Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RBSE REET 2022 : अगले साल होगी 20,000 रीट शिक्षकों की नई भर्ती । 14-15 मई को होगी रीट परीक्षा ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RBSE REET 2022 : अगले साल होगी 20,000 रीट शिक्षकों की नई भर्ती । 14-15 मई को होगी रीट परीक्षा ।

रीट शिक्षक भर्ती 2022 (RBSE REET 2022) : राजस्थान के सरकारी विद्यालयों मे शिक्षक बनने के सपने देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी । राजस्थान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी अगले साल यानि 2022 मे रीट शिक्षक भर्ती के 20,000 पदों पर नई भर्ती आयोजित की जाएगी । जिसकी परीक्षा 14-15 मई 2022 को आयोजित करने का निर्णय किया गया है । जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे । इस भर्ती मे विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा । इससे युवाओ को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे ।

RBSE REET 2022, rbse reet 2022 notification, reet 2022 vigyapati, reet 2022 form, reet 2022 application form, bser reet 2022 online form, reet 2022
RBSE REET 2022

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET भर्ती 2022 अधिसूचना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी की जाएगी । अधिसूचना जारी होते ही इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 की अधिसूचना जारी की जाएगी । योग्य उम्मीदवार राजस्थान 3 ग्रेड शिक्षक आवेदन पत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह अधिसूचना राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 20,000 रिक्त पदों के लिए जारी की जाएगी ।

  • Posts not found

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के यह परीक्षा 14 व 15 मई 2022 को आयोजित होगी । इच्छुक योग्य उम्मीदवार नीचे पात्रता मानदंड, आयु सीमा आदि की जांच कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan REET 2022 Important Dates

Rajasthan REET 2022 Notification : Important Dates
Start Online Registration of Application February 2022
Last Dates of Submission Application March 2022
Last Dates of Fee March 2022
Admit Card Date 06 May 2022
Total Post 20,000
Exam Date 14-15 May 2022

RBSE REET 2022 Notification : Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

कक्षा 1 से 5 (स्तर – प्रथम) के शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं :- 
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा व प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण/अध्ययनरत होना चाहिए।
या
  • उम्मीदवार कम से कम 45% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियमन, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अध्ययनरत
या
  • स्नातक व प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
या
  • 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक और शिक्षा शास्त्र में 2 साल के डिप्लोमा में उत्तीर्ण या अध्ययनरत
या
  • 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और एजुकेशन (बी.एड) में 2 साल की स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
कक्षा 6 से 8 (स्तर – द्वितीय) के शिक्षकों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं :-
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बीएड) में उतीर्ण या दो वर्षीय बीएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
या
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक एवं चार वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (B.El.Ed) में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
या
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक एवं चार वर्षीय स्नातक B.A.Ed / B.Sc.Ed में उतीर्ण या इसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत
या
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में उतीर्ण या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत

Rajasthan RBSE REET 2022 Notification : Fees आवेदन शुल्क विवरण :-

स्तर 1 या स्तर 2 (केवल एक परीक्षा के लिए) – ₹ 550 / –
◆ स्तर 1 और स्तर 2 (दोनों परीक्षा के लिए) – ₹ 750 / –
  • REET प्रमाण पत्र की वैद्यता :- REET 2022 की पात्रता परीक्षा में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को REET कार्यालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिसकी वैद्यता 3 वर्ष रहेगी।
  • REET 2022 में उतीर्णाँक :- राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 में उतीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अन्य वर्ग के लिए रियायत प्रदान की गई है ।
  • पूर्व में RTET/REET उतीर्ण परीक्षार्थी चाहे तो REET 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

RBSE REET Notification 2022 : परीक्षा प्रक्रिया (REET 2021 Exam Pattern & Selection Process) :-

  • परीक्षा की दिनांक – 14-15 May 2022
  • प्रथम पारी (कक्षा 6 से 8) – प्रातः 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
  • द्वितीय पारी (कक्षा 1 से 5) – दोपहर 2:30 से सायं 5:00 बजे तक

REET 2022 LEVEL 1 Syllabus Pattern

REET LEVEL 1 Syllabus Pattern
S.no Subject Question Marks
1 Child Dovelopment and Pedagogy 30 30
2 Language 1 30 30
3 Language 2 30 30
4 Environment and Math 60 60
Total 150 150
Download Syllabus PDF Click Here

REET 2022 LEVEL 2 Exam Pattern

REET LEVEL 2 Exam Pattern
S.no Subject Question Marks
1 Child Dovelopment and Pedagogy 30 30
2 Language 1 30 30
3 Language 2 30 30
4 Social Studies / Math-Science 60 60
Total 150 150
Download Syllabus PDF Click Here