REET LEVEL 2 Revised Final Answer Key 2021
रीट लेवल 2 संशोधित फाइनल आन्सर की (REET LEVEL 2 Revised Final Answer Key 2021 REET LEVEL 2 Revised Final Answer Key 2021) : दिनांक 26 सितम्बर, 2021 को सम्पन्न रीट परीक्षा- 2021 की पूर्व में दिनांक 02 नवम्बर, 2021 को जारी लेवल-द्वितीय की उत्तर तालिका के संदर्भ में प्राप्त आपत्तियों पर विचार कर संशोधित उत्तर तालिका जारी की जा रही है। संशोधित उत्तर तालिका के अनुरूप परिणाम जारी कर दिया जायेगा। दिनांक 26 सितम्बर, 2021 को सम्पन्न रीट परीक्षा- 2021 लेवल- प्रथम व दिनांक 16 अक्टूबर, 2021 को अलवर में आयोजित रीट परीक्षा- 2021 लेवल- द्वितीय की उत्तर तालिका में किसी प्रकार का संशोधन नहीं हुआ है, अतः परिणाम यथावत रहेगा। पात्र अभ्यर्थियों के पात्रता प्रमाण पत्र शीघ्र जारी किये जायेगें।
REET LEVEL 2 Final Answer Key 2021
रीट की उत्तर कुंजी को हाई कोर्ट में चुनौती, अभ्यर्थी के उत्तर सही होते हुए भी बोर्ड ने माना गलत, बोर्ड की पुस्तक और राजस्थान सरकार कि संस्था की पुस्तक में उत्तर सही, लेकिन रीट की उत्तर कुंजी में उत्तर माना गया गलत, रामेश्वर प्रसाद शर्मा व अन्य ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, अधिवक्ता राम प्रताप सैनी कर रहे है मामले की पैरवी, याचिका में इन उत्तर को संशोधन कर पुनः परिणाम जारी करने की मांग, विवादित प्रश्न के बोनस अंक देने की मांग की गई ।
REET 2021 Level 2 Revised Final Answer Key
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने के बाद रीट 2021 फाइनल आन्सर की जारी कर दी है । REET Level 2 Final Answer Key 2021 मे 7 प्रश्नों पर बोनस व 7 प्रश्नों के दो विकल्प दिए गए है । अब बोर्ड ने दुबारा से फाइनल आन्सर की जारी कर रीट लेवल 2 सामाजिक अध्ययन के अभ्यर्थियों का परिणाम दुबारा से घोषित करेगा । वही 16 अक्टूबर को हुई परीक्षा की आन्सर की मे कोई बदलाव नहीं है इसलिए इनका परिणाम दुबारा घोषित नहीं होगा ।
राजस्थान रीट 2021 लेवल 2 संशोधित परिणाम की सूचना सबसे पहले प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ।
RBSE REET Level 2 Final Answer Key Download Link
BSER REET 2021 Exam Important Links
REET Level 2 Revised Result 2021 | Click Here |
REET Revised Answer Key 2021 | Click Here |
REET Question Paper 2021 | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |
Must Read These Article