REET 2022 Revised Exam Date Schedule
रीट 2022 एग्जाम डेट मे किया संशोधन । अब इस कार्यक्रम से आयोजित होगी परीक्षा (REET 2022 Revised Exam Date Schedule) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने रीट 2022 परीक्षा तिथि कार्यक्रम मे किया संशोधन । 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली रीट पात्रता परीक्षा 2022 के लिए बोर्ड ने प्रेस नोट जारी कर रीट 2022 संशोधित विज्ञप्ति जारी की है जिसमे रीट परीक्षा तिथि मे आंशिक संशोधन किया है । सम्पूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है ।
आपको बता दे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट 2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के 46,500 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2022 तक चली थी। वहीं, उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार करने के लिए 25 मई 2022 से 27 मई 2022 तक का समय दिया गया था।
REET 2022 Revised New Exam Date
बोर्ड ने रीट 2022 परीक्षा के लिए अभी एडमिट कार्ड (REET Admit Card 2022)जारी नहीं किए है । बोर्ड ने 14 जुलाई 2022 को सभी अभ्यर्थियों को एग्जाम डेट, एग्जाम शिफ्ट व परीक्षा केंद्र जिला चेक करने की सुविधा दी है । जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने परीक्षा केंद्र जिला (REET 2022 Exam City) चेक नहीं किया है वे नीचे लिंक के माध्यम से चेक कर सकते है । बोर्ड रीट एडमिट कार्ड 1-2 दिन जारी करने की संभावना है । एडमिट कार्ड की सबसे पहले सूचना प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर ले ।
रीट 2022 परीक्षा तिथि कार्यक्रम मे संशोधन
रीट 2021 में पेपर लीक से सबक लेते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2022 में सख्ती की है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही एंट्री मिलेगी। इस बार सबसे बड़ी राहत यह होगी कि 23 और 24 जुलाई को परीक्षा वाले दिन नेटबंदी नहीं होगी। साथ ही, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से पहले ही जिला आवंटित कर दिया गया है। चार में से लेवल-1 की परीक्षा 1 पारी में और लेवल-2 की परीक्षा 3 पारियों में होगी। रीट में 15.66 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
23 जुलाई को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12:30 बजे तक लेवल-1 और दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल 2 की परीक्षा होगी। 24 जुलाई को दोनों पारियों में लेवल-2 की परीक्षा होगी। पहली पारी में सुबह 9 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद एंट्री गेट बंद हो जाएगा और प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
REET 2022 Revised Exam Schedule
दिनांक | पारी | समय | लेवल |
23.07.2022 | प्रथम | 10:00 से 12:30 | लेवल 1 (कक्षा 1-5) |
23.07.2022 | द्वितीय | 03:00 से 05:30 | लेवल 2 (कक्षा 6-8) |
24.07.2022 | तृतीय | 10:00 से 12:30 | लेवल 2 (कक्षा 6-8) |
24.07.2022 | चतुर्थ | 03:00 से 05:30 | लेवल 2 (कक्षा 6-8) |
रीट 2022 परीक्षा के लिए 15,66,992 उम्मीदवारों ने 16,95,192 आवेदन किए हैं। जिसमें से 4,01,006 आवेदन लेवल 1 के लिए प्राप्त हुए हैं जबकि 12,94,186 आवेदन लेवल 2 के लिए प्राप्त हुए हैं। इस परीक्षा के लिए 26,015 पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। वहीं 8,31,831 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के मुताबिक 60 फीसदी यानी 9,50,682 अभ्यर्थियों को गृह जिले और पहली पसंद के हिसाब से परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है. जबकि 86 फीसदी (13,30,923) उम्मीदवारों को पहली पसंद और 10.19 फीसदी (1,59,578) उम्मीदवारों को दूसरी पसंद का परीक्षा केंद्र दिया गया है।
REET Exam Date Schedule Revised Notification 2022 Link
रीट 2022 परीक्षा की सभी लेटेस्ट अपडेट तत्काल प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प / टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें ।
Exam City and Exam Date Check | Click Here |
REET Admit Card 2022 Download Link | Click Here |
REET Exam City 2022 Released Date | 14 July 2022 |
REET Free Bus Yatra | Click Here |
REET 2022 Model Test Paper | Click Here |
REET 2022 Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
Must Read These Article