Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSPCB Recruitment 2023 राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी। यहाँ से करें आवेदन

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSPCB Recruitment 2023

राजस्थान मे एक और नई भर्ती, RSPCB Recruitment 2023, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा राजस्थान मे विभिन्न रिक्त पदों पर नई भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया हो । राजस्थान प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड भर्ती 2023 का 152 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । इन पदों पर बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे है । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव श्री विजय एन  ने बताया कि विधि अधिकारी -द्वितीय के 2 पद, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 59 पद , कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता के 53 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है ।

RSPCB Recruitment 2023
RSPCB Recruitment 2023

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण द्वारा 114 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक भरे जाएंगे । इस भर्ती के लिए योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क सहित संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

RSPCB Recruitment 2023 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan State Pollution Control Board (RSPCB)
Post NameVarious Posts
Advt No.RSPCB Recruitment 2023
Vacancies152
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationRajasthan
Last Date to Apply17/11/2023
Mode of ApplyOnline
CategoryRSPCB Vacancy Notification 2023
Official Websiteenvironment. rajasthan. gov.in

RSPCB Recruitment 2023 Last Date

राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर 2023 से भरे जाएंगे । राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है । अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर देवें ।

RSPCB Recruitment 2023 Age Limit

आवेदक दिनांक 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, परन्तु राज्य सरकार की अधिसूचना क्रमांक: प.7 (6) कार्मिक / क – II / 2008 दिनांक: 23.09.2008 के क्रम में जारी अधिसूचना के अनुसार- “जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिए भर्ती नहीं हुई हो तो और यदि कोई अभ्यर्थी उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जायेगा किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नहीं दी जायेगी” ।

स्पष्टीकरण:- विधि अधिकारी- द्वितीय के पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन विगत 03 वर्ष में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जायेगी तथा कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता के पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन विगत 01 वर्ष में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जायेगी।

RSPCB Recruitment 2023 Education Qualifications

Law Officer-II:- Must be a Law graduate from a University established by law in India or its equivalent with three years course of proficiency degree.

Junior Scientific Officer:-First Class M.Sc./M.S. in any branch of Chemistry/ Soil Science/ Environmental Science/ Microbiology after B.Sc./B.S. in any discipline of Science from a University established by Law in India or a Foreign Qualification recognized equivalent thereto.

Junior Environmental Engineer:- M.Tech./M.E. degree in Environmental Engineering after B.Tech./ B.E. degree in Biotechnology/ Chemical/Civil/ Mining/ Environmental/ Textile Engineering from a University established by Law in India or Foreign Qualification recognized as equivalent thereto or a First Class B.Tech./ B.E. Degree in any of the above branches of Engineering from a University established by Law in India or a Foreign Qualification recognized equivalent thereto.

RSPCB Recruitment 2023 Application Fees

राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क किस प्रकार से रखा गया है।

RSPCB Recruitment 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Typing Test (for Jr. Assistant)
  • Document Verification
  • Medical Examination

RSPCB Recruitment 2023 Exam Pattern and Syllabus

विधि अधिकारी द्वितीय, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता के लिए प्रश्न पत्र दो भागों में पार्ट-A एवं पार्ट-B में विभाजित होगा।  पार्ट-A में विषय विशेष पर केंद्रित होगा जिसके अंतर्गत बहुविकल्पीय 60 प्रश्न होंगे वही पार्ट-B सामान्य ज्ञान (इतिहास, कला, संस्कृति, परंपराओं, साहित्य,विरासत,भूगोल आदि राजस्थान के विशेष संदर्भ में), गणित, तर्क और समसामयिक मामलों से सम्बंधित होगा जिसके तहत 15 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। कुल 75 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी  और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। प्रश्न पत्र से सम्बंधित सिलेबस मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत गाइडलाइन में जारी कर दिया गया है। 

Read Also: RAJCRB Recruitment 2023 राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी । यहाँ से करे आवेदन ।

How to Apply RSPCB Recruitment 2023

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को मण्डल की वेबसाईट http://enviornment.rajasthan.gov.in/rspcb पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी  ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र भरने से पूर्व मंडल  के पोर्टल पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवें। तद्उपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें।

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को Official Website पर जाना है ।
  • इसके बाद में आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर यहां Recruitment 2023 लिंक को देखना है ।
  • आवेदन करने के लिए Apply Online के सामने लिंक पर क्लिक करें ।
  • पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार सही-सही भरनी है ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अपनी फोटो सिग्नेचर और अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करेंगे ।
  • अंतिम में अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे जो भविष्य में काम आ सकता है ।

RSPCB Recruitment 2023 Important Links

RSPCB Recruitment 202318 अक्टूबर से 17 नवंबर 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article

  • Posts not found