Rajasthan Yearly Exam Time Table 2022 : 28 अप्रैल से 11 मई 2022 के मध्य आयोजित होंगी वार्षिक परीक्षाएं।
राजस्थान मे वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी (Rajasthan Yearly Exam Time Table 2022) : राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों मे आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है । राजस्थान मे वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 28 अप्रैल से 11 मई 2022 के मध्य आयोजित होगा । कक्षा 1 से 4, 6 व 7 के लिये विद्यालय स्तर पर तथा कक्षा 09 व 11 हेतु वार्षिक परीक्षा का आयोजन समान परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी। निर्देशों की ऑफिशियल पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने का लिंक नीचे पोस्ट के अंत में दिया गया है।
सत्र 2021-22 में समस्त राजकीय / गैर राजकीय माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 09 व 11 के विद्यार्थियों हेतु वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 28.04.2022 से 11.05.2022 के मध्य जिला समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर किया जाएगा। जिला परीक्षा संयोजकों द्वारा प्रश्न-पत्र का निर्माण, मुद्रण एवं वितरण सम्बन्धी संदर्भित निर्देश दिनांक : 02.06.2014 के अनुरूप कार्यवाही सम्पन्न की जाए।
राजस्थान वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ़ 2022
वही कक्षा 6 से 7 की परीक्षाएं 28 अप्रैल से 11 मई 2022 के मध्य आयोजित होगी जिनका टाइम टेबल विद्यालय अपने स्तर पर बनाकर परीक्षा आयोजित करेंगे । कक्षा 06 व 07 की वार्षिक परीक्षा का आयोजन ( प्रश्न पत्र निर्माण) विद्यालय स्तर पर ही किया जाना है
सत्र 2021-22 हेतु कक्षा- 01 से 04 में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु वार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाकर विद्यार्थी का सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) प्रक्रियान्तर्गत पोर्टफोलियो के अनुरूप तथा शिक्षकों द्वारा किए गए आकलन के आधार पर किया जाना है। आवश्यकतानुसार पेन एण्ड पेपर टैस्ट लिया जाना है।
कक्षा 1 से 4, 6 तथा 7 की परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रथम 6 कार्य दिवसों में सम्पन्न कर ली जाये ताकि परीक्षा परिणाम बनाना सुविधाजनक हो।
सत्र 2021-22 के लिए 21 जून 2021 से आरंभ किए गए “आओ घर में सीखे – 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित स्माइल 3.0 द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल अध्ययन सामग्री, गृहकार्य वर्कशीट, व्हाट्सएप तथा PWA क्विज़ इत्यादि उपलब्ध करवाये जा रहे है, जिसका संधारण विद्यालय में विद्यार्थी पोर्टफोलियो में किया जा रहा है।
RBSE Yearly Exam Time Table PDF 2022 Class 6th to 7th
साथ ही कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को कार्य पुस्तिकाएं (workbooks) भी उपलब्ध कराई गई हैं। कक्षा 1 से 4 तक के लिए किए जाने वाले आकलन तथा कक्षा 6 व 7 के लिए विद्यालय स्तर पर आयोज्य होने वाली परीक्षा / आकलन में विद्यार्थियों की (Back grade competency) विगत कक्षा की दक्षता (कोविड -19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर विगत सत्र में वंचित दक्षताओं के सुधार हेतु) का भी मूल्यांकन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
प्रति विद्यार्थी संधारित पोर्टफोलियो, वर्क बुक तथा विविध आयोजित परीक्षा / आकलन तथा मौखिक परीक्षा (कक्षा 1 से 4, 6 व 7 के लिए) योगात्मक आकलन / कक्षोन्नति का अंतिम आधार रहेंगे।सत्र 2021-22 के लिए कक्षावार परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार रखा जाना प्रस्तावित हैं –
Rajasthan Yearly Exam Time Table Class 9th and 11th
सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जा रही हैं। इनमें से कक्षा 9 व 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्रों हेतु वार्षिक परीक्षा अवधि कक्षा 9 व 11 के लिये 2 घण्टे 45 मिनिट कक्षा 6 व 7 के लिये 2 घण्टे 30 मिनिट तथा कक्षा 1 से 4 के लिये 2 घण्टे रहेगी। इस बार नवीं व ग्यारहवीं की परीक्षाओं का समय कम किया गया है । इस बार महामारी के कारण तथा पाठ्यक्रम संक्षिप्तीकरण की वजह से समय घटा दिया गया ।
Rajasthan Yearly Exam 2022 Exam Pattern
सत्र 2021-22 हेतु बहुवैकल्पिक प्रश्नों को भी सम्मिलित किया जाएगा। अन्य अति-लघुत्तरात्मक, लघुत्तरात्मक एवं निबंधात्मक प्रश्नों में आंतरिक विकल्प (यथा, या अथवा कोई दो) उपलब्ध करवाए जाएंगे। निबंधात्मक प्रश्नों की संख्या कम की जानी है। यथा संभव परीक्षा तैयारी हेतु परीक्षा योजना (पैटर्न) के अनुरूप नमूने के प्रश्न पत्र ( मॉडल प्रश्न पत्र ) विद्यालय अथवा जिला समान परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जाएं। कक्षावार प्रश्न पत्र पैटर्न निम्नानुसार रखा जाना प्रस्तावित हैं
कक्षा | प्रश्न पत्र पैटर्न |
कक्षा 1-2 | 100% पहचान आधारित बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्न (विषयानुसार पहचान आधारित प्रश्न ) : पेन-पेपर टैस्ट हेतु। |
कक्षा 3-4 | 100% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न ) रिक्त स्थान, सही / गलत, बहुवैकल्पिक प्रश्न: पेन-पेपर टैस्ट हेतु। |
कक्षा 6-7 | वार्षिक परीक्षा हेतुः 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न ) रिक्त स्थान, सही / गलत बहुवैकल्पिक प्रश्न, अति लघुत्तरात्मक 30% लघुत्तरात्मक 20% दीर्घ उत्तरात्मक |
कक्षा 9 व 11 | वार्षिक परीक्षा हेतुः 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न ) रिक्त स्थान सही / गलत, बहुवैकल्पिक प्रश्न अति लघुत्तरात्मक 30% लघुत्तरात्मक 30% दीर्घ उत्तरात्मक तथा निबंधात्मक |
राजस्थान वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2022
राजस्थान वार्षिक परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करे ।
Official Notification | Click Here |
RBSE Board Exam Time Table | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |