Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Exam Cancel Today News 02 February 2022 : REET Paper Leak Latest News Update

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Exam Cancel Today News 02 February 2022 : REET Paper Leak Latest News Update

रीट पेपर आउट लेटेस्ट न्यूज (REET Exam Cancel Today News 02 February 2022) : रीट 2021 पेपर आउट प्रकरण को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों और ट्विटर से पेपर आउट से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचनाए आपको इस पोस्ट मे दी जा रही है ।

विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित रीट पेपर लीक न्यूज 02 फरवरी 2022

REET 2021: दिल्ली मंगवाई गई रीट मामले की रिपोर्ट, संसद में भी गूंज सकता है मुद्दा : राजस्थान के बीजेपी सांसद संसद में इस मुद्दे को उठा सकते हैं. हालांकि, पार्टी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रीट परीक्षा का मामला संसद में गूंजेगा. Reet Paper Leak: राजस्थान में रीट परीक्षा में हुई धांधली की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि संसद के बजट सत्र में रीट परीक्षा में धांधली का मामला उठ सकता है. राजस्थान के बीजेपी सांसद संसद में इस मुद्दे को उठा सकते हैं. हालांकि, पार्टी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रीट परीक्षा का मामला संसद में गूंजेगा. (Source : Zee Rajasthan)

REET Exam Cancel Today News 02 February 2022

Reet Paper Leak: JDA की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रामकृपाल मीणा के सरकारी जमीन पर बने स्कूल-कॉलेज किए ध्वस्त : टीम ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए इसे खाली करने का समय दिया था. जेडीए का मानना है कि कॉलेज सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया है. इस दौरान कॉलेज प्रशासन की ओर से विरोध भी जताया गया, लेकिन जेडीए के अधिकारियों ने विरोध को दरकिनार कर स्कूल-कॉलेज की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवा दिया. रीट भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपी रामकृपाल मीणा के स्कूल और कॉलेज पर जयपुर जेडीए ने बड़ी कार्रवाई की है. जेडीए की टीम ने गोपालपुरा बायपास स्थित जगन्नाथपुरी कॉलोनी में बने एसएस कॉलेज और एसएस पब्लिक स्कूल की 4 मंजिला बिल्डिंग को धराशाई किया. (Source : Zee Rajasthan)

REET Exam Cancel Today News 02 February 2022 , REET Paper Out Latest News, REET Paper Out SOG Report, REET Paper Out CBI Janch, REET Paper Out News,
REET Exam Cancel Today News 02 February 2022

गहलोत का योगी स्टाइल:REET धांधली के आरोपी रामकृपाल ने सरकारी जमीन पर बना दिए स्कूल-कॉलेज, JDA ने गिराए : REET भर्ती मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल रामकृपाल मीणा के स्कूल पर मंगलवार को JDA (जयपुर विकास प्राधिकरण) ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गोपालपुरा बाईपास स्थित जगन्नाथपुरी कॉलोनी में बने SS कॉलेज और SS पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग को गिरा दिया। टीम ने शनिवार को कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए इसे खाली करने का समय दिया था। UP टेट पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आरोपियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलवा दिया था। (Sources : Dainik Bhaskar)

REET Cancel Today News 02 February 2022

REET परीक्षा पर Sachin Pilot का बड़ा बयान, कही ये बात : रीट परीक्षा (REET Exam 2021) को लेकर सचिन पायलट (Sachin Pilot On REET) ने कहा कि पदों को बढ़ाने के लिए मैंने पत्र लिखा था. रीट (REET) बहुत बड़ा मुद्दा है, गंभीर मुद्दा है. बेरोजगार और नौजवानों से जुड़ा मुद्दा है. रीट की परीक्षा (REET latest News) मध्यम और ग्रामीण परिवेश के लोग देते हैं. रीट परीक्षा (REET Exam 2021) को लेकर सचिन पायलट (Sachin Pilot On REET) ने कहा कि पदों को बढ़ाने के लिए मैंने पत्र लिखा था. रीट (REET) बहुत बड़ा मुद्दा है, गंभीर मुद्दा है. बेरोजगार और नौजवानों से जुड़ा मुद्दा है. रीट की परीक्षा (REET latest News) मध्यम और ग्रामीण परिवेश के लोग देते हैं.

26 लाख लोगों ने रीट की परीक्षा (REET Exam) दी थी. इसका मतलब इस मुद्दे से सवा करोड़ लोग सीधे प्रभावित हो रहे हैं. जब गड़बड़ी सामने आई है तो सरकार ने बर्खास्तगी भी की है. जांच का आदेश भी दिया है और कमेटी भी बनी है. कमेटी 45 दिन में राय देगी. यह नौजवानों के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है, इसमें कोई राजनीति ना हो, देश और प्रदेश की धरोहर किसान (Farmers) और नौजवान है, उनके साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. (Source : Zee Rajasthan)

REET Paper Leak Latest News Update

REET में पद बढ़ाने को CM को लिखा था : पायलट ने कहा- REET में पदों को बढ़ाने के लिए मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। यह बात साफ है कि यह बहुत बड़ा मुद्दा है। गंभीर मुद्दा है। बेरोजगार नौजवान सबसे जुड़ा हुआ मुद्दा है। यह परीक्षा मध्यम और ग्रामीण परिवेश के लोग देते हैं। 26 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी तो कम से कम इतने परिवार सीधे जुड़े हुए हैं। सवा करोड़ लोग सीधे प्रभावित हो रहे हैं। अब जब गड़बड़ी सामने आई है, तो सरकार ने बर्खास्तगी भी की है। कड़े कदम भी उठाए हैं। जांच का भी आदेश दिया है और कमेटी बनी है, जो 45 दिन में राय देगी कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो। सदन में कानून बनाने का प्रस्ताव सरकार की ओर से आ गया है। (Source : Zee Rajasthan)

REET 2021 News 02 February 2022 Twitter News

जिस परीक्षा को आयोजित करने वाली संस्था का सर्वेसर्वा व्यक्ति पेपर बेच रहा है वह परीक्षा रद्द क्यों नहीं होनी चाहिये और उसकी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए कोई एक कारण है सरकार के पास। गहलोत साहब आपने तो बिल्ली के भरोसे दूध छोड़ दिया कीमत तो चुकानी पड़ेगी (Gopichand Meena, MLA)

9 फरवरी को ऐतिहासिक विधानसभा घेराव होगा जिसमें प्रमुख रुप से सीबीआई की मांग होगी l पेपर लीक करने वाले मगरमच्छ जेल में होने चाहिए और बेनकाब होने चाहिए और हर युवा को न्याय मिलना चाहिए l (Upen Yadav)

#रीट में धांधली का विरोध कर CBI जांच की मांग कर रहे भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने की दमनकारी नीति निंदनीय है। एक ओर @ashokgehlot51 सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्री-अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है, वहीं निरपराध लोगों पर अत्याचार कर सच छिपाने में लगी है। (Dr. Kirodi Lal Meena, MP) 

मतलब @DrKirodilalBJP के द्वारा लगाए गए आरोपों पर SOG की पूछताछ में खुलासा हुआ हैं पेपर 15 – 15 लाख में देना तय हुआ था बस फर्क इतना है किरोडी लाल मीणा ने इसकी संख्या आरोपो में ज्यादा बताई थी वही सुभाष गर्ग का कहना है जांच किरोडी लाल मीणा की भी होनी चाहिए #Reet_2021 (Amardeep Sharma, Republic Bharat)

रीट पेपर लीक मामले की जांच पहुंची पश्चिमी सरहद के पास. देर रात बाड़मेर से SOG ने जांच के लिए उठाए तीन लोग. एक विधायक का नज़दीकी भी शामिल. हालांकि, SOG ने इस मामले में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. (Mohar Singh, BBC)

REET Paper Out Latest News

#REET पर दिन भर सियासी रार के बाद अब आगे क्या.? बीजेपी ने जबरदस्त हंगामा किया, इधर सचिन पायलट भी मुखर दिखे.. अब सरकार क्या बैकफुट पर आएगी, या अपनी बात पर अड़ी रहेगी। #REET पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा बड़ो पदों तक सख्त सजा मिले, लेकिन ऐसा न हो को मुद्दा सुर्खियों से हट जाए तो सजा न हो। खबर है कि #REET मामले को लेकर अमित शाह ने रिपोर्ट मांगी है, बीजेपी की तरफ से इस मामले पर जल्द राष्ट्रीय लेवल पर कांग्रेस को घेरने की तैयारी हैं l #REET का मसला लोकसभा में भी उठने की संभावना, यूपी में भी चुनाव में इस मामले पर कांग्रेस को घेर सकती है बीजेपी । (Sanjay Yadav, Zee News)

आभाव ग्रस्त युवाओं के लिए पेपर लीक जीवन त्रासदी से कम नही है! 26 लाख #Reet अभ्यर्थियों के भरोसे को कायम रखने के लिए सरकार जरूरी मुमकिन क़दम उठाये; वह उचित जांच होनी चाहिए जो सरकारी संस्थाओं की गोपनीयता भंग करने की कुचेष्टा करने वाले प्रत्येक दोषी को सज़ा दिला सके। (Suchitra Arya Ex. MLA)

#REET2021 में हुई धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग कर रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री @DrSatishPoonia जी सहित हज़ारों युवा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की घटना बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता शीघ्र ही तानाशाही कांग्रेस को सबक सिखाएगी। (Arjun Ram Meghwal, Union Minister)

सिस्टम के अंदर जनता और नौजवानों का इकबाल कायम रहे, यह बहुत जरूरी है। जांच कोई भी हो लेकिन वो जल्द होनी चाहिए और जांच होने के बाद ऐसा नहीं होना चाहिए कि जब ये मुद्दा सुर्खियों में हट जाए तब इस पर कार्यवाही ना हो, इसलिए कार्यवाही होना बहुत जरूरी है। (Sachin Pilot, MLA)

रीट परीक्षा पेपर लीक लेटेस्ट न्यूज अपडेट 2022

Jaipur : रीट परीक्षा को लेकर सचिन पायलट का बयान : “पदों को बढ़ाने के लिए मैंने पत्र लिखा था, यह बहुत बड़ा मुद्दा है गंभीर मुद्दा है,बेरोजगार नौजवानों से जुड़ा हुआ मुद्दा है, यह परीक्षा मध्यम और ग्रामीण परिवेश के लोग देते हैं, 26 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी, सवा करोड़ लोग सीधे प्रभावित हो रहे हैं, अब जब गड़बड़ी सामने आई है तो सरकार ने बर्खास्तगी भी की है, जांच का भी आदेश दिया है और कमेटी बनी है जो 45 दिन में राय देगी, भविष्य में ऐसी घटना ना हो सदन में कानून बनाने का प्रस्ताव सरकार की ओर से आ गया है, यह नौजवानों से के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है, इसमें कोई राजनीति ना हो, देश और प्रदेश की धरोहर किसान और नौजवान हैं, उनके साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा” (1st India News)

Jaipur: रीट भर्ती परीक्षा प्रकरण को लेकर ऐश्वर्य प्रधान की रिपोर्ट : भाजपा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगवाई रीट मामले की पूरी रिपोर्ट, दिल्ली के एक राजस्थान से जुड़े भाजपा नेता ने की है टेलीफोन पर बात, प्रदेश में रीट मुद्दे की अब तक की रिपोर्ट लेकर पहुंचाई है आलाकमान तक, टेलीफोन पर बात हुई प्रदेश नेतृत्व से भाजपा अलाकमान की, दिल्ली में कल इस मामले को लेकर हो सकती प्रेस कॉन्फ्रेंस भी, रीट भर्ती प्रकरण लोकसभा में भी उठना लगभग तय, अब 8 दिन लगातार आंदोलन चलेंगे प्रदेश भाजपा में भी, भाजपा ने भी अपने आगामी आंदोलनों की पूरी जानकारी दी भाजपा आलाकमान को (1st India News)

REET Paper Leak SOG Latest Report

इस तरह दिल्ली तक किरोड़ीलाल मीणा की गूंज : भाजपा के दो दिग्गजों की दिल्ली में मुलाकात को लेकर ऐश्वर्य प्रधान की रिपोर्ट, जब संसद में मिले ओमप्रकाश माथुर और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, माथुर ने कहा, “सैल्यूट डॉक्टर आपको कि आपने उठाया इतना बड़ा मुद्दा”, आपके मूवमेंट ने REET प्रकरण में दिए मज़बूत फैक्ट्स, और उनके आधार पर उस दिशा में हुई कारगर कार्यवाही भी, ये सुनकर किरोड़ीलाल मीणा ने सम्मानजनक भाव से माथुर को दिया सम्मान, और कहा कि मेरा आंदोलन लगातार जारी रहेगा “भाई साहब”, ओमप्रकाश माथुर ने भी पिछले दिनों REET भर्ती पर मुखर तरीके से दिया था बयान, ओमप्रकाश माथुर ने भी किरोड़ीलाल मीणा की CBI जांच की मांग का किया समर्थन, दोनों ही अब राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद (1st India News)

  • Posts not found