Rajasthan VDO Exam Crack Tips : ये टिप्स दिलाएंगे सफलता । अंतिम समय मे कैसे करे तैयारी ?
राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम टिप्स (Rajasthan VDO Exam Crack Tips) : दोस्तों राजस्थान ग्राम सेवक (ग्राम विकास अधिकारी) (Rajasthan Gram Sevak Exam Tips) की परीक्षा का आयोजन 27-28 दिसंबर 2021 को 4 चरणों मे आयोजित होगी । ऐसे मे अब आपके पास केवल रिवीजन का समय ही बचा है । अब नए टॉपिक या कोई गाइड पढ़ने का समय नहीं है । आपके पास जीतने भी शॉर्ट नोट्स है उनको ज्यादा से ज्यादा दोहराएं ।
RSMSSB Gram Sevak Exam Tips for Success
राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा मे सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, करंट अफेयर्स के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके अधिकत्तम मार्क्स 100 है । इस बार ग्राम सेवक की परीक्षा 2 भागों मे आयोजित होगी राजस्थान ग्राम सेवक प्री परीक्षा व राजस्थान ग्राम सेवक मैंस परीक्षा । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने नेगेटिव मार्किंग को लेकर अभी तक स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किए है । राजस्थान ग्राम सेवक विज्ञापन मे भी नेगेटिव मार्किंग के बारे मे बताया नहीं गया । आज हम इस पोस्ट मे आपको राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के अंतिम समय मे तैयारी कैसे करे टिप्स बता रहे है । जो आपको परीक्षा मे निश्चित तौर पर सफलता दिलाएगी ।
Rajasthan Gram Sevak Exam Crack Tips
सामान्य ज्ञान व सामान्य जागरूकता वाले भाग से भारत व राजस्थान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है । जिसमे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति, राजस्थान की कला संस्कृति से काफी प्रश्न आते है । पिछले पेपर को देखा जाए तो उसमे अर्थशास्त्र विषय से काफी प्रश्न पूछे गए थे जिनमे गरीबी रेखा वाले आँकड़े पूछे गए थे । इनका स्तर सेकंड ग्रेड टीचर के पहले प्रश्न पत्र की तरह था । अपने अभी तक इस पार्ट से जीतने भी शॉर्ट नोट्स तैयार किए है उनको ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करे । अगर आपने आर्थिक समीक्षा 2020-21, 2021-22, बजट 2021 के शॉर्ट नोट्स बनाए है तो उनको भी अच्छे से याद कर ले ये भाग करंट अफेयर्स मे भी पूछा जा सकता है ।
Must Read : RSMSSB Previous Year Exam Rajasthan GK 2525 Question PDF (2016-2021)
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम टिप्स : हिन्दी की तैयारी कैसे करे
- हिन्दी में 11 टॉपिक में से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। 1 प्रश्न किन्हीं 2 टॉपिक को मिलाकर भी पूछा जा सकता है।
- संधि के साथ समास को मिलाकर भी प्रश्न पूछा जा सकता है।
- वह पद जिसमें प्रत्यय और उपसर्ग दोनों का प्रयोग हुआ है या नहीं हुआ है। इस तरह का प्रश्न भी आ सकता है।
- शब्द शुद्धि का 1 प्रश्न निश्चित तौर पर पूछा जाएगा।
- वाक्य शुद्धि का 1 प्रश्न भी जरूर पूछा जाएगा।
- पर्यायवाची और विलोम शब्द का भी 1-1 प्रश्न पूछा जाएगा।
- शब्द युग्म, वाक्यांश के लिए एक शब्द से 1-1 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- लोकोक्ति और मुहावरे से भी 1-1 प्रश्न परीक्षा में आएंगे।
- आजकल सबसे ज्यादा प्रश्नों में पूछा जा रहा है- नहीं, गलत, अशुद्ध और असंगत। पहले 10 फीसदी प्रश्न नकारात्मक पूछे जाते थे। अब 35 फीसदी तक प्रश्न नकारात्मक पूछे जा रहे हैं।
- दो या तीन टॉपिक्स को मिलाकर भी सकारात्मक या नकारात्मक प्रश्न पूछा जा सकता है। कौन सा कथन या वाक्य या वर्तनी, संधि-समास, उपसर्ग-प्रत्यय सही है या गलत है।
राजस्थान ग्राम सेवक की तैयारी कैसे करें : ENGLISH सब्जेक्ट की तैयारी के 10 एक्सपर्ट टिप्स
- पिछली भर्ती परीक्षा में इंग्लिश के करीब 10 प्रश्न पूछे गए थे। इसी आधार पर तैयारी करनी है, कि इस बार भी 10 प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
- ग्रामर पर फोकस रखकर तैयारी करनी है। 8 प्रश्न GRAMMER और 2 VOCABULARY से रहने की संभावना है।
- हर टॉपिक से 1 प्रश्न पूछा जाएगा। इसलिए आपको सभी टॉपिक को पढ़ना चाहिए।
- ACTIVE VOICE/ PASSIVE VOICE रिलेटेड 1 प्रश्न रहेगा। इन्हें कन्वर्ट करने पर प्रश्न पूछा जा सकता है।
- NARRATION रिलेटेड 1 प्रश्न जरूर आता है। DIRECT से INDIRECT या INDIRECT से DIRECT बनाना समझें।
- TENSE से संबंधित 1 प्रश्न पूछा जाता हैं। इसकी तैयारी करनी है।
- SUBJECT VERB AGREEMENT से 1 प्रश्न पूछा जाएगा।
- ARTICLE और DETERMINANT से पिछली भर्ती परीक्षा में (2026) में 2 प्रश्न पूछे गए थे, इसलिए यह महत्वपूर्ण है।
- PREPOSITIONS में ज्यादा गहराई में नहीं जाना है। फिक्स्ड प्रीपोजिशन जरुर अच्छे से पढ़ लें, सवाल पूछा जा सकता है।
- इंग्लिश लेंग्वेज की अब तक जो पढ़ाई की है, उसे रोजाना कुछ देर रिवाइज करें।
Rajasthan VDO Exam Crack Tips : How to Preparation VDO Exam
मैथ का नाम आते ही स्टूडेंट्स इसे हार्ड समझकर किनारा कर लेते हैं, लेकिन थोड़ी सी प्रैक्टिस आपको काम्पीटिशन एग्जाम में सक्सेस दिला सकती है। ग्राम विकास अधिकारी की प्री परीक्षा में भी मैथ से काफी सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि इसका कोई विशेष सिलेबस बोर्ड ने जारी नहीं किया है। एक्सपर्ट के मुताबिक पिछली भर्ती के प्रश्न पत्रों में जो टॉपिक पूछे गए थे, उन्ही पर फोकस करके पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी ताकि समय की बचत हो।
एक्सपर्ट का कहना है कि VDO परीक्षा में गणित का स्पेसिफिक सिलेबस नहीं दिया गया है। पिछली भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र में जिन टॉपिक से सवाल पूछे गए, उन्हीं पर फोकस करना होगा। MATHS में सामान्य स्तर के प्रश्न ही इस परीक्षा में पूछे जाएंगे। लाभ-हानि, औसत, अनुपात-समानुपात, साधारण ब्याज-चक्रवृद्धि ब्याज, समय-चाल-दूरी-गति, साझा मिश्रण, LCM-HCF की अच्छी तैयारी करनी है। फॉर्मूले को चार्ट बनाकर रोजाना रिवाइज करना है।
राजस्थान ग्राम सेवक एग्जाम टिप्स : गणित की तैयारी के 15 टिप्स
- मैथ्स में पिछली भर्ती परीक्षा के टॉपिक्स पर फोकस रखकर पढ़ाई करें।
- सभी फॉर्मूले याद करना है। कोशिश करें कि उन्हें चार्ट पर लिखकर कहीं बोर्ड पर चिपका लें। उन्हें रोजाना रिवाइज करें।
- प्रतिशत, लाभ-हानि और डिस्काउंट की अच्छे से तैयारी करनी है।
- अनुपात और समानुपात, साझा मिश्रण जरूर पढ़ना है।
- औसत यानी एवरेज, परसेंटेज का पार्ट सामान्य ब्याज (SIMPLE INTEREST) और चक्रवृद्धि ब्याज ( COMPOUND INTEREST) निकालने की प्रैक्टिस करनी है।
- वर्किंग टाइम में मिश्र समानुपात यानी कंपाउंड प्रोपोर्शन, ऐकिक नियम पढ़ना है।
- समय, चाल, दूरी, स्पीड और डिस्टेंस में ट्रेन का क्वेश्चन आता है। उसे समझ लेना है।
- नम्बर सिस्टम में कुछ थ्योरीज के साथ-साथ LCM, HCF, घातांक के प्रश्न देखने हैं।
- मेंसुरेशन (क्षेत्रमिति) में 2डी का कोई रेक्टेंगल, स्क्वायर या सर्किल का कोई आसान प्रश्न आ सकता है।
- अंतिम समय पर तैयारी को शार्प करने का समय है। रोजाना एक टेस्ट देना है।
- टेस्ट में 2.30 घण्टे का समय पेपर कंप्लीट करने के लिए रखकर चलना है। क्योंकि पेपर आधा घंटा पहले ही करने की तैयारी रखनी है।
- कॉन्सेप्ट और मेथड क्लीयर कर लें, इससे हल निकालने में आसानी रहेगी।
- गणित की तैयारी के साथ ही रोजाना करंट अफेयर्स भी पढ़ना है। अंग्रेजी और हिन्दी को भी रोजाना 20 से 30 मिनट रोजाना देने हैं।
- मैथ्स, रीजनिंग, हिन्दी, कम्प्यूटर के साथ जीके को भी रोजाना समय देना है। इससे गणित पढ़ते-पढ़ते मानसिक थकावट नहीं होगी। पढ़ाई में रुचि बनी रहेगी।
Must Read : Rajasthan Gram Sevak Admit Card 2021 Latest News Update
करंट अफेयर्स वाले भाग से 5-7 प्रश्न पूछे जाएंगे । जिनमे मुख्य खेल गतिविधियों से संबंधित जैसे ओलंपिक, पेरा ओलंपिक, आईपीएल, प्रमुख खिलाड़ी, खेल पुरस्कार, महत्त्वपूर्ण घटनाएं, प्रसिद्ध व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे । राजस्थान की पिछली भर्ती परीक्षाओ को देखा जाए तो कोरोना महामारी से संबंधित भी प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Must Read : Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Yearly 2021
Must Read These Article