Rajasthan University Online Form 2022
स्नातक व स्नातकोत्तर मुख्य परीक्षा 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू (Rajasthan University Online Form 2022) : राजस्थान विश्वविद्यालय ने वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए स्नातक द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ वर्ष व स्नातकोत्तर उतरार्द्ध हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू किए है । राजस्थान यूनिवर्सिटी ने यूजी सेकंड, थर्ड, फोर्थ ईयर व पीजी फाइनल ईयर की मुख्य परीक्षा के लिए 10 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जिसकी अंतिम तिथि 01 मार्च 2022 है ।
राजस्थान यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेजों मे अध्ययनरत रेगुलर / प्राइवेट परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.univraj.org पर ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है । मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा आवेदन पत्र भरवाने सम्बन्धी विज्ञप्ति, राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध / संघटक महाविद्यालयों के निम्नांकित पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नियमित, स्वयंपाठी एवं पूर्व परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा- 2022 के परीक्षा आवेदन ऑनलाईन प्रक्रिया से वेबसाईट www.univraj.org से भरे जाने हेतु निम्नानुसार तिथियों घोषित की जाती है:
Rajasthan University Online Form 2022 Date
पाठ्यक्रम | बिना विलंब शुल्क | विलंब शुल्क 100/- सहित | विलंब शुल्क 500/- सहित |
बी.ए. बी.एस.सी. एवं बी.कॉम (पास/ ऑनर्स कोर्स), बी.ए. (डीफ / डम्ब ). स्वयंपाठी नियमित एवं पूर्वछात्र बी.एस.सी. (होम साईंस बायोटेक), बी.सी.ए. बी.बी.ए. (वार्षिक पद्धति) बी.पी.ए./ विज्यूअलआर्टस् / बी.म्यूजिक / बी. डिजाईन (पार्ट-द्वितीय / तृतीय / चतुर्थ) | 10.02.2022 से 19.02.2022 | 20.02.2022 से 24.02.2022 | 25.02.2022 से 01.03.2022 |
समस्त स्नातकोत्तर (उत्तरार्द्धवार्षिक पद्धति) नियमित, पूर्वछात्र एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी | 10.02.2022 से 19.02.2022 | 20.02.2022 से 24.02.2022 | 25.02.2022 से 01.03.2022 |
समस्त एकवर्षीय सर्टीफिकेट, डिप्लोमा पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान / एम.आई.बी./ एम.कॉम. ईन एच.आर.एम. (पार्ट-1/ 11) के परीक्षार्थी | 10.02.2022 से 19.02.2022 | 20.02.2022 से 24.02.2022 | 25.02.2022 से 01.03.2022 |
बी.ए./बी.एस.सी. (एडिशनल) एड-ऑन कोर्सेज तथा मॉडर्न यूरोपियन लेंग्वेजेज (सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा) | 10.02.2022 से 19.02.2022 | 20.02.2022 से 24.02.2022 | 25.02.2022 से 01.03.2022 |
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश
1. परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से ही करनी होगी। शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा परीक्षा फॉर्म दिशा-निर्देशों का अवलोकन कर सावधानी पूर्वक भरें। uniraj.ac.in
2. निम्न श्रेणी के परीक्षार्थी परीक्षा 2019, 2020 अथवा 2021 में उत्तीर्ण अपने रोल नं. से परीक्षा फॉर्म भरेंगे:
- राजस्थान बोर्ड / सी.बी.एस.ई. से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण स्नातक पार्ट प्रथम के लिए आवेदन करने वाले छात्र
- राज विश्वविद्यालय से स्नातक पार्ट प्रथम / द्वितीय / तृतीय उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी
- राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक पार्ट तृतीय उत्तीर्ण- पी.जी.. प्रिवियस के लिए आवेदन करने वाले छात्र।
- राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर प्रिवियस उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी
3. ऐसे समस्त परीक्षार्थी जिनका ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र रोल नं. से नहीं भरा जा रहा है। ऐसे परीक्षार्थी अपने प्रार्थना पत्र के साथ सम्पूर्ण अंकतालिकाओं की मूल एवं प्रतिलिपी संलग्न कर विश्वविद्यालय स्थित छात्र सूचना एवं परामर्श केन्द्र पर जमा करावे, जिससे उनके ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाने की कार्यवाही हो सके। प्रार्थना पत्र पर मोबाईल नं. अवश्य अंकित करें।
4. दो प्रतियों में परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर कर मय आवश्यक दस्तावेजों, पूर्व में उत्तीर्ण अंकतालिकाओं आदि के साथ अगले दो कार्य दिवसों में परीक्षा फार्म पर अंकित संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा।
5. परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर अपना आधार कार्ड नम्बर दर्ज करना अनिवार्य है।
6. महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करने संबंधी प्रक्रिया हेतु दिशा-निर्देश देखें।
Rajasthan University 2022 Exam Form
7. माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नियमित छात्र / छात्राओं की कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है, यह सम्बन्धित प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर सुनिश्चित कर लें।
8. जिन छात्रों का पुनर्मूल्यांकन परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है. ऐसे छात्र जिस कक्षा के लिए पात्रता रखते हैं, उस कक्षा के लिए निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। पुनर्मूल्यांकन के पश्चात् यदि इनका परिणाम परिवर्तित होता है तो परीक्षा फार्म को अगली उच्च कक्षा में नियमानुसार परिवर्तित करने हेतु निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन करना होगा। uniraj.ac.in
9. परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा फार्मों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। अतः निर्धारित समय में संबंधित महाविद्यालय में ही परीक्षा फार्म जमा करायें महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषित परीक्षा फार्म ही स्वीकार होंगे।
10. स्नातक (कला / विज्ञान) एवं स्नातकोत्तर भूगोल विषय की परीक्षा में जिन स्वयंपाठी परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक विषय का चयन किया है / करेंगे, उन्हें निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रायोगिक विषयों प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करवाकर निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करवाना होगा। इस संबंध में शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी होगी। तत्पश्चात् प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु संबंधित महाविद्यालयों में सम्पर्क करें, अन्यथा वे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
11. परीक्षा विज्ञप्ति एवं विस्तृत दिशा निर्देश विश्वविद्यालय वेबवाईट www.uniraj.ac.in पर उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय हेण्डबुक के संबंधित अधिनियम विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।
नोट:- परीक्षा फॉर्म भरने सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7726953531 अथवा टोल फ्री नम्बर 18001806433 एवं आई.सी.आई.सी. बैंक का हेल्प लाईन नम्बर 9116136997 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन, आवेदन फीस व अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से ऑफिसियल विज्ञापन देख कर ऑनलाइन आवेदन करें।
राजस्थान यूनिवर्सिटी का एग्जाम फॉर्म कैसे भरे ? स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस
- राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2022 भरने हेतु परीक्षार्थी को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट www.univexam.org पर जाना होगा ।
- इसके बाद परीक्षार्थी को Student Panel Main Exam 2022 पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ पर Apply For Exam Form 2022 पर क्लिक करे ।
- यहाँ पर केटेगरी चुने (Regular / Ex. Student / Non College) ।
- फिर अपना कोर्स चुने ( UG/PG/Diploma) ।
- फिर अपनी क्लास चुने (BA/BSc/BCom/MA/MSc/MCom/Diploma etc)
- इसके बाद लिंग (Male/Female) चुने ।
- जिस कॉलेज से आवेदन करना चाह रहे है वो चुने ।
- अब पेमेंट गेटवे का माध्यम चुने ।
- अंत मे सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
- यहाँ पर आपका रजिस्ट्रेशन हो गया ।
- इसके बाद फॉर्म फीस जमा करवा कर एग्जाम फॉर्म मे मांगी गई जानकारी भर कर अपना आवेदन पूर्ण करे ।
- आवेदन फॉर्म की 2 प्रतियां प्रिन्ट करवा कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर निर्धारित कॉलेज मे फॉर्म जमा करवा दे ।
Rajasthan University Exam Form 2022 Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Exam Fees | Click Here |
Exam Center List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |