राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की स्थापना संविधान के भाग 14 अध्याय 2 संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत राज्य मे योग्य लोक सेवकों की भर्ती हेतु 20 अगस्त 1949 को जयपुर मे की गई । इसके प्रथम अध्यक्ष राजस्थान के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश सर एस के घोष को बनाया गया । राजस्थान लोक सेवा आयोग जयपुर को सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर अजमेर स्थानांतरित कर दिया गया ।

Rajasthan Public Service Commission, RPSC, राजस्थान लोक सेवा आयोग, RPSC Chairman Name List, Rajasthan Lok Seva Aayog in Hindi, RPSC Members Name List,
Rajasthan Public Service Commission (RPSC)

Rajasthan Public Service Commission (RPSC)

राजस्थान लोक सेवा आयोग Rajasthan Public Service Commission (RPSC) में एक अध्यक्ष एवं सात सदस्य है। यह पद संवैधानिक है एवं राज्य के महामहिम राज्यपाल की आज्ञा से इन पदों पर नियुक्ति की जाती है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को आयोग सचिवालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है। सचिव द्वारा समस्त प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यो का निष्पादन किया जाता है। सचिव की सहायता के लिये उपसचिव तथा परीक्षा नियन्त्रक होते है। इसके अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की (आयु जो भी पहले हो) तक होता है । राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग नियम व शर्ते 1963 एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग शर्ते व प्रक्रिया का मान्यकरण अध्यादेश 1975 लागू किया गया ।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) : महत्त्वपूर्ण अनुच्छेद

राज्य लोक सेवा आयोग से संबंधित प्रावधान भारतीय संविधान के भाग 14 अध्याय 2 अनुच्छेद 315 से 323 तक वर्णित है । 

संविधान के अनुच्छेद 315 के अनुसार : संघ व राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग । (1) संघ के लिए एक लोक सेवा आयोग (UPSC) व प्रत्येक राज्य के लिए एक लोक सेवा आयोग होगा । (2) दो या अधिक राज्यों के लिए दोनों राज्यों के लिए दोनों राज्यों के विधान मण्डल द्वारा संकल्प पारित कर दिया जाता है । तो संसद उन राज्यों के लिए विधि द्वारा संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग की नियुक्ति का उपबंध कर सकेगी ।

अनुच्छेद 316 : सदस्यों की नियुक्ति और पदावधि । संघ लोक सेवा आयोग व संयुक्त लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा तथा राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाएगी । संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य 6 वर्ष में 65 वर्ष की आयु तक तथा राज्य लोक सेवा आयोग व संयुक्त लोक सेवा आयोग के सदस्य 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक पद धारण करेंगे परंतु संघ लोक सेवा आयोग व संयुक्त लोक सेवा आयोग के सदस्य राष्ट्रपति को तथा राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य राज्यपाल को त्यागपत्र दे सकेंगे । यदि कोई व्यक्ति लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद धारण करता है अपनी पदावधि की समाप्ति पर उस पद पर पुनर नियुक्ति का पात्र नहीं होगा

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों को हटाने की प्रक्रिया

संविधान के अनुच्छेद 317 : लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य का हटाया जाना और निलंबित किया जाना । लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य को केवल कदाचार के आधार पर राष्ट्रपति के द्वारा हटाया जाएगा जो उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 145 के अधीन की गई जांच पर हटा दिया जाएगा ।

अनुच्छेद 358 : आयोग के सदस्य व कर्मचारियों की सेवा की शर्तों के बारे में विनियम बनाने की शक्ति । संघ लोक सेवा आयोग व संघ लोक सेवा आयोग की दशा में राष्ट्रपति और राज्य लोक सेवा आयोग की दशा में राज्यपाल ।

RPSC Chairman and Members List 2022

S.NoNameDesignation
1Shri Sanjay Kumar ShrotriyaChairman
5Dr. SANGEETA ARYAMember
6Shri JASWANT SINGH RATHIMember
7Shri BABULAL KATARAMember
8Dr. MANJU SHARMAMember
9Shri HARJI LAL ATAL, IASSecretary

Rajasthan Lok Seva Aayog (RPSC) : Important Fact

  • राजस्थान लोक सेवा के प्रथम अध्यक्ष : सर एस के घोष (न्यायाधीश)
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग के सर्वाधिक लंबी अवधि तक अध्यक्ष : श्री डी एस तिवारी
  • RPSC के पहले कार्यवाहक अध्यक्ष : एल एल जोशी
  • वर्तमान तक कार्यवाहक अध्यक्ष : 7
  • RPSC के वर्तमान अध्यक्ष : डॉ शिव सिंह राठौड़ (कार्यवाहक)

RPSC Chairman Name List and Period

Sr. No.Dignitary NameFromTo
1SIR S. K. GHOSH, CHIEF JUSTICE22-12-194925-01-1950
2SHRI S. C. TRIPATHI28-07-195007-08-1951
3SHRI D. S. TIWARI08-08-195117-01-1958
4SHRI M. M. VARMA18-01-195803-12-1958
5SHRI L. L. JOSHI, IAS (OFFICIATING)04-12-195831-07-1960
6SHRI V. V. NARLIKAR (PROF & HEAD)01-08-196031-07-1966
7DR. B. L. RAWAT, IAS01-08-196603-09-1966
8SHRI R. C. CHOUDHARY, RHJS04-09-196608-10-1971
9SHRI B. D. MATHUR (RETD. CHIEF ENGG.)09-10-197123-06-1973
10SHRI R. S. KAPUR (DIR. COLLEGE EDU.)24-06-197310-06-1975
11SHRI MOHAMMED YAQUB, RHJS27-06-197530-06-1979
12SHRI RAM SINGH CHOUHAN, IAS01-07-197910-09-1980
13SHRI HARI DUTT GUPTA (CHIEF ENGG.)11-09-198009-06-1983
14SHRI S. ADAVIYAPPA (CHIEF ENGG.)10-06-198326-03-1985
15DR. D. D. CHAWAN (PROF.)27-03-198507-11-1985
16SHRI J. M. KHAN, IAS08-11-198527-11-1989
17SHRI S. C. SINGARIA (OFFICIATING)28-11-198904-09-1990
18SHRI YATINDRA SINGH, IAS05-09-199006-10-1995
19SHRI HANUMAN PRASAD, IAS06-10-199530-09-1997
20SHRI P. S. YADAV, IPS01-10-199706-11-1997
21SHRI DEVENDRA SINGH, IPS06-11-199730-12-2000
22SHRI N. K. BERWA, IAS31-12-200022-03-2004
23SHRI S. S. TAK (OFFICIATING) (PROF.)26-03-200415-07-2004
24SHRI GOVIND SINGH TAUK (RETD. CHIEF ENGG.)15-07-200404-07-2006
25SHRI H. N. MEENA, IPS (RETD.) (OFFICIATING)04-07-200619-09-2006
26SHRI C. R. CHAUDHARY29-09-200628-02-2010
27SHRI MAHENDRA LAL KUMAWAT, IPS (Retd.)28-02-201001-07-2011
28PROF. B. M. SHARMA01-07-201131-08-2012
29DR. HABIB KHAN GAURAN, IPS (Retd.)31-08-201222-09-2014
30DR. R. D. SAINI (OFFICIATING)24-09-201410-08-2015
31DR. L. K. PANWAR, IAS (RETD.)10-08-201510-07-2017
32SHRI SHYAM SUNDER SHARMA11-07-201728-09-2017
33DR. RADHE SHYAM GARG18-12-201701-05-2018
34SHRI DEEPAK UPRETI (IAS Retd.)23.07.201814.10.2020
35Dr. BHUPENDRA SINGH (IPS Retd.)14.10.202001.12.2021
36Dr. SHIV SINGH RATHORE (OFFICIATING)02.12.202129-01-2022
37Shri JASWANT SINGH RATHI (OFFICIATING)01-02-202215-02-2022
38Shri Sanjay Kumar Shrotriya16-02-2022
Sources : RPSC Ajmer

राजस्थान लोक सेवा आयोग से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्र. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की स्थापना कब हुई ?
उ- 20 अगस्त 2021
प्र- राजस्थान लोक सेवा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
उ- पूर्व मुख्य न्यायाधीश सर एस के घोष ।
प्र- राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम कार्यवाहक अध्यक्ष कौन थे ?
उ- एल एल जोशी (04-12-1958 से 31-07-1960)
प्र- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सर्वाधिक लंबा कार्यकाल तक अध्यक्ष कौन थे ?
उ- श्री डी एस तिवारी (08-08-1951 से 17-01-1958)
प्र- RPSC का वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
उ- श्री संजय क्षोत्रिय

Must Read These Article