Rajasthan University Exam Form 2022
स्नातक व स्नातकोत्तर मुख्य परीक्षा 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू (Rajasthan University Exam Form 2022) : राजस्थान विश्वविद्यालय ने वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर पूर्वार्ध हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू किए है । राजस्थान यूनिवर्सिटी ने यूजी फर्स्ट ईयर व पीजी प्रीवीअस ईयर की मुख्य परीक्षा के लिए 30 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जिसकी अंतिम तिथि 13 जनवरी 2022 थी । अब राजस्थान यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि मे परिवर्तन किया है । विद्यार्थी अब राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी 2022 तक कर सकेंगे । राजस्थान यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेजों मे अध्ययनरत रेगुलर / प्राइवेट परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.univraj.org पर ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है ।
Rajasthan University Exam Form 2022 के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीपीए प्रथम वर्ष तथा समस्त स्नातकोत्तर पूर्वार्ध के नियमित / पूर्व / स्वयंपाठी परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन 30 दिसम्बर 2021 से 24 जनवरी 2022 तक कर सकेंगे । विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे ।
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश
- राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा के आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा ।
- फॉर्म भरने के बाद 2 प्रतियों मे परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर कर मय आवश्यक दस्तावेजों, पूर्व मे उत्तीर्ण मार्कशीट आदि के साथ आगामी दो कार्य दिवसों मे परीक्षा फॉर्म पर अंकित संबंधित महाविद्यालय मे आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा ।
- परीक्षा आवेदन पत्र जमा नहीं कराने की स्थिति मे प्रवेश पत्र जारी नहीं हो पाएगा ।
- परीक्षार्थी आवेदन पत्र मे निर्धारित स्थान पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना अनिवार्य है ।
- नियमित परीक्षार्थियों की कक्षा मे 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है ।
- जिन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने स्नातक / स्नातकोत्तर मे प्रायोगिक विषय का चयन किया है उन्हे निर्धारित केंद्रों पर प्रायोगिक विषयों मे प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करवाकर निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करवाना होगा ।
- संबंधित परीक्षार्थी ध्यान रखे कि चयनित वैकल्पिक विषयों का एक बार चयन कर ऑनलाइन शुल्क जमा करवाने के पश्चात बाद मे किसी भी परिस्थिति मे बदलाव संभव नहीं होगा ।
- नोट: परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 7726953531 या टोल फ्री नंबर 18001806433 पर संपर्क कर सकते है ।
- Posts not found
Rajasthan University Exam Form Fees 2022 UG Course
Name of Exam | Regular | Ex. Student | Non College |
BA/ BSc/ BCom/ BCA/ BBA (if already enrolled) | 1320 | 1630 | 3360 |
BA/ BSc/ BCom/ BCA/ BBA (if not enrolled) A- Non BSER Students |
1920 | 1630 | 3940 |
B- BSER Students | 1630 | – | 3640 |
Rajasthan University Exam Form Fees 2022 PG Course
Name of Exam | Regular | Ex. Student | Non College |
MA/ MSc/ MCom (Prev) / All PG Diploma (if already enrolled) / Ord. 169 E-1 | 1700 | 1920 | 3790 |
MA/ MSc/ MCom (Prev) / All PG Diploma (if not enrolled) | 2290 | – | 4380 |
MA/ MSc/ MCom (Under Ord. 179) | – | – | 6140 |
Note: Ordinance 169 E-1 (विश्वविद्यालय अधिनियम 169 ई (i) के तहत स्नातकोत्तर पूर्वार्ध / उतरार्द्ध परीक्षा 2020 मे उत्तीर्ण परीक्षार्थी जो श्रेणी / अंक सुधार हेतु परीक्षा मे शामिल होना चाहते है उन्हे सभी प्रश्न पत्रों मे परीक्षा देनी होगी ।
राजस्थान यूनिवर्सिटी का एग्जाम फॉर्म कैसे भरे ? स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस
- राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2022 भरने हेतु परीक्षार्थी को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट www.univexam.org पर जाना होगा ।
- इसके बाद परीक्षार्थी को Student Panel Main Exam 2022 पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ पर Apply For Exam Form 2022 पर क्लिक करे ।
- यहाँ पर केटेगरी चुने (Regular / Ex. Student / Non College) ।
- फिर अपना कोर्स चुने ( UG/PG/Diploma) ।
- फिर अपनी क्लास चुने (BA/BSc/BCom/MA/MSc/MCom/Diploma etc)
- इसके बाद लिंग (Male/Female) चुने ।
- जिस कॉलेज से आवेदन करना चाह रहे है वो चुने ।
- अब पेमेंट गेटवे का माध्यम चुने ।
- अंत मे सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
- यहाँ पर आपका रजिस्ट्रेशन हो गया ।
- इसके बाद फॉर्म फीस जमा करवा कर एग्जाम फॉर्म मे मांगी गई जानकारी भर कर अपना आवेदन पूर्ण करे ।
- आवेदन फॉर्म की 2 प्रतियां प्रिन्ट करवा कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर निर्धारित कॉलेज मे फॉर्म जमा करवा दे ।
Rajasthan University Exam Form 2022 Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Date Extend Notice | Click Here |
Exam Center List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |