REET 2022 Latest News Update
रीटोत्सव के लिए सरकार ने क्या क्या तैयारियां की (REET 2022 Latest News Update ) : राजस्थान मे आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2022) की तैयारियां जोर शोर से चल रही है । इस बार पूरी कमान राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा के हाथों मे है । पिछली बार हुई किरकिरी की वजह से सरकार भी इस बार फूँक फूँक कर कदम रख रही है । किसी भी तरह से इस बार परीक्षा मे किसी भी प्रकार से कोई विवाद पैदा न हो । इसलिए मुख्य सचिव उषा शर्मा जब से राज्य की मुख्य सचिव बनी तब से इस परीक्षा की पूरी कमान अपने हाथों मे लेकर रीट से जुड़े पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस परीक्षा को बिना किसी विवाद के सम्पन्न करवाने की कोशिश मे जुटी हुई है ।
सरकार के साथ साथ बेरोजगार अभ्यर्थी भी चाहते है रीट परीक्षा इस बार अच्छे से सम्पन्न हो जाए और जल्द से जल्द नियुक्ति मिल सके । आपको बता दे इस बार रीट परीक्षा का आयोजन 4 पारियों मे 23 व 24 जुलाई 2022 को सम्पूर्ण राजस्थान मे किया जाएगा । जिसमे पहली पारी मे रीट लेवल 1 व अन्य तीन पारियों मे रीट लेवल 2 के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन होगा । रीट परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। इस परीक्षा में 46 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाने वाली है लेकिन इसके लिए दौड़ में 16 लाख बेरोजगार है। पिछली रीट परीक्षा के दौरान हुई गलतियों से सबक लेते हुए बोर्ड हर कदम पर सख्ती बरत रहा है।
रीट परीक्षा के लिए रेलवे ने ट्रेनों मे कोच बढ़ाएं ।
रीट परीक्षा को लेकर तैयारियों पूरे जोर-शोर से चल रही है। जहां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारियां कर रहा है तो वहीं रेलवे, रोडवेज, पुलिस आदि विभाग भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुके है। रीट परीक्षा को लेकर तैयारियों पूरे जोर-शोर से चल रही है। जहां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारियां कर रहा है तो वहीं रेलवे, रोडवेज, पुलिस आदि विभाग भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुके है। ऐसे में रेलवे ने रीट में परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए 12 जोड़ी ट्रेन में 15 द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच बढ़ाए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि रेलवे ने यह निर्णय परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए किया है।
रीट 2022- परीक्षार्थियों को सेंटर के बाहर नहीं ले जाने दिया जाएगा पेपर
आगामी 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी इस बार पेपर सेंटर से बाहर नहीं ला सकेंगे। इसके स्थान पर इस बार परीक्षा के बाद उन्हें ओएमआर की कार्बन कॉपी दी जाएगी। परीक्षा चार पारियों में होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा की एग्जाम सेंटर स्लिप जारी कर दी, लेकिन अभी प्रवेश पत्र के लिए अभ्यर्थियों को इंतजार करना होगा। इस बार भर्ती परीक्षा में नकल और धांधली रोकने के लिए अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार परीक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये है। जिसे स्तर पर नोडल अधिकारियों को लगाकर पहले ही सेंटर तय करने और सेंटर की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है।
सीसीटीवी से होगी निगरानी, वाहनों के लगेंगे जीपीएस
परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी लगाए जाएंगे। जिसकी मॉनिटरिंग शिक्षा विभाग के साथ पुलिस के अभय कमांड सेंटर को भी दी जाएगी। वहीं परीक्षा केंद्र पर पेपर आने से लेकर फिर से पेपर जाने तक के हर पर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी। इस दौरान नकल रोकने के लिए अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं कलेक्टर के वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र पर कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान केंद्र पर तैनात कर्मचारी भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा के दौरान लगाए जाने वाले वाहनों के जीपीएस लगाया जाएगा।
REET 2022 Free Bus Yatra
रीट परीक्षा-2022 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को 23 और 24 जुलाई के दो दिन पहले और दो दिन बाद निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध होगी। ऐसे में अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। परीक्षा के छह दिन मुफ्त यात्रा होने के कारण अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सभी डिपो में की गई है। निजी बसों को भी परीक्षा में झोंका जाएगा। रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ का दबाव कम करने के लिए अस्थाई बस स्टैंड पर भी प्रशासन विचार कर रहा है।
REET 2022 Latest News Update: अलर्ट मोड पर शिक्षा विभाग, बिना आईडी कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री
रीट ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के बनेंगे विशेष कार्ड। रीट परीक्षा को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। इस बार रीट परीक्षा ड्यूटी में केवल सरकारी कार्मिक ही लगाए जाएंगे। परीक्षा कार्यों में लगाए जाने वाले इन 15 हजार अधिकारी—कर्मचारियों के अलग से आइडी कॉर्ड बनाए जाएंगी। इन्हीं आइडी कार्ड से उनकी एंट्री होगी। परीक्षा संबंधी कार्यों में जीपीएस लगे वाहन काम में लिए जाएंगे।
REET 2022 Exam Center City and Shift Check
रीट 2022 : किस शहर में परीक्षा देनी है जान सकेगा अभ्यर्थी, बोर्ड ने आवंटित किए जिलाें के नाम, वेबसाइट पर डाली जानकारी । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर आवंटित कर दिए हैं। अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट पर आवेदन क्रमांक व पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि डालकर परीक्षा के लिए आवंटित जिले का पता लगा सकेगा। परीक्षा 23 व 24 जुलाई को होगी।
परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पूर्व अन्य जांचों के लिए पहुंचना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिए जाएगा। सुबह की पारी में सुबह 9 व दोपहर की पारी में 2 बजे केन्द्र के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा
- रीट के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। एक कंट्रोल रूम परीक्षा केंद्र के कार्मिकों के लिए होगा।
- परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
- ट्रेजरी से प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के दौरान वीडियोग्राफी जारी रहेगी।
- प्रश्न पत्र ले जाने के लिए प्रश्न पत्र कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं।
- ओएमआर के लिए अलग से ओएमआर कोऑर्डिनेटर रहेंगे, जो परीक्षा केंद्र से ओएमआर एकत्रित करके कलेक्शन सेंटर तक पहुंचाएंगे।
REET 2022 Latest News Update
REET Admit Card 2022 Download Link | Click Here |
How to Check REET Form Number 2022 | Click Here |
REET 2022 Revised Exam Date Schedule | Click Here |
REET 2022 Exam Instructions | Click Here |
How to Check REET Exam Center City | Click Here |
REET Normalization 2022 | Click Here |
REET 2022 Free Travel | Click Here |
REET 2022 Model Test Paper | Click Here |
REET 2022 Official Website | reetbser2022.in |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article