REET Certificate Latest News 2021
रीट प्रमाण पत्रों का वितरण कब होगा ? (REET Certificate Latest News 2021) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2021 परीक्षा का रिजल्ट 2 नवंबर 2021 को जारी कर दिया था । लेकिन अभी तक रीट प्रमाणपत्र अभ्यर्थियों को वितरित नहीं किए गए । नए साल 2022 की पूर्व संध्या पर राजस्थान मे रीट थर्ड ग्रेड टीचर 32000 पदों पर भर्ती विज्ञापन भी जारी कर दिया । रीट थर्ड ग्रेड टीचर ऑनलाइन फॉर्म 10 जनवरी 2022 से शुरू हो रहे है । ऐसे मे आवेदन करते समय रीट प्रमाणपत्र जरूरी है । अभ्यर्थी सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से गुहार कर रहे है रीट 2022 प्रमाण पत्रों का वितरण जल्द से जल्द किया जाए ।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार रीट 2021 का परीक्षा प्रमाण पत्र जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में जारी कर वितरण शुरू कर दिया जाएगा । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी करने में जितनी तत्परता दिखाई थी, लेकिन अभी तक पात्रता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए है। बोर्ड ने 37 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया था, लेकिन रिजल्ट के 60 दिन बाद भी रीट प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू नहीं हुआ है. रीट की पात्रता प्राप्त करने वाले 11 लाख से अधिक उम्मीदवार प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इनमें से 3.30 लाख उम्मीदवारों को लेवल वन के लिए योग्य घोषित किया गया और 7.73 लाख उम्मीदवारों को लेवल टू के लिए योग्य घोषित किया गया।
REET 2021 Certificate Latest News
बोर्ड द्वारा 26 सितंबर को प्रदेश में रीट-2021 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 16.50 लाख में से करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के 37वें दिन 2 नवंबर को बोर्ड अध्यक्ष ने आनन-फानन में सुबह 8 बजे रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया. तब किसी को यह नहीं बताया गया कि अचानक से इतनी जल्दी रिजल्ट जारी करने की जरूरत क्यों पड़ी। हालांकि, इस दिन बोर्ड अध्यक्ष ने घोषणा की थी कि दिसंबर में रीट पात्रता प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू किया जाएगा। लेकिन 59 दिन बीत चुके हैं और दिसंबर का महीना भी खत्म हो गया है। अभी तक रीट प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए है।
यह भी पढ़ें>> RPSC 2nd Grade Teacher Exam Books List: सफलता प्राप्त करने के लिए इन पुस्तकों को पढ़ें
रीट प्रमाण-पत्र 2021
रीट के लिए आवेदन 10 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे है और आवेदन करने के लिए पात्रता प्रमाण पत्र जरूरी है, अब तक न तो प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू हुआ है और न ही यह पता चला है कि वितरण कब शुरू होगा. बेरोजगार उम्मीदवार प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम जल्द जारी होने से बीएड द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे करीब एक लाख अभ्यर्थियों के सामने शिक्षक भर्ती से बाहर होने का खतरा बना हुआ था। क्योंकि उनके पास रीट के परिणाम की तारीख तक बी.एड डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, सरकार ने समय रहते इस मामले को अपने हाथ में ले लिया और उन्हें शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तक बी.एड डिग्री प्राप्त करने की स्वतंत्रता दी थी।
“प्रमाण पत्रों की प्रिंटिंग चल रही है। इतनी अधिक संख्या में प्रमाण पत्रों की प्रिंटिंग में समय लगता है। फिर भी एक सप्ताह में वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।” प्रो. डीपी – जारौली, अध्यक्ष, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
रीट प्रमाण पत्र 2021 कैसे प्राप्त करे
दोस्तों राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जैसे ही रीट 2021 प्रमाण पत्र जारी करने की सूचना देता है । उसके बाद एक निश्चित समय सीमा के दौरान आपको रीट प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है । इसके बाद बचे हुए प्रमाण पत्र वापस बोर्ड कार्यालय मे भेज दिए जाते है । रीट प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को निम्न प्रक्रिया का पालन करना होता है ।
- बोर्ड रीट प्रमाण पत्र वितरण के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों मे प्रमाण पत्र केंद्र तय करता है ।
- इसके बाद रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर एक लिंक जारी करता है ।
- जिसके माध्यम से आप अपने प्रमाण पत्र का केंद्र व पता देख सकते है ।
- इसमे आपको अपने रोल नंबर, नाम, माता का नाम व जन्मतिथि दर्ज करे।
- अब आपके सामने आपके केंद्र का नाम व पता दिखाई देगा ।
- इस केंद्र पर आप स्वयं अपने एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की कॉपी व रीट प्रवेश पत्र साथ लेकर जाए ।
- यहाँ आपको केंद्रअधीक्षक को उपर्युक्त कॉपी जमा करवा दे ।
- थोड़ी देर वो आपको आपका रीट प्रमाण पत्र वितरित कर देंगे ।
- Posts not found
REET 2021 Important Links
Apply Online | Click Here |
REET 32000 | Click Here |
REET Documents List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |