Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Exam Cancel Today News 01 February 2022 : REET Paper Leak Latest News Update

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Exam Cancel Today News 01 February 2022 : REET Paper Leak Latest News Update

रीट पेपर आउट लेटेस्ट न्यूज (REET Exam Cancel Today News 01 February 2022) : रीट 2021 पेपर आउट प्रकरण को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों और ट्विटर से पेपर आउट से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचनाए आपको इस पोस्ट मे दी जा रही है ।

विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित रीट पेपर लीक न्यूज 01 फरवरी 2022

REET Exam Cancel Today News, REET Paper Out Latest News, REET Pariksha radd hogi kya, REET Paper Leak Latest News, REET Paper Out CM Press Note 2022, रीट पेपर लीक लेटेस्ट न्यूज,
REET Paper Out Latest News

किरोड़ी के सूत्र कहां तक जुड़े, इसकी भी जांच हो : गर्ग जयपुर। रीट पेपर लीक प्रकरण में सियासी घमासान जारी है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आयुर्वेद और तकनीकी राज्य मंत्री सुभाष गर्ग पर आरोप लगाने के बाद अब गर्ग ने मीणा पर हमला बोला है। गर्ग ने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा के संपर्क सूत्र कहां तक जुड़े हैं इस बात की भी जांच होनी चाहिए। एसओजी की जांच में यह सामने आ जाएगा कि पेपर लीक करने वाले गिरोह से तार किन राजनीतिक लोगों से जुड़े हुए हैं। (Source : Rajasthan Patrika)

REET Exam Cancel Today News 01 February 2022

रीट में चीट के नए-नए खुलासों से भर्ती के आवेदनों पर 4 दिन से ब्रेक डाउन, बेरोजगार बोले नए सिरे से हो परीक्षा : सीकर. रीट में चीट के नित नए खुलासे होने से प्रदेश के बेरोजगारों की नौकरी की आस कमजोर हो गई है। एसओजी के खुलासे से पहले एक दिन में औसतन 15 से 18 हजार तक आवेदन तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में किए जा रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे फर्जीवाड़ा के खुलासे हुए तो अब आवेदनों की संख्या तीन से पांच हजार तक ही पहुंच गई। बेरोजगारों का कहना है कि पता नहीं कब सरकार परीक्षा को रद्द कर दें…।

इसलिए बेरोजगारों ने एक बार आवेदनों से सोशल डिस्टेंस बना लिया है। 32 हजार पदों की भर्ती के लिए नौ फरवरी तक आवेदन किए जाने है। दूसरी तरफ बेरोजगार संगठनों की ओर से नए सिरे से रीट परीक्षा कराने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया। बेरोजगारों की इस मुहिम को भाजपा सहित अन्य दलों की ओर से भी समर्थन दिया जा रहा है। यदि सरकार की ओर से रीट 2021 को रद्द नहीं किया जाता है तो एक से नौ फरवरी तक रीट के जरिए होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए सबसे ज्यादा आवेदन होंगे। (Source : Rajasthan Patrika)

REET Cancel Today News 01 February 2022

मंत्री सुभाष गर्ग के इस्तीफे की मांग, बीजेपी कार्यकर्ता बोले– जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी आंदोलन जारी रहेगा : बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है की रीट पेपर में जिस तरह घोटाला हुआ है उसमें अधिकारी ही नहीं बल्कि कई विधायक और नेता मिले हैं। इसलिए रीट पेपर लीक की CBI जांच होनी चाहिए। ताकि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले आरोपियों को सजा मिल सके। रीट पेपर लीक को लेकर प्रदेश के युवाओं में रोष है। सरकार इस घोटाले में लिप्त अपने विधायक और मंत्रियों को बचाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की जब आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक ऐसे ही आंदोलन जारी रहेगा। (Sources : Dainik Bhaskar)

REET के बाद अब पटवारी भर्ती पर सवाल: आधा दर्जन प्रश्नों के उत्तर सही, बोर्ड ने गलत माना; एक्सपर्ट बोले- रिजल्ट में मेरिट बताई न कैटेगरी : REET के बाद अब पटवारी भर्ती में भी सवाल उठने लगे हैं। बिना कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट निकाले ही रिजल्ट जारी कर दिया गया। एक्सपर्ट ने दावा किया है कि आधा दर्जन प्रश्नों के उत्तर सही होने के बाद भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने उन्हें गलत माना। नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में धांधली हुई है। इसमें किसी तरह की पारदर्शिता नहीं अपनाई गई। कुछ विशेष बैच के अभ्यर्थियों का सिलेक्शन ज्यादा किया गया है। (Sources : Dainik Bhaskar)

REET Paper Leak Latest News Update

REET नकल प्रकरण में कॉडिनेटर सहित 4 को किया पेश: गंगापुर सिटी कोर्ट ने 4 फरवरी तक चारों को SOG रिमांड पर भेजा : एसओजी ने सोमवार को REET भर्ती नकल प्रकरण में गिरफ्तार 4 आरोपियों को गंगापुर सिटी कोर्ट में पेश किया। जिनमें रविवार देर रात गिरफ्तार REET भर्ती परीक्षा के जयपुर कॉर्डिनेटर प्रदीप पारासर, मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा, उदय राम और भजन लाल को एसओजी के एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने पेश किया गया । आरोपी रामकृपाल मीणा, उदय राम और भजनलाल को 27 जनवरी को पेश किया गया था। जहां से 31 जनवरी तक पीसी रिमांड खत्म हो जाने के बाद सोमवार को पेश किया गया है। एसओजी की ओर से पीसी रिमांड मांगे जाने के बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को 4 फरवरी तक पीसी रिमांड के आदेश दिए है। (Sources : Dainik Bhaskar)

REET 2021 News 01 February 2022 Twitter News

SOG के ASP हिंमाशु शर्मा का तबादला रीट प्रकरण में सरकार की संलिप्तता को दर्शाता है। सच को बाहर आने से रोकना सूरज को उगने से रोकने के समान हैं इसलिए मुख्यमंत्री व्यर्थ प्रयास करने के बजाय सीबीआई को जांच सौपे। (Gopichand Meena, MLA)

रीट के मामले में विपक्ष के सतीश पूनिया जी, राजेंद्र राठौड़ जी, कटारिया जी, वसुंधरा जी और बेनीवाल जी को जो मसाला मिला है गहलोत जी को काउंटर करने के लिए वो केवल और केवल डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा जी की देन है l बाकी इन नेताओ की औकात केवल ट्विटर तक ही सीमित है l (Dr. Kirodi Lal Meena, MP)

बीजेपी में #REET मामले में CBI जांच को लेकर सिर्फ किरोड़ी लाल ही मुखर दिखते हैं. बीजेपी दफ़्तर से PC की बजाय होटल से CBI जांच की मांग कर रहे हैं. भाजपा के ही नेता प्रतिपक्ष CBI के बजाय SOG से निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं. कहीं किरोड़ी को इस बात का डर तो नहीं कि राज्य में जांच होगी तो आंच उन तक आ सकती है??? (Mohar Singh, BBC)

REET Paper Out Latest News

सरकार ने प्रदेश के 16 लाख बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। प्रदेश का बेरोजगार भ्रष्टाचार के इस खेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। स्ट्रांग रुम से पेपर का बाहर आना और करोड़ों रुपये में बिकना सरकार की साख पर सवाल खड़ा कर रहा है। पुरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए (Amra Ram, Ex. MLA)

#REET- SOG भजनलाल, रामकृपाल मीणा, उदाराम बिश्नोई से लेकर प्रदीप पाराशर के कॉल रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। भजनलाल के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर SOG ने अजमेर में REET ऑफिस से कुछ अभ्यर्थियों का डाटा भी लिया है। #REET – आखिर कहां हैं डीपी जारोली ? 2 दिन पहले अजमेर से जयपुर रवाना हुए थे,अब 2 दिन से गायब से हैं बर्खास्त जारोली, क्या SOG की राडार पर है या भूमिगत जारोली ? रामकृपाल,भजनलाल, उदाराम समेत #REET आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश ? चारों आरोपियों को भेजा गया रिमांड पर। (Sanjay Yadav Zee Rajasthan)

  • Posts not found