Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान मे बंपर पदों पर भर्ती, ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023

Rajsmsa Recruitment 2023, Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 Notification, Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Bharti 2023,Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Vacancy 2023, राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2023, राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद मुख्यालय मे रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2023 से 23 जुलाई 2023 तक भरे जाएंगे । राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2023 के लिए इंटरव्यू 01 अगस्त 2023 से 07 अगस्त 2023 तक करवाए जाएंगे । राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2023 पूर्णत: साक्षात्कार के आधार पर होगी ।

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023

राजस्थान में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद मुख्यालय में उपनिदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), सहायक निदेशक (व्याख्याता समकक्ष) मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक ( प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं कार्यक्रम अधिकारी ( व्याख्याता समकक्ष) तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी- द्वितीय (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं संदर्भ व्यक्ति (व्याख्याता समकक्ष) के संभावित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन हेतु डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाईन इन्टरव्यू दिनांक 01.08.2023 से 07.08.2023 तक आयोजित किये जाएगे।

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 Overview

राज्य, जिला एवं ब्लॉक की पदवार संभावित रिक्तियों, साक्षात्कार तिथि एवं दिशा-निर्देश के विवरण को परिषद की वेबसाईट http://rajsmsa.nic.in एवं शाला दर्पण http://rajshaladarpan.nic.in पर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाईन साक्षात्कार के लिंक व समय की सूचना ऑनलाईन आवेदन पत्र में दिये गये मोबाईल नम्बर के Text Msg एवं शाला दर्पण के स्टॉफ विन्डो पर प्रेषित की जायेगी।

स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के पत्रांक 24.05.2018 के द्वारा परिषद मुख्यालय एवं दिनांक 08.08.2018 तथा 24.09.2018 के द्वारा ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर के कार्यालयों का पुनर्गठन कर एकीकृत कर प्रशासनिक व्यवस्था में पद स्वीकृत कर पद की योग्यता निर्धारित की गयी है। अतः पदों की योग्यता उक्त आदेशों के अनुसार होगी। साक्षात्कार आयोजित किये जाने वाले रिक्त पदों का विवरण एवं साक्षात्कार से संबंधित अन्य जानकारी राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाईट (www.rajsmsa.nic.in) से ली जा सकती है।

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2023 आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 57 वर्ष रखी गई है तथा आयु की गणना 31 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी ।

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 Application Fees

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया अभ्यर्थी इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देंखे जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है । अतः अभ्यर्थी एक बार ओफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देंखे

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 के लिए संपूर्ण दिशा निर्देश

उका संबंधित पदों की रिक्तियों की संख्या में कमी / वृद्धि करने का अधिकार राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के अधीन सुरक्षित रहेगा। विज्ञप्ति में प्रकाशित सभी पद प्रतिनियुक्ति के हैं जो कि राज्य सरकार के अधीन शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों से भरे जायेगें।

परियोजना कार्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों का कार्यकाल न्यूनतम एक वर्ष का होगा, जिसे नियमानुसार अधिकतम चार वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा (राजस्थान सेवा नियम 1951 के नियम – 144 “क”)। लेकिन प्रतिनियुक्त कार्मिक का कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर या प्रशासनिक कारणों से अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के द्वारा प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त किया जा सकेगा। राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण 2011 सेवा के तहत कार्यरत कार्मिक आवेदन के पात्र नहीं होगें।

वेतन एवं भत्ते चयनित आशार्थियों को उनके पातेय वेतन श्रृंख्ला पद ही देय होगे। नियमानुसार प्रतिनियुक्ति भत्ता देय होगा । अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति समाप्ति के पश्चात मूल विभाग में न्यूनतम एक वर्ष की उपशमन अवधि (cooling off period) होनी चाहिए। माननीय न्यायालय के आदेश के अध्यधीन कार्यरत कार्मिकों के पद विरुद्ध चयन प्रक्रिया नहीं की जायेगी।

अभ्यर्थी के विरुद्ध विभाग में वर्तमान में कोई भी अनुशासनात्मक कार्यवाही / विभागीय जांच प्रस्तावित / लम्बित हो अथवा जिन्हें राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत किसी भी प्रकार से दण्डित किया हो, वे पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे।

साक्षात्कार के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दर्शाये गये समस्त मूल दस्तावेज संबंधित कार्यालय में कार्यग्रहण के समय प्रस्तुत करने होंगे। आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की सूचना गलत पाये जाने पर अभ्यर्थी की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

किसी भी प्रकार के न्यायिक विवाद का क्षेत्राधिकार जयपुर जिले के न्यायिक क्षेत्र में होगा। आवेदनकर्ता की दिनांक 31.07.2023 को आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभी पदों हेतु अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदित इच्छित जिला / ब्लॉक के अतिरिक्त, परियोजना हिरा में अन्यत्र प्रतिनियुक्ति की जा सकेगी।

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 ऑनलाईन साक्षात्कार में भाग लेने के लिये विशेष निर्देश

कोरोनाकाल में सामाजिक दूरी को बनाए रखने और अभ्यर्थियों को यात्रा परेशानियों से बचाने हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू की सुविधा शुरू की गई है।

इंटरव्यू Microsoft Team के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे। समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटॉप / डेस्कटाप / मोबाइल में Microsoft Team सॉफ्टवेयर / एप इंस्टॉल करना सुनिश्चित करें तथा साथ ही यह भी सुनिश्चित कर ले कि डेस्कटॉप एवं लैपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे-कैमरा तथा ऑडियों डिवाइस (माइक एवं स्पीकर) हो व अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय ईयर फोन व माईक का उपयोग करें।

प्रत्येक अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह ऐसे स्थान पर बैठे जहाँ पर्याप्त इन्टरनेट स्पीड, विद्युत सप्लाई (पॉवर बैकअप) एवं पर्याप्त रोशनी हो उक्त व्यवस्थाओं से आश्वस्त होकर अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान से इन्टरव्यू दे सकता है।

प्रत्येक अभ्यर्थी को सौम्य एवं शालीन वेशभूषा में अनुशासित ढंग से ही इंटरव्यू पैनल के समक्ष ऑनलाइन उपस्थित होना होगा। ध्यान रहें कि अभ्यर्थी का कैमरा चेहरे पर ही स्थिर रहे एवं फेम अन्यत्र विस्थापित नहीं होना चाहिए।

अभ्यर्थी को जब तक पैनल द्वारा कॉल न किया जाये वह अपना कैमरा, माइक, स्पीकर आदि को बंद रखे। इंटरव्यू पैनल द्वारा अनुमति दिए जाने पर ही अभ्यर्थी वर्चुअल इंटरव्यू रूम में प्रवेश करेगा अतः समस्त अभ्यर्थी संयम रखें और अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।

अभ्यर्थी जहाँ से इंटरव्यू दे रहा है वहा आसपास किसी प्रकार की तेज आवाज व व्यवधान नहीं हो, यह सुनिश्चित कर लें। अभ्यर्थी के मोबाईल नम्बर (जो आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा भरा जाएगा) पर इंटरव्यू दिनांक, स्लॉट समय विवरण और संबंधित पैनल रूम का लिंक Text Message द्वारा भेज दिया जाएगा। अतः अपना स्टॉफ विन्डो / मोबाईल में Text Message चैक करते रहें।

अभ्यर्थी का जो नाम आवेदन पत्र में होगा उसी नाम से माइक्रोसाफ्ट टीम एप में अपने आप को रजिस्टर्ड करें, अभ्यर्थी जब वचुअल इंटरव्यू रूम में प्रवेश करें तो अभ्यर्थी का नाम माइक्रोसाफ्ट टीम एप में दिखाई देना चाहिए। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी के साथ / पास कोई अन्य सदस्य नहीं होना चाहिए।

How To Apply Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023

  • सभी पदों हेतु आवेदन राजस्थान शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल के स्टॉफ विन्डो के माध्यम से स्वंय की लॉगिन आईडी से ऑनलाईन किया जाना है।
  • आवेदनकर्ता से संबंधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र 10 (P-10) से ली जायेगी, अतः आवेदनकर्ता आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र – 10 (P-10) (यथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल, व्यक्तिगत सूचना, शैक्षणिक योग्यता एवं श्रेणी) का अद्यतन (Update) किया जाना सुनिश्चित करें पंजीकरण उपरान्त किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा।
  • आवेदनकर्ता द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन भरे जाने पर आवेदन को निरस्त (Delete) कर अंतिम तिथि व समय से पूर्व पुनः आवेदन किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी द्वारा शाला दर्पण पर आवेदन करते समय ओटीपी शाला दर्पण पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ही आयेगा।
  • उपरोक्त पदों हेतु आवेदन दिनांक 19.07.2023 से 23.07.2023 को रात्रि 12.00 बजे तक भरे जा सकते है (इसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जायेगा)

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 Important Links

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 Form Start19 July 2023
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 End23 July 2023
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 Interview Start01 August 2023
Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2023 Interview End07 August 2023
Apply OnlineLink 1
Link 2
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here
Home PageClick Here

Must Read These Article

  • Posts not found