REET 50000 Post Twitter Trend : रीट शिक्षक भर्ती मे पद बढ़ाने की उठाई मांग
#REET_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो (REET 50000 Post Twitter Trend) : राजस्थान के बेरोजगार युवाओ द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा मे पद बढ़ाने की मांग लगातार उठाई जा रही है । अभ्यर्थियों का कहना कि सरकार ने रीट भर्ती परीक्षा की घोषणा 2 साल पहले की थी लेकिन अभी तक रीट भर्ती 2021 की भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई । इन दो सालों के दौरान राजस्थान के सरकारी विद्यालयों मे शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या बढ़ती ही जा रही है । अगर रीट भर्ती समय पर पूर्ण हो जाती तो अब नई भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो जाती ।
#REET_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो Twitter Trend
राजस्थान में रीट का परिणाम जारी होने के बाद लंबित भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। लेवल-1 से B.Ed अभ्यर्थियों को बाहर करने के बाद अब रीट अभ्यर्थियों ने 31 हजार से बढ़ाकर 50000 शिक्षक भर्ती करने की मांग तेज कर दी है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा है। #रीट_में_पद_50000_करो और #REET_में_पद_बढ़ाकर_50000_करो जो आज देशभर में ट्रेंड कर रहा है।
REET 50000 Post Twitter Trend
राजस्थान सरकार ने दो साल पहले शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया था। लेकिन अब तक भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में बेरोजगारों ने इस भर्ती में पद बढ़ाने की मांग उठाई है। बेरोजगार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 50 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं।
रीट के पद बढ़ाकर 50000 करो अभ्यर्थियों का तर्क
अभ्यर्थियों का कहना है कि इसी 26 सितम्बर को रीट परीक्षा 31 हजार पदों के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा की घोषणा मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2019 में की थी तथा अगस्त 2020 में प्रस्तावित थी किन्तु कोरोना महामारी के कारण यह परीक्षा लंबित हो गई। इस कारण रीट अभ्यर्थियों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई। इन दो वर्षों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी 30 से 35 हजार पद सेवानिवृत्त व पदोन्नति के कारण रिक्त हो गए हैं।
REET Ke Pad Badhakar 50000 Karo Twitter Trend
शालादर्पण के अनुसार वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 55 हजार पद अतिरिक्त खाली हैं। रीट अभ्यर्थियों की संख्या 26 लाख है। अब मात्र 31 हजार पदों पर यह भर्ती ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। ऐसे में पद बढ़ाए जाएं ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके।
- घोषणा के दो साल बाद भी भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई।
- दो साल में बीएड और बीएसटीसी के करीब ढ़ाई लाख नए अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की दौड़ में शामिल हो गए।
- लगातार रिटायर हो रहे शिक्षकों के कारण खाली पदों की संख्या बढ़ गई।
- सरकार अगर घोषणा के साथ ही भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर देती तो अब तक नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का समय हो जाता।
रीट पद बढ़ाकर 50000 करो पर उपेन यादव का बयान
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव उत्तरप्रदेश मे कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कॉंग्रेस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे है । उपेन यादव का कहना है कि बेरोजगार लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे है । उनका शिक्षक बनने का सपना अभी अधूरा है । सरकार को चाहिए पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ा कर 50 हजार करे और जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करे ।
Must Read These Article