Rajasthan VDO Cut Off Survey Result 2021 : ग्राम विकास अधिकारी कट ऑफ पर सबसे बड़ा सर्वे रिजल्ट ।
ग्राम विकास अधिकारी कट ऑफ पर सबसे बड़ा सर्वे रिजल्ट (Rajasthan VDO Cut Off Survey Result 2021) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा 2021 का आयोजन 27 – 28 दिसंबर 2021 को 4 पारियों मे आयोजित किया गया । जिसमे लाखों अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया । राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के पेपर मे बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला । 27 दिसम्बर 2021 को पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी का पेपर थोड़ा आसान रहा । वही 28 दिसम्बर 2021 को पहली पारी मे आया हुआ पेपर पिछली दोनों पारियों मे आए हुए पेपर से थोड़ा कठिन स्तर रहा । वही चौथी पारी के पेपर का स्तर सामान्य रहा । अगर हम सभी पारियों के पेपर का विश्लेषण करे तो सभी पेपर का स्तर सामान्य लेवल का रहा ।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 27 – 28 दिसंबर 2021 को आयोजित हुई । राजस्थान ग्राम सेवक कट ऑफ मार्क्स 2021 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने के साथ ही जारी की जाएगी । राजस्थान ग्राम सेवक प्रारंभिक परीक्षा कट ऑफ के दायरे मे आने वाले अभ्यर्थी राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे ।
How to Participate Rajasthan VDO Cut Off Survey Result 2021
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी कट ऑफ सर्वे (Rajasthan VDO Cut Off Survey Result 2021) मे भाग लेने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए फॉर्मैट मे अपनी केटेगरी (Gen, OBC, MBC, EWS, SC, ST) चुने। उसके बाद आपके पेपर के अनुसार कितने नंबर बन रहे है । अभ्यर्थियों से अनुरोध है वे अपने नंबर एकदम सही भरे ताकि हम एक सटीक कट ऑफ अनुमान लगा सके ।
सर्वे रिजल्ट यहाँ से देखे : Rajasthan Gram Sevak Cut Off Marks 2021
इस सर्वे का रिजल्ट 5 जनवरी 2022 को घोषित होगा । रिजल्ट देखने के लिए हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े रहे ।
RSMSSB VDO Expected Cut Off Marks 2021
आपको बता दे पहली बार ग्राम सेवक परीक्षा का आयोजन प्री और मैंस के रूप मे किया जा रहा है । और साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पहली परीक्षा जो बिना नेगेटिव मार्किंग के आयोजित हुई । जिससे अभ्यर्थियों ने पूरे प्रश्नों को हल किया । जिसमे कई प्रश्नों पर अभ्यर्थियों द्वारा तुक्के / अनुमान लगाकर प्रश्नों को हल किया । अब यहाँ देखना होगा कि किन किन अभ्यर्थियों के तुक्के सही निशाने पर लगे है । इस प्रकार की परीक्षा मे अनुमानित कट ऑफ निकालना तो मुश्किल होगा । लेकिन हम यहाँ पर आपको पेपर के स्तर के अनुसार राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी कट ऑफ मार्क्स का अनुमान बता रहे है । जो अभ्यर्थी अनुमानित कट ऑफ के दायरे मे शामिल हो रहा है वे अभ्यर्थी ग्राम सेवक परीक्षा के अगले चरण यानि राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा की तैयारियों मे जुट जाए ।
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
- Posts not found