REET 2022 Challan Fees Last Date
रीट 2022 चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि आज । ऐसे करे जनरेट चालान (REET 2022 Challan Fees Last Date) : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET भर्ती 2022 अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रीट 2022 फॉर्म कब भरे जाएंगे ।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रेल से प्रारम्भ होगी और 05 जून तक आवेदन किये जा सकेंगे यह परीक्षा जुलाई माह में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। अब यह परीक्षा सिर्फ पात्रता परीक्षा है। रीट 2022 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के परीक्षा प्रमाण पत्र की पात्रता आजीवन रहेगी।
REET 2022 Challan Fees Last Date Important Date
रीट परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों के हित में आवेदन तिथियों में संशोधन करते हुए चालान जनरेट करने की अन्तिम तिथि 05 जून 2022 रात्रि 12.00 बजे तक एवं आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 05 जून 2022 रात्रि 12.00 बजे तक बढाई जाती है। आवेदको को आवेदन पत्र में ऑनलाईन सुधार हेतु दिनांक 25 मई 2022 प्रातः 10.00 बजे से 27 मई 2022 रात्रि 12.00 बजे तक एक अवसर दिया जावेगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, परीक्षा स्तर, फोटो, हस्ताक्षर एवं मोबाईल नम्बर में संशोधन नहीं कर पायेगें । किन्तु उक्त के अतिरिक्त आवेदन पत्र में भरी गई शेष सभी प्रविष्टियों में केवल एक बार संशोधन कर सकेगें। संशोधन की प्रक्रिया / निर्देश 24 मई को प्रातः 12.00 बजें रीट की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक reetraj2022 पर जारी किए जावेगें ।
Start Apply Online Form | 18 April 2022 |
Last Date of Submission | 05 जून 2022 |
Last Date of Generate Challan & Pay Fees | 05 जून 2022 |
Admit Card Download | 14 July 2022 04:00PM |
Exam Date | 23 / 24 July 2022 |
How to REET 2022 Challan Fees Last Date
- राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.reetbser2022.in/ पर जाएं ।
- रीट आवेदन करने के लिए सबसे पहले फीस जमा करवानी होगी ।
- फीस के Generate Challan for Examination Fee पर क्लिक करे ।
- यहाँ पर दिए गए दिशा निर्देश पढ़ ले । इसके बाद जिस लेवल के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद यहाँ पर अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाईल नंबर व मांगी गई जानकारी भरे । और Submit and Pay पर क्लिक कर दे ।
REET 2022 Challan Important Link
रीट 2022 की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प / टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे ।
Generate Challan & Pay Fees | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
REET Normalization | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Previous Paper | Click Here |
Important Books | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article