Rajasthan Technical Helper Bharti Latest Update
राजस्थान बिजली विभाग मे 1512 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति (Rajasthan Technical Helper Bharti Latest Update) : राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान विद्युत विभाग ने टेक्निकल हेल्पर (Rajasthan JVVNL Technical Helper Bharti) के 1512 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है। राजस्थान विद्युत विभाग इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा। संभवत: राजस्थान विद्युत विभाग तकनीकी सहायक (Rajasthan JVVNL Technical Helper Bharti) पदों के लिए भर्ती विज्ञापन इसी माह जारी हो सकता है । यह विज्ञापन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया जाएगा जिसकी सूचना आपको इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवा दी जाएगी।
राजस्थान बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्वीट कर जानकारी प्रदान की । उपेन यादव ने कहा है कि राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती की विज्ञप्ति लगभग तैयार हो चुकी है । परीक्षा पैटर्न व सिलेबस सहित अन्य मामलों को लेकर परीक्षा एजेंसी के साथ राजस्थान बिजली विभाग के अधिकारियों की मीटिंग 11 जनवरी 2022 को होगी । इन मामलों के निस्तारण के बाद विभाग जल्द ही बेरोजगारों को विज्ञप्ति जारी कर राहत प्रदान करेगा ।
Rajasthan Technical Helper Bharti 2022 Important Dates
राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 (Rajasthan JVVNL Technical Helper Bharti) के लिए आवेदन प्रक्रिया इस महीने के अंत मे शुरू हो सकती है । आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 माह का समय दिया जाएगा । राजस्थान टेक्निकल हेल्पर की परीक्षा संभवत: मार्च अप्रैल मे आयोजित हो सकती है ।
JVVNL Technical Helper Bharti 2022 Application Fees
राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती मे आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 850 रुपए का भुगतान करना होगा । वही अन्य वर्ग (ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी,एसटी) के अभ्यर्थियों को 550 रुपए का भुगतान करना होगा ।
RVUNL Technical Helper Vacancy 2022 Age Limit
राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनत्तम 18 वर्ष व अधिकत्तम 31 वर्ष होनी चाहिए । वही विशेष वर्ग को ऊपरी आयु सीमा मे छूट का प्रावधान भी है ।
Rajasthan Vidyut Vibhag Technical Helper Bharti 2022 Educational Qualification
राजस्थान तकनीकी सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण व मान्यता प्राप्त आईटीआई (एनसीवीटी / एससीवीटी) / एनएसी या इलेक्ट्रीशियन / लाइनमैन / एसबीए / वायरमैन / पावर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में समकक्ष योग्यता
Rajasthan JVVNL Technical Helper 2022 Bharti Post
राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के लिए 15 से 12 पदों पर भर्ती की जाएगी वित्त विभाग से टेक्निकल हेल्पर भर्ती की वित्तीय स्वीकृति 1512 पदों पर मिली है जिसमें जयपुर डिस्कॉम में 1035,अजमेर डिस्कॉम 80,जोधपुर डिस्कॉम में 397 पद है।
राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022
चयन होने पर, उम्मीदवारों को शुरू में दो साल की अवधि के लिए “प्रोबेशनर ट्रेनी” के रूप में नियुक्त किया जाएगा और प्रोबेशन ट्रेनिंग की अवधि के दौरान उन्हें प्रति माह 13,500 / – रुपये के निश्चित पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। परिवीक्षा प्रशिक्षण अवधि पूरी होने पर, उन्हें वेतन मैट्रिक्स में न्यूनतम स्तर -4 अर्थात रु.19,200/- प्रति माह निर्धारित किया जाएगा।
राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 Selection Process
राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2021 में शामिल हो रहे युवाओं के चयन के लिए विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के पश्चात मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।
- Written Examination
- Skills Assessment
- Document Verification
Rajasthan JVVNL Technical Helper Syllabus 2022
Subject | Syllabus & Standard | Question | Marks |
Part-A Gen. Awareness | Current Affairs, Gen. Science and Elementary Maths., Geography and Natural Resources, Agriculture & Economic Development, History & Culture with special emphasis on Rajasthan. | 50 | 50 |
Part-B Tech. Knowledge / Skill | The standard and syllabus will be of the level of ITI/ NAC in the trades concerned. | 100 | 200 |
Total | 150 | 250 |
- प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 5 विकल्पों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (बहुविकल्पीय प्रश्न-एमसीक्यू) होंगे।
- भाग-ए में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और भाग-बी में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। भाग-ए में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और भाग-बी में दो अंक दिए जाएंगे।
- कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
- परीक्षा में कोई न्यूनतम उत्तीर्ण अंक नहीं होंगे।
- उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रत्येक कंपनी के लिए तैयार की जाने वाली योग्यता के आधार पर होगा। कोई साक्षात्कार नहीं होगा
- यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में समान अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी योग्यता उनकी जन्म तिथि के अनुसार तय की जाएगी अर्थात बड़े उम्मीदवार को मेरिट सूची में ऊपर रखा जाएगा।
- “अपरेंटिस के लिए भर्ती नीति, 2017” के अनुसार संबंधित निगम में अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत शिक्षुता प्रशिक्षण पूरा करने वाले सफल उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
How to Apply Rajasthan Technical Helper Bharti 2021 Form
राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करना होगा।
- (i) उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “Apply Online” विकल्प पर क्लिक करना होगा जो एक नई स्क्रीन खोलेगा।
- (ii) आवेदन पंजीकृत करने के लिए, “New Registration” टैब चुनें और नाम, संपर्क विवरण और ई-मेल आईडी और अन्य सभी विवरण दर्ज करें। सबमिट करने के बाद एक अनंतिम पंजीकरण संख्या जारी की जाएगी। उम्मीदवार को अनंतिम पंजीकरण संख्या को नोट करना चाहिए। ईमेल और एसएमएस पर भी अनंतिम पंजीकरण संख्या भेजी जाएगी।
- (iii) उम्मीदवार या उसके पिता / पति आदि का नाम आवेदन में सही ढंग से लिखा जाना चाहिए जैसा कि प्रमाण पत्र / मार्कशीट / पहचान प्रमाण में दिखाई देता है। कोई भी परिवर्तन/परिवर्तन पाया गया, उम्मीदवारी को अयोग्य घोषित कर सकता है।
- (iv) “Final Submit” से पहले आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन और सत्यापन करने के लिए “Preview Tab” पर क्लिक करें।
- (v) उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरणों को ध्यान से भरें और सत्यापित करें क्योंकि “Submit” बटन पर क्लिक करने के बाद कोई परिवर्तन संभव नहीं होगा।
- (vi) उम्मीदवार “फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैनिंग और अपलोडिंग” के लिए दिशानिर्देशों में दिए गए विनिर्देशों के अनुसार फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
- (vii) “Payment” टैब पर क्लिक करें और “Fees” के भुगतान के लिए आगे बढ़ें
Rajasthan JVVNL Technical Helper Bharti Important Links
Apply Online | Link Not Active |
Download Official Notification | Update Soon |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article