REET 3rd Grade Teacher Counselling Documents List
रीट काउंसलिंग के आवश्यक डॉक्युमेंट्स (REET 3rd Grade Teacher Counselling Documents List) : राजस्थान REET तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2021 के 31000 पदों का विज्ञापन जनवरी 2022 में जारी किए जाने की संभावना है। REET 2021 के पदों का वर्गीकरण अंतिम चरण में चल रहा है वर्गीकरण होते ही शिक्षा विभाग द्वारा 31000 पदों पर विज्ञापन जारी करके काउंसलिंग प्रारम्भ कर दी जाएगी। तृतीय श्रेणी शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवार के पास सभी दस्तावेज होना जरूरी है इस पोस्ट में रीट 2021 काउंसलिंग के दौरान आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
उम्मीदवार रीट दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के लिए नीचे दी गई सूची से एक ही संदर्भ ले सकते हैं। तो उम्मीदवार को पूरी दस्तावेज़ सूची की जांच करनी चाहिए और इसे अपने पास रखना चाहिए। जब भर्ती बोर्ड अंतिम तिथि से पहले आपके दस्तावेजों की जांच करने के लिए रीट तृतीय श्रेणी शिक्षक दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तिथि जारी करेगा। हमारे पास REET दस्तावेज़ों के लिए आवश्यक पूरी सूची के नीचे अपडेट है।
REET 3rd Grade Teacher Counselling Documents List – अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र के संबंध में प्रावधान :
अभ्यर्थियों को वर्ग विशेष हेतु आरक्षित पदों का लाभ तभी देय होगा जब उनके मूल दस्तावेजों की जांच उपरान्त अभ्यर्थी नियमानुसार नियुक्ति हेतु पात्र है।
आरक्षित पदों हेतु अभ्यर्थियों को राजस्थान राज्य में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने अनिवार्य होंगे।
अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र में निवास स्थान एवं क्रिमीलेयर एवं नॉन क्रिमीलेयर की प्रविष्टियां सही एवं पूर्ण रूप से भरी हुई हो एवं नियमानुसार नवीनतम जारी किये हुए प्रमाण पत्र मान्य होंगे।
अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग का नवीनतम प्रमाण पत्र जो पिता के नाम निवास एवं आय के आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ हो, प्रस्तुत करने पर ही उस वर्ग का लाभ देय होगा। पति के नाम निवास एवं आय के आधार पर जारी प्रमाण पत्र मान्य नही होगा।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सहरिया आदिम जाति का प्रमाण पत्र नियमानुसार सम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी किया हुआ होना चाहिये, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सहरिया आदिम जाति की विवाहित महिला आवेदक को इन वर्गों के लिये आरक्षित पदों का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने पिता के नाम व निवास के आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा नियमानुसार जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही उस वर्ग का लाभ देय होगा। पति के नाम निवास के आधार पर जारी प्रमाण पत्र मान्य नही होगा।
REET Third Grade Teacher Counselling Documents List
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी Income & Asset Certificate प्रस्तुत करना होगा।
अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु निर्धारित शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता से संबंधित परीक्षाएं ऑनलाईन आवेदन की निर्धारित अन्तिम दिनांक से पूर्व उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। दस्तावेज सत्यापन समय शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता, आयु वैवाहिक स्थिति, परित्यकता, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाडी, विशेष योग्यजन संबंधी मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने अनिवार्य होंगे।
भूतपूर्व सैनिकों के पदों हेतु आरक्षित पदों का लाभ ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम निर्धारित दिनांक से पूर्व का सक्षम स्तर से जारी सेवानिवृति प्रमाण पत्र / एन ओ सी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही देय होगा।
उत्कृष्ट खिलाडियों के पदों हेतु सक्षम स्तर से जारी खेल प्रमाण पत्र जो ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम निर्धारित दिनांक से पूर्व का हो का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही उत्कृष्ट खिलाडी कोटे के पदों का लाभ देय होगा।
विधवा श्रेणी में आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी के पास पति का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं पति के नाम से लिंक ऐसा दस्तावेज / साक्ष्य जिसमें उसके पति का नाम अंकित हो यथा विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र पति के नाम से जारी मूल निवास / जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
रीट काउंसलिंग के आवश्यक डॉक्युमेंट्स लिस्ट
परित्यक्ता / विवाह विच्छिन श्रेणी में आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी के द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी विवाह विच्छेद की डिक्री / आदेश प्रस्तुत करने पर ही इस श्रेणी हेतु पात्र माना जायेगा। शासन के परिपत्र क्रमांक पं.6 (19) गृह – 13/2006 दिनांक 22.05.2006 से राजकीय सेवा में नियुक्ति हेतु विवाह पंजीयन करवाया जाना अनिवार्य किया गया है अतः इस संबंध में विवाह प्रमाण पत्र प्रस्तुत – करना वांछनीय है।
विवाहित महिलाओं के लिये संतान संबंधी घोषणा प्रस्तुत करना अनिवार्य है एवं विधवा और परित्यकता श्रेणी की महिलाओं को ऑनलाईन आवेदन की अंतिम दिनांक तक पुनर्विवाह नही किये जाने संबंधी या विधवा/ परित्यकता श्रेणी में होने संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
अभ्यर्थी को अंतिम शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र यथा समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, जिसमें चरित्र के संबंध में कम से कम “ अच्छा” का उल्लेख / अंकित होना आवश्यक होगा। ” अभ्यर्थी को दो राजपत्रित अधिकारियों द्वारा जारी नवीनतम चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने अनिवार्य है।
अभ्यर्थी को चयन उपरान्त आचरण संबंधी पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र यथा समय नियुक्ति प्राधिकारी को प्रस्तुत करना होगा जिसमें आवेदक के विरूद्ध ऐसी किसी आपराधिक धारा का उल्लेख नही होना चाहिये जिससे राज्य सेवा में नियुक्ति में बाधा / समस्या उत्पन्न हो। किसी आपराधिक प्रकरण में दोष सिद्ध होने या प्रकरण / वाद न्यायिक रूप से विचाराधीन होने पर नियुक्ति हेतु अपात्र होगा।
- Posts not found
रीट थर्ड ग्रेड टीचर काउंसलिंग डॉक्युमेंट्स लिस्ट
अभ्यर्थी को चयन उपरान्त सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा जांच संबंधी चिकित्सा प्रमाण पत्र यथासमय नियुक्ति प्राधिकारी को प्रस्तुत करना आवश्यक होगा कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है एवं राज्य सेवा के लिये पूर्णतः उपयुक्त है।
ऐसे आवेदक जो पहले से राजकीय सेवा में हो, या राजकीय औद्योगिक उपक्रमों में हो, या किसी प्रकार के अन्य संगठनों में हो, या गैर सरकारी संस्था में नियुक्त हो, उन्हे नियुक्ति के समय अपने नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र नियुक्ति अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। जो आवेदक पहले से ही राजकीय सेवा / उक्त उपक्रमों में कार्यरत् है, उन्हें अपने नियोक्ता को इस भर्ती हेतु आवेदन करने की लिखित सूचना दी जाकर अनापत्ति प्राप्त कर लेना चाहिये। संबंधित नियुक्ति अधिकारी के अनापत्ति प्रमाण पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को पूर्व सेवा से त्याग-पत्र देकर नव नियुक्ति के समय त्याग-पत्र स्वीकार करने सम्बन्धी आदेश प्रस्तुत करना होगा।
उक्त समस्त प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम निर्धारित दिनांक से पूर्व के जारी होने अनिवार्य है, ऑनलाईन आवेदन की अंतिम निर्धारित दिनांक के पश्चात का प्रमाण पत्र होने पर वर्ग विशेष का लाभ देय नही होगा।
आवेदको द्वारा ऑनलाइन आवेदन पर उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर ही अभ्यर्थियों की पात्रता जांच की जायेगी है, अतः इस संबंध में पात्रता संबंधी समस्त उत्तरदायित्व स्वयं आवेदक का होगा। पात्रता संबंधी दस्तावेजों की जांच के समय पात्र नहीं पाये जाने पर वह अभ्यर्थी अपात्र माना जायेगा, जानबूझ कर गलत सूचना भरे जाने की स्थिति में आवेदक के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
किसी भी प्रतियोगी / पात्रता परीक्षा में वंचित (Debar) किये गये आवेदक जिनके वंचित (Debar) होने की अवधि आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक तक समाप्त नहीं हुई है, इस भर्ती हेतु आवेदन नहीं कर सकते।
Documents List REET 2021
रीट शिक्षक भर्ती 2021 के बारे मे लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ।
- मूल आवेदन पत्र ( 3rd ग्रैड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
- आवेदक का घोषणा पत्र 15.1 ( 3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 15.1 के अनुसार)
- सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- बीएसटीसी / बीएड समकक्ष की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- बीएसटीसी / बीएड प्रवेश दिनांक
- REET – 2021 प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
- विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में)
- विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो )
- अविवाहित शपथ पत्र (अविवाहित होने की स्थिति में)
- विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
- परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
- संतान संबंधी शपथ पत्र
- भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
- उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
- विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
- दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ( 6 महीने से पुराना मान्य नही होगा। ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
- जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति ( एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए)
- राजकीय सेवा मे कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र
- अन्य दस्तावेज (अगर अगर कोई हो)
REET Grade 3 Teacher Counselling Documents List Important Form
Apply Online | Click Here |
Download Form | Click Here |
Documents List | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |