Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Raksha Bandhan Poster Design 2023 रक्षा बंधन पोस्टर कैसे बनाएं, अपने मोबाईल से नाम व फोटो के साथ बनाएं पोस्टर ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Raksha Bandhan Poster Design 2023

रक्षा बंधन पोस्टर कैसे बनाएं, Raksha Bandhan Poster Design 2023, Raksha Bandhan Poster Kaise Banaye, Rakshabandhan Poster Kaise Banaye, Raksha Bandhan Image Kaise Banaye, Rakhi Poster Kaise Banaye, Raksha Bandhan Image Kaise Banayen, Raksha Bandhan Wallpaper Kaise Banaye, Rakhi Wallpaper Kaise Banayen, रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है। और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं. वन्ही भाई-बहन को उपहार देती है और उम्र भर उसकी रक्षा करने का वादा भी करती है।

Raksha Bandhan Poster Design 2023
Raksha Bandhan Poster Design 2023

Rakhi ki Photo kaise banaye, Raksha bandhan ka poster kaise banaye in hindi, अगर आप रक्षाबंधन के लिए इस तरह का पोस्टर मोबाइल से बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करेंगे तो आपको ढेरों लाइक भी मिलेंगे। आप इस पोस्टर में अपना फोटो लगाकर फोटो के नीचे अपना नाम और मोबाइल नंबर आसानी से लिख सकते हैं। आप अपनी फोटो से भी रक्षाबंधन का पोस्टर बना सकते हैं. और आप रक्षाबंधन शुभकामना पोस्टर को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर शेयर कर सकते हैं। तो आइए दोस्तों आज हम आपको राखी फोटो कैसे बनाएं, रक्षाबंधन पोस्टर कैसे बनाएं इन हिंदी के बारे में बताएंगे।

Raksha Bandhan Poster Design 2023

अगर आप अपनी फोटो से रक्षाबंधन का पोस्टर बनाना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें। रक्षाबंधन के पोस्टर पर आप अपनी फोटो के साथ अपना नाम, मोबाइल नंबर और अन्य कमेंट भी लिख सकते हैं. और जहां चाहें इसे शेयर कर सकते हैं.

राखी का पोस्टर बनाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक AAP डाउनलोड करना होगा. और इस AAP की मदद से आप अपनी फोटो से रक्षाबंधन का पोस्टर बना सकते हैं. इस ऐप से खूबसूरत रक्षाबंधन फोटो एडिटिंग बैकग्राउंड किया जा सकता है। और रक्षाबंधन की फोटो डाउनलोड कर सकते हैं.

Read Also: Raksha Bandhan Holiday Date 2023 रक्षाबंधन की छुट्टी कब है? 30 या 31 अगस्त किस दिन बंद रहेंगे स्कूल?

रक्षाबंधन पोस्टर बनाने के लिए क्या चाहिए ?

  • Background image जिसे आप Google मे सर्च कर डाउनलोड कर लेवें ।
  • Photos ( भाई, बहन) जिसे आप पोस्टर पर लगाना चाहते है ।
  • PicsArt या Pixallab App जिसे Google Play Store से डाउनलोड करना है ।

दोस्तों बैकग्राउंड इमेज डाउनलोड करने के लिए आप क्रोम ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं। जब आप गूगल पर रक्षाबंधन बैकग्राउंड इमेज लिखकर सर्च करेंगे तो आपको रक्षाबंधन के कई खूबसूरत पोस्टर मिलेंगे। आपको ऐसा बैकग्राउंड सेलेक्ट करना है जिस पर आप अपनी फोटो लगा सकें और वह बैकग्राउंड आपकी फोटो और फोटो के अंदर आपने जो भी कपड़े पहने हैं उससे मिलता जुलता हो

Read Also: Rakhi Gift for Women 2023 सरकार ने राखी पर दिया सभी महिलाओं व बहनों को बड़ा तोहफा । यहाँ से देखे ।

PicsArt Se Raksha Bandhan Poster Kaise Banayen ?

सबसे पहले आपको PicsArt App डाउनलोड करना होगा। अब इसे खोलें । आपको एक (+) बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और Edit a Photo बटन पर क्लिक करें। अब उस बैकग्राउंड को चुनें जिसे आपने डाउनलोड किया है। आपको नीचे एक फोटो जोड़ें (+) बटन दिखाई देगा। उस बटन पर क्लिक करें और उस फोटो का चयन करें जिसे आप पोस्टर में लगाना चाहते हैं।

फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको उस फोटो के नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा बैकग्राउंड हटाएं उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। बैकग्राउंड हटाने के बाद अब आप फोटो को जहां लगाना चाहते हैं वहां रख सकते हैं।

अब आपको सबसे नीचे एक टेक्स्ट का विकल्प दिखाई देगा। उस टेक्स्ट के जरिए आप अपना नाम, पता, फोन नंबर या जो भी जानकारी आप अपनी फोटो के साथ टेक्स्ट करके देना चाहते हैं उसे जोड़ सकते हैं। इन स्टेप्स के जरिए आपका रक्षाबंधन पोस्टर तैयार है, अब आप इसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं और यह पोस्टर आपको अपनी गैलरी में मिल जाएगा।

Pixallab App se Raksha Bandhan Poster Kaise Banaye ?

सबसे पहले आपको Pixallab App को ओपन करना होगा जिसे आपने प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया था। Pixellab ऐप खोलने के बाद सबसे पहले आपके सामने स्क्रीन पर नया टेक्स्ट आएगा। आपको यह टेक्स्ट हटाना होगा

इस नए टेक्स्ट को डिलीट करने के लिए आपको ऊपर एक डिलीट आइकन दिखाई देगा, आपको इस डिलीट आइकन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप डिलीट आइकन पर क्लिक करेंगे यह नया टेक्स्ट डिलीट हो जाएगा। अब आपको इस ऐप में नीचे चौथे स्थान पर एक बॉक्स दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

बॉक्स वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करके आगे जाना है, आगे जाने पर आपको from Gallery लिखा हुआ दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके फोन की गैलरी खुल जाएगी। अब जब आप फोन की गैलरी में आ गए हैं तो यहां से आपको उस रक्षाबंधन पोस्टर का बैकग्राउंड चुनना होगा जिसे आपने अभी डाउनलोड किया है।

इस तरह पोस्टर का बैकग्राउंड आपके पिक्सललैब ऐप में आ जाएगा। अब आप पिक्सललैब ऐप में दिए गए फीचर की मदद से इस पोस्टर को एडिट करके अपनी फोटो आदि लगा सकते हैं। इस तरह आपका रक्षाबंधन का पोस्टर तैयार हो जाएगा. अब आप इस पोस्टर को कहीं भी शेयर कर सकते हैं.

Pixallab App DownloadClick Here
PicsArt App DownloadClick Here
Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here