Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET 2021 Level 1 Counselling Date : रीट लेवल 1 कॉउन्सलिंग के लिए जिला परिषदों ने जारी की तिथियाँ ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET 2021 Level 1 Counselling Date

रीट लेवल 1 कॉउन्सलिंग के लिए जिला परिषदों ने जारी की तिथियाँ (REET 2021 Level 1 Counselling Date) : राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021 के अंतर्गत अनुसूचित और गैर अनुसूचित क्षेत्र में लेवल प्रथम में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के लिए अस्थाई प्रोविजनल नियुक्ति तथा पदस्थापन के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं अभ्यर्थियों के लिए कैलेंडर जारी किया है जिसके अनुसार 6 मई 2022 से अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी और 25 मई 2022 तक चलेगी पद स्थापन संबंधित संपूर्ण जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन पदस्थापन के लिए दिवसों की संख्या नीचे दी गई है।

REET 2021 Level 1 Counselling Date, REET 2021 Level 1 Joining Order, REET level 1 Joining Schedule, REET 2021 Counselling Schedule, REET Jila Parishad,
REET 2021 Level 1 Counselling Date

रीट लेवल 1 कॉउन्सलिंग डेट 2022

कार्यालय निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेश पत्रांक शिविरा / प्रारं/नियु प्रको./ नियु-2/982 / अध्या. भर्ती 2021-22/गैर अनु. व अनु. क्षेत्र/ले-T/सा.शि/विशि/2022 दिनांक 30.04.2022 के निर्देशानुसार राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021 22 तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम सामान्य शिक्षक/ विशेष शिक्षक के अन्तर्गत जिले को आवंटित अंतरिम रूप से चयनित एवं पात्र अभ्यर्थियों के नियुक्ति / पदस्थापन स्थान आवंटन हेतु काउंसलिंग दिनांक 22.05.2022 रविवार से दिनांक 25.05.2022 सोमवार तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जा रही है।

REET 2021 Level 1 Counselling Schedule

प्रत्येक जिले की कॉउन्सलिंग डेट अलग अलग निर्धारित है जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दी जा रही है । अभ्यर्थी समाचार पत्र मे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार आवंटित जिले मे निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर कॉउन्सलिंग मे भाग ले । निर्धारित दिनांक को अभ्यर्थी प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक अपना पंजीयन करायेंगे। उसके उपरांत काउंसलिंग प्रक्रिया आरंभ कर दी | जायेगी। अतः अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक एवं समय पर फोटो एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता एवं वांछित प्रमाण पत्रों की स्वसत्यापित | प्रतियों सहित संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ संबंधित जिला परिषद में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यदि कोई अभ्यर्थी काउंसलिंग में अनुपस्थित रहता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

REET 3rd Grade Teacher Level 1 Counselling Documents List

  • मूल आवेदन पत्र ( 3rd ग्रैड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
  • आवेदक का घोषणा पत्र 15.1 ( 3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 15.1 के अनुसार)
  • सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
  • सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति
  • स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
  • स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
  • बीएसटीसी की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
  • REET – 2021 प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • EWS प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
  • विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में)
  • विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो )
  • अविवाहित शपथ पत्र (अविवाहित होने की स्थिति में)
  • विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
  • परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
  • संतान संबंधी शपथ पत्र
  • भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
  • उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
  • विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
  • दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ( 6 महीने से पुराना मान्य नही होगा। ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
  • जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति ( एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए)
  • राजकीय सेवा मे कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • अन्य दस्तावेज (अगर अगर कोई हो)

रीट लेवल 1 जॉइनिंग कलेंडर कार्यक्रम

विवरण दिनांक
सम्बन्धित मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद द्वारा मेरिट से प्राप्त नवचयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का नियमों एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के | अनुसार परीक्षण उपरान्त पात्रता निर्धारण कर न्यूपोस्टिंग मॉड्यूल पर अपडेशन कर पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना । 06.05.2022 से 13.05.2022 तक
न्यूपोस्टिंग मॉड्यूल पर काउंसलिंग / पदस्थापन हेतु उपलब्ध अभ्यर्थियों की | अन्तिम सूची तैयार करना । 15.05.2022 तक
सम्बन्धित मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद द्वारा पात्र अभ्यर्थियों की सूची | काउंसलिंग हेतु सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रारम्भिक शिक्षा को उपलब्ध कराना। 16.05.2022 तक
विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार शाला दर्पण पोर्टल पर जिले की लॉगिन पर | उपलब्ध अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार काउंसलिंग हेतु रिक्त पदों को अपलोड करना । 18.05.2022 तक
विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार काउंसलिंग के लिये रिक्त पदों एवं अभ्यर्थियों की वरीयता सूचियों का प्रकाशन किया जाना। 19.05.2022 तक
विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार काउंसलिंग हेतु अभ्यर्थियों से विद्यालयों का विकल्प भरवाया जाकर विद्यालय आवंटन। 23.05.2022 तक
जिला स्थापना समिति से अनुमोदन उपरान्त नियुक्ति / पदस्थापन आदेश जारी करना । 25.05.2022 तक

REET 2021 Level 1 Counselling Date Link

REET Level 1 Counselling Documents List Click Here
REET Level 1 Joining Calendar Click Here
District Wise Final Merit List Click Here
REET L1 Final Merit List Click Here
REET L1 Final Cut Off Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found