Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Exam Cancel Motivational Message For Students : रीट अभ्यर्थियों के लिए एक संदेश । जरूर पढे ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Exam Cancel Motivational Message

रीट अभ्यर्थियों के लिए एक संदेश (REET Exam Cancel Motivational Message) : प्यारे दोस्तों, आज के इस आर्टिकल मे हम आपके लिए एक प्रेरक मेसेज लेकर आए है । थोड़ा सा समय निकालकर जरूर पढे । दोस्तों जैसा आपको पता है राजस्थान मे रीट पेपर लीक प्रकरण की वजह से माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने रीट लेवल 2 परीक्षा को रद्द कर दिया गया है । रीट परीक्षा रद्द होने के बाद उन अभ्यर्थियों को सदमा जरूर लगा होगा जो इस भर्ती परीक्षा मे सफल होते वही बहुत से अभ्यर्थी खुश भी हुए क्योंकि उनका पेपर किसी कारणवश खराब हुआ हो । उनको एक बार फिर से दुबारा मौका मिल गया । लेकिन सबसे ज्यादा दुखी तो वे अभ्यर्थी हुए है जिन्होंने वास्तव मे अच्छी तैयारी कर अपनी सफलता निश्चित की होगी । हम नीचे कुछ मोटिवेशन मेसेज लेकर आए है जो सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छा है ।

REET Exam Cancel Motivational Message, REET Exam Motivational Lines, REET Cancel Motivational Quotes, REET Motivational Speech, REET 2021 Cancel

मैं उन सभी साथी दोस्तों को रीट के मसले पर एक संदेश देता हूं की वास्तविकता की बात की जाए तो आज उस विद्यार्थी के दिल में दर्द है कि जिसने रीट में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए कितनी रातों की नींद खोई होगी और कितने शादी समारोह में जाने के लिए खुद को रोका होगा । इसके अलावा वह बहुत सारे उत्सवों में इस रीट की तैयारी की वजह से नहीं गया होगा । तब जाकर अपनी मेहनत के बल पर रीट में अच्छे नंबर प्राप्त किए होंगे और मैं आपको बता देता हूं की दोस्तों आज आपके जो व्यक्ति प्रतिकूल है वह व्यक्ति बहुत खुश होंगे ।

Motivational Message For REET Exam Cancel

लेकिन मेरा एक ही मानना है की उन व्यक्तियों को आप एक मोटीवेटर के रूप में लेकर पुनः अपनी तैयारी अच्छे से स्टार्ट करें क्योंकि आपने सुना होगा कि क्योंकि शेर भी एक लंबी छलांग लगाने के लिए पहले एक कदम पीछे होता है । मुझे पता है की आपके दिमाग में एक प्रश्न आ रहा होगा की क्या मैं दोबारा तैयारी करूं तो सारी परिस्थितियां मेरे अनुकूल होंगी क्या ? तो मैं बता देता हूं की यदि हम वापस एक शिद्दत के साथ तैयारी स्टार्ट करें तो परिस्थितियां अपने आप अनुकूल हो जाएंगी और दोस्तों आप इस एक परीक्षा को ऐसे समझें की मैं इस एग्जाम में असफल हो गया हूं और दूसरी एग्जाम की वापस तैयारी में लगा हूं ।

आपके दिमाग में फिर एक प्रश्न आएगा कि कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से मेरी परीक्षा रद्द कर दी गई है जबकि इसमें मेरा क्या दोष था तो फिर मैं आपको बता देता हूं कि दोस्तों कई बार इन असामाजिक तत्वों की वजह से सही आदमी के भी नुकसान हो जाता है और मैं आपको एक बार फिर दोहरा रहा हूं की आपके अच्छे नंबर आए और आप निश्चिंत है की इस परीक्षा में आप जरुर सफल होंगे लेकिन असामाजिक तत्वों की वजह से पेपर रद्द होने के कारण आपकी सफलता को असफलता का रूप दे दिया गया ।

रीट अभ्यर्थियों के लिए प्रेरक संदेश ।

अब आप दुगुने जोश के साथ पढ़ाई स्टार्ट करें क्योंकि किसी और को तो पता नहीं होगा लेकिन आपको खुद को पता होगा कि वास्तव में आपने इस परीक्षा में अपनी मेहनत के बल पर अच्छा स्कोर किया था तो अब आप अपने स्कोर को एक बार याद करें और याद करके यह सोचे की मैं जब इस परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर आया तो अब वापस तैयारी करके भी पुनः अच्छे नंबर प्राप्त कर सकता हूं और मेरा मानना है कि अब आप सोशल मीडिया से दूर रहें क्योंकि आज सोशल मीडिया के ऊपर वे विधार्थी जिनके नंबर रीट में बहुत कम थे वे विधार्थी अच्छे-अच्छे डायलॉग लिख रहे हैं ।

उन डायलॉग और वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कर रहे हैं और रीट रद्द होने का आनंद ले रहे हैं लेकिन मुझे पता है कि जिसके अच्छे नंबर आए हैं वह दोस्त यह डायलॉग देखकर या पढ़कर अपने आप को ठगा सा महसूस करता है लेकिन दोस्तों सोशल मीडिया से दूर रहकर 2 या 5 दिन में अपने आप को उसी स्थिति में डालें जैसे आप पहले तैयारी कर रहे थे और आपको बता दूं कि देर सवेर लेकिन आप फिर से एग्जाम में अच्छे नंबर लेकर आ सकते हैं चाहे राजस्थान सरकार पेपर दो करवाए या चार करवाएं क्योंकि जो मेहनत के बलबूते पर नंबर लेकर आया है वह विद्यार्थी वापस अपने बलबूते पर नंबर लेकर आ सकता है बस बात यह है की उस पर ईश्वर और मां सरस्वती की कृपा बनी रहे।।

REET Motivational Lines for Students

और यदि आप फिर भी इस समय डिमोटिवेट हो रहे हैं तो अपने उन दोस्तों या निजी लोगों से बात करें जिनसे आपको पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और वह दोस्त है या आपका निजी या भाई या परिवार का कोई आदमी आपको अच्छा मोटिवेशन दे।। परीक्षा फिर दोबारा होगी यह तो कंफर्म है बस बात यह है की थोड़ा समय और लगेगा । पुनः एक बार बोल रहा हूं कि दोस्तों अब वापस एक बार उसी तैयारी में जुट जाइए धन्यवाद दोस्तों

  • Posts not found