REET 2022 Syllabus Level 2 Math Science PDF in Hindi
रीट 2022 सिलेबस लेवल 2 गणित विज्ञान पीडीएफ़ (REET 2022 Syllabus Level 2 Math Science PDF in Hindi) : राजस्थान मे आगामी महीनों मे होने वाली रीट 2022 परीक्षा 46500 पदों के लिए आयोजित की जाएगी । पहले यह परीक्षा 20000 पदों के प्रस्तावित थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा रीट 2021 लेवल 2 की परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द कर दी । इसके बाद मुख्यमंत्री महोदय ने रीट 2021 के 16500 पद व रीट 2022 के 20000 पदों को शामिल करने के बाद इनमे 10000 पदों को और जोड़ कर कुल 46500 पदों पर भर्ती आयोजित करने की घोषणा की । रीट 2022 परीक्षा जुलाई माह मे आयोजित होने के आसार है ।
रीट 2022 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले रीट 2022 सिलेबस की जानकारी होना आवश्यक है । हम आपके लिए यहाँ पर रीट लेवल 2 गणित विज्ञान अध्ययन सिलेबस के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है ।
REET 2022 Syllabus Level 2 Math Science : Exam Pattern
REET LEVEL 2 Syllabus Pattern | ||
Subject | Question | Marks |
Child Dovelopment and Pedagogy | 30 | 30 |
Language 1 | 30 | 30 |
Language 2 | 30 | 30 |
Math Science | 60 | 60 |
Total | 150 | 150 |
REET 2022 Level 2 Syllabus Math Science : Child Dovelopment and Padagogy : बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
- बाल विकास: वृद्धि एवं विकास की संकल्पना, विकास के विभिन्न आयाम एवं सिद्धान्त, विकास को प्रभावित करने वाले तत्त्व ( विशेष रूप से परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में ) एवं अधिगम से उनका संबंध।
- वंशानुक्रम एवं वातावरण की भूमिका
- व्यक्तिगत विभिन्नताए : अर्थ, प्रकार एवं व्यक्तिगत विभिन्नताओ को प्रभावित करने वाले कारक ।
- व्यक्तित्व: संकल्पना, प्रकार व व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक । व्यक्तित्व का मापन।
- बुद्धि: संकल्पना, सिद्धान्त एवं इसका मापन, बहुआयामी बुद्धि एवं इसके अभिप्रेत
- विविध अधिगमकर्त्ताओं की समझ: पिछड़े हुये, मानसिक रूप से पिछडे़, प्रतिभाशाली, सृजनशील, वंचित एवं अलाभान्वित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं अधिगम अक्षमता युक्त बच्चे ।
रीट लेवल 2 बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र सिलेबस 2022
- अधिगम मे आने वाली कठिनाइयाँ
- समायोजन की संकल्पना एवं तरीके, समायोजन में अध्यापक की भूमिका
- अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना । अधिगम को प्रभावित करने वाले तत्त्व।
- अधिगम के सिद्धान्त (व्यवहारवाद, गैस्टाल्टवाद, बान्डुरा एवं प्याजे )।
- बच्चे सीखते कैसे है । अधिगम की प्रक्रियाएं । चिंतन, कल्पना एवं तर्क ।
- अभिप्रेरणा एवं इसके अधिगम के लिए निहितार्थ ।
- शिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा-2005 के संदर्भ में शिक्षण अधिगम की व्यूह रचनायें एवं विधियाँ।
- आकलन, मापन एवं मूल्यांकन का अर्थ एवं उद्देश्य, समग्र एवं सतत् मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण। सीखने के प्रतिफल ।
- क्रियात्मक अनुसन्धान
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 अध्यापकों की भूमिका – एवं दायित्व।
REET 2022 Syllabus Level 2 Science : विज्ञान
- सजीव एवं निर्जीव : परिचय, अंतर एवं लक्षण
- सूक्ष्म जीवः जीवाणु, वायरस, कवक ; (लाभकारी एवं अलाभकारी)
- सजीव- पौधे के प्रकार एवं विभिन्न भाग, पादपों मे पोषण, श्वसन एवं उत्सर्जन, पादप और जंतु कोशिकाओं की संरचना और कार्य, कोशिका विभाजन।
- मानव शरीर एवं स्वास्थ्य – सूक्ष्म जीवों से फैलने वाले रोग (क्षय रोग, खसरा, डिप्थीरिया, हैजा, टाइफाइड), रोगों से बचाव के उपाय; मानव शरीर के विभिन्न तंत्र; संक्रामक रोग (फैलने के कारण और बचाव) ; भोजन के प्रमुख अवयव और इनकी कमी से होने वाले रोग, संतुलित भोजन।
- जन्तु प्रजनन एवं किशोरावस्था: जनन की विधियां: लैगिंक एवं अलैगिंक, किशोरावस्था एवं यौवनारम्भ: शारीरीक परिर्वतन, जनन मे हार्मोन्स की भूमिका, जननात्मक स्वास्थ्य
- बल एवं गति – बलों के प्रकार (पेशीय बल, घर्षण बल, गुरूत्व बल, चुम्बकीय बल, स्थिर वैद्युत बल, आदि) ;गति के प्रकार (रेखीय, वृत्ताकार, कम्पन गति, आवर्त एवं घूर्णन गति)।
- कार्य एवं ऊर्जा, ऊर्जा के परम्परागत तथा वैकल्पिक स्त्रोत, ऊर्जा संरक्षण।
- दाब, वायुमंडलीय दाब, उत्प्लावन बल ।
- ताप एवं ऊष्मा – ताप एवं ऊष्मा का अभिप्राय, तापमापी, ऊष्मा संचरण ।
- प्रकाश एवं ध्वनि – प्रकाश के स्त्रोत, प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पण, समतल दर्पण व गोलीय दर्पण मे प्रतिबिम्ब बनना, प्रकाश का अपवर्तन, लैंस एवं लैंस से प्रतिबिंब का निर्माण । ध्वनि, ध्वनि संचरण, ध्वनि के अभिलक्षण, ध्वनि प्रदूषण ।
रीट 2022 लेवल 2 विज्ञान सिलेबस इन हिन्दी
- विद्युत एवं चुम्बकत्व : विद्युत धारा, विद्युत परिपथ, विद्युत धारा के ऊष्मीय, चुंबकीय एवं रासायनिक प्रभाव, चुंबक एवं चुम्बकत्व ।
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – दैनिक जीवन मे विज्ञान का महत्व, संश्लेषिक रेशे तथा प्लास्टिक – संश्लेषिक रेशों के गुणधर्म एवं प्रकार, प्लास्टिक एवं इसके गुणधर्म, डिटर्जेन्ट, सीमेंट आदि;
- चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एक्स किरण, सी.टी. स्कैन, शल्य चिकित्सा, अल्ट्रासाउण्ड तथा लेजर किरणें), दूरसंचार के क्षेत्र में- फैक्स मषीन, कम्प्यूटर, इन्टरनेट, ई-मेल तथा वेबसाइट की सामान्य जानकारी।
- सौर मण्डल – चन्द्रमा एवं तारे, सौर परिवार-सूर्य एवं गृह, धूमकेतु, तारा मण्डल।
- पदार्थ की संरचना – परमाणु एवं अणु, परमाणु की संरचना; तत्व, यौगिक और मिश्रण; मिश्रण के अवयवों का पृथक्करण; तत्वों के प्रतीक, यौगिकों के रासायनिक सूत्र तथा रासायनिक समीकरण, भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन ।
- रासायनिक पदार्थ – ऑक्साइड, हरित गृह प्रभाव और वैश्विक तापन, हाइड्रोकार्बन (सामान्य जानकारी), अम्ल, क्षार और लवण, ऑक्सीजन गैस, नाइट्रोजन गैस, नाइट्रोजन चक्र, कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस।
- विज्ञान की संरचना एवं प्रकृति
- प्राकृतिक विज्ञान: लक्ष्य एवं उद्देश्य, प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण, प्रदूषण व नियंत्रण, जैव विविधता, अनुकूलन, कचरा प्रबंधन ।
- कृषि प्रबंधन : कृषि पद्धतियाँ, राजस्थान मे उगाई जाने वाली प्रमुख फसलें ।
- विज्ञान को समझना
- विज्ञान की शिक्षण विधियां
- नवाचार
- पाठ्य सामग्री/सहायक सामग्री
- मूल्यांकन
- समस्याऐं
- उपचारात्मक शिक्षण
REET 2022 Syllabus Level 2 Math : रीट लेवल 2 गणित सिलेबस
- घातांक: समान आधार की घातीय संख्याओं का गुणा तथा भाग, घातांक नियम।
- बीजीय व्यंजक: बीजीय व्यंजकों का योग, व्यवकलन, गुणा एवं भाग, सर्वसमिकाएं।
- गुणनखण्ड: सरल बीजीय व्यंजकों के गुणनखण्ड।
- समीकरण: सरल एकघातीय समीकरण।
- वर्ग और वर्गमूल
- घन और घनमूल
- ब्याज: सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ – हानि,
- अनुपात एवं समानुपात: समानुपाती भागों में विभाजन।
- प्रतिशतता, जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि, हास।
- रेखा तथा कोण: रेखाखण्ड, सरल एवं वक्र रेखाएं, कोणों के प्रकार,।
- समतलीय आकृतियाँ: त्रिभुज, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, चतुर्भुज तथा वृत्त, बहुभुज ।
- समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप : त्रिभुज, आयत, समान्तर चतुर्भुज एवं समलम्ब चतुर्भुज।
- पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतन- घन, घनाभ एवं लम्बवृतीय बेलन।
- सांख्यिकी: आंकडों का संग्रह एवं वर्गीकरण, बारम्बारता बंटन सारिणी, मिलान चिह्न, स्तम्भ (बार) लेखाचित्र एवं आयत लेखाचित्र, वृत्तीय ग्राफ (पाई चित्र) ।
- लेखाचित्र (ग्राफ): विभिन्न प्रकार के लेखाचित्र।
- प्रायिकता ।
- गणित की प्रकृति एवं तर्क शक्ति
- पाठ्यक्रम में गणित की महत्ता
- गणित की भाषा
- सामुदायिक गणित
- मूल्याकंन
- उपचारात्मक शिक्षण
- शिक्षण की समस्यायें
REET 2022 Syllabus Level 2 Math Science PDF Links
रीट 2022 की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन कर ले ।
REET 2022 Important Books | Click Here |
Reet Level 2 Math Science Syllabus Pdf | Click Here |
REET Level 2 SST Syllabus | Click Here |
REET Level 1 Syllabus 2022 PDF | Click Here |
RTET 2011 & 2012 Paper | Click Here |
Join Telegram Channel for REET Exam | Join Now |
Official Website | Click Here |
|