REET 31000 Bharti 2021 Latest News
रीट 31000 भर्ती 2021 लेटेस्ट न्यूज (REET 31000 Bharti 2021 Latest News) : 31000 पदों के वर्गीकरण की तैयारी । दिसंबर मे जारी होगी विज्ञप्ति । हाई कोर्ट के फैसले से कट ऑफ पर होगा असर । राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभाग मे जल्द ही 31000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी । इसके तहत थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाएगी । इसमे लेवल 1 मे 16000 पद और लेवल 2 मे 15000 पदों पर भर्ती होगी । अभी विभाग द्वारा विषय वर्गीकरण नहीं किया गया है । संभवत: जल्द ही विभाग द्वारा विषय मे रिक्त पदों की सूचना जारी कर सकता है ।
REET 2021 Minimum Qualify Marks : रीट पात्रता के नियम
राजस्थान सरकार ने रीट 2021 की पात्रता नियमों मे संशोधन किया है । इस बार सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी), अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी), अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी और टीएसपी), समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी), दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी), सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी) न्यूनत्तम पास मार्किंग का प्रावधान किया गया ।
REET 31000 Bharti 2021 Latest News : रीट 2021 कट ऑफ पर हाईकोर्ट के फैसले का असर
राजस्थान रीट भर्ती 31 हजार पदों पर होनी है। इसमें 16 हजार पद लेवल-1 और 15 हजार के करीब लेवल-2 से भरे जाएंगे। हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार बीएड अभ्यर्थी लेवल 1 से बाहर हो गए । ऐसे बीएड डिग्रीधारियों के लेवल-1 से बाहर होने के कारण लेवल-2 में कंपटीशन बढ़ जाएगा। लेवल-1 में कम मार्क्स लाने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा, इसलिए कट ऑफ भी कम रहेगी। लेवल-1 से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर करने के बाद कटऑफ पहले के मुकाबले करीब 10 अंक कम रहेगा। लेवल-2 में अब कंपटीशन और ज्यादा बढ़ जाएगा और कटऑफ लगभग 10 अंक बढ़ सकता है।
REET 31000 Bharti 2021 Latest News : रीट 2021 भर्ती मे चयन प्रक्रिया क्या रहेगी ?
रीट 2021 शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर विज्ञप्ति जारी करेगा । इसके बाद अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगेगा । आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे । जिसके आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । इसके बाद बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अभ्यर्थियों की मेरिट जारी करेगा, जिसका फाइनल कट ऑफ भी जारी होगा। इसी मेरिट के आधार पर राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती होगी।
इसे भी देखे : रीट 2021 रिजल्ट जारी । ऐसे करे चेक ।
शिक्षा निदेशालय बीकानेर लेवल 1 शिक्षक भर्ती रीट प्रमाण पत्र के अंकों के आधार पर होगी । रीट लेवल 1 प्राप्त अंकों से फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । रीट लेवल 2 के लिए रीट प्रमाण पत्र के अलावा पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स रीट से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।
REET 31000 Bharti 2021 Latest News : रीट 2021 मे पात्र अभ्यर्थियों के आँकड़े
रीट 2021 लेवल 1 मे पात्र अभ्यर्थियों की संख्या 3,30,604 है जिसमे 60% से ऊपर अंक वाले 1,63,074 अभ्यर्थी है वही 55% से ऊपर अंक वाले 1,40,040 अभ्यर्थी है । रीट लेवल 2 मे 60% से ऊपर अंक वाले 3,29,640 अभ्यर्थी है वही 55% से ऊपर अंक वाले 3,82,112 अभ्यर्थी है ।
Must Read These Article