REET 2021 Level 1 Waiting List रीट 2021 लेवल 1 नॉन टीएसपी वैटिंग लिस्ट जारी ।
REET 2021 Level 1 Teacher रीट 2021 लेवल 1 की एक और लिस्ट जारी। Teacher Level 1 Waiting List, Teacher Level 1 Additional Result, REET 202 Level 1 Teacher Recruitment Waiting List Result, रीट 2021 लेवल 1 टीचर भर्ती की वैटिंग लिस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी । प्रारम्भिक शिक्षा विभाग बीकानेर रीट लेवल 1 टीचर के रिक्त रहे पदों पर एक और लिस्ट जारी कर दी है । आपको बता दे राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने राजस्थान के सरकारी विद्यालयों मे रीट लेवल 1 शिक्षक के 15500 पदों के लिए प्रारम्भिक मेरिट लिस्ट 27 फरवरी 2022 को जारी कर दी है । जिसमे लगभग 31000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है । अब इन पदों पर नियुक्त नहीं हुए उन अभ्यर्थियों की जगह एक और लिस्ट जारी होगी ।
उपेन यादव ने ये भी बताया कि शिक्षा निदेशालय की और से रीट 2021 लेवल 1 की एक और लिस्ट जारी कर दी है ।
REET Level 1 Teacher 2021 Waiting List Kab Jari Hogi
अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट), 2021 के प्राप्तांकों एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर अभ्यर्थियों का गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु सामान्य शिक्षा तथा विशेष शिक्षा के पृथक-पृथक वर्गवार रिक्त पदों हेतु जारी होने वाली वैटिंग लिस्ट मे शॉर्ट लिस्टेड किये गये अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा । दस्तावेज सत्यापन कार्य पूर्ण होने के बाद योग्य अभ्यर्थियों की नामवार सूचियां एवं कट-ऑफ मार्क्स तथा विद्यालय आवंटन की सूचना विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर अपलोड कर दी है ।
रीट लेवल 1 वैटिंग लिस्ट 2022 कब जारी होगी ?
शिक्षा निदेशालय बीकानेर रीट लेवल 1 टीचर 2021 की वैटिंग लिस्ट आज जारी कर दी है । निदेशालय रिक्त पदों के विरुद्ध एक वैटिंग लिस्ट जारी की है । वैटिंग लिस्ट मे आने वाले अभ्यर्थियों को दुबारा से डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी । वैटिंग लिस्ट चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विद्यालय मे पद ग्रहण करना होगा । ये प्रक्रिया तब तक अनवरत रूप से चलती रहेगी जब तक सभी पदों पर नियुक्ति न हो जाए ।
REET Level 1 Waiting List 2022
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2021-22, गैर अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक: 01-05-2022 को मुख्य चयन जारी कर दिनांक: 02-05-2022 को मुख्य चयन सूची में प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन की कार्यवाही की गई थी। उक्तानुसार प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के पात्रता जांच की कार्यवाही संबंधित जिले की जिला परिषद स्तर पर करवाई गई थी जिसमें से निम्नांकित अभ्यर्थी जो कि विशेष चयन वर्ग के प्रमाण पत्र के आधार पर अपात्र किये गये थे, का चयन विभागीय आदेश दिनांक: 13/9/22 से निरस्त किया गया है।
कार्मिक विभाग की राय दिनांक: 08-02-2019 के क्रम में शासन के पत्र क्रमांक पं.5 ( 18 ) प्राशि / 2017 जयपुर, दिनांक: 12-02-2019 से दिये गये मार्गदर्शन अनुसार निम्नांकित अभ्यर्थियों का उक्त भर्ती अन्तर्गत विशेष चयन वर्ग के प्रमाण पत्र के आधार पर अपात्र पाये जाने पर उनके स्वयं की मूल श्रेणी में अन्तिम चयनित व्यक्ति से मैरिट में उच्च होने के कारण उनके नाम के सामने अंकित श्रेणी में पुनः प्रोविजनल चयन किया जाकर जिला आवंटित किया जाता है।
उक्त भर्ती अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर प्रोविजनल चयनित उक्त अभ्यर्थियों का जिला आंवटन तथा नियुक्ति / पदस्थापन सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष दायर विशेष अनुमति याचिका संख्या 20743/2021 देवेश कुमार शर्मा बनाम भारत संघ व अन्य कनेक्टेड याचिकाऐं, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर में विचाराधीन डी.बी. सिविल (पीआईएल) रिट याचिका संख्या 2487 / 2022 एबीवीपी एवं अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य तथा समान विषयक दायर अन्य कनेक्टेड याचिका संख्या 5078 / 2022, 4721/2022, 5079/2022, 5076 / 2022, 5077 / 2022 तथा माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में उक्त भर्ती के संबंध में विचाराधीन विभिन्न याचिकाओं में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अध्यधीन रहेगी।
How to Download REET 2021 Level 1 Waiting List
राजस्थान मे रीट थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 1 भर्ती 2022 की वैटिंग लिस्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए डाउनलोड कर सकते है ।
- रीट लेवल 1 वैटिंग लिस्ट 2022 डाउनलोड करने के अभ्यर्थी को सबसे पहले विभागीय वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
- यहाँ पर आपको School Education मे जाना है ।
- इसमे आपको Elementary School पर क्लिक करना है ।
- फिर होम पर क्लिक करे ताकि होम पेज पर जाए ।
- यहाँ पर आपको Primary and Upper primary Teacher Recruitment 2021-22 पर क्लिक करे ।
- इसमे से आपको Teacher लेवल 1 पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ पर आपको REET Level 1 Waiting List of Selected Candidates शो होगा।
- इस पर क्लिक करके रीट वैटिंग लिस्ट 2022 पीडीएफ़ डाउनलोड किया जा सकता ।
REET 2021 Level 1 Teacher Waiting Result List Link
REET Level 1 Teacher 2021 List Release Date | 13 September 2022 |
REET Level 1 Teacher 2021 Waiting List PDF Download Link | Click Here |
REET Level 1 Waiting Cut Off Marks 2021 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article