REET Exam Cancel Today News 04 February 2022 : REET Paper Leak Latest News Update
रीट पेपर आउट लेटेस्ट न्यूज (REET Exam Cancel Today News 04 February 2022) : रीट 2021 पेपर आउट प्रकरण को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों और ट्विटर से पेपर आउट से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचनाए आपको इस पोस्ट मे दी जा रही है ।
विभिन्न समाचार पत्रों मे प्रकाशित रीट पेपर लीक न्यूज 04 फरवरी 2022
लोकसभा में गूंजा रीट का मामला, सीबीआई जांच की मांग – सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीबीआई जांच व भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई : रीट परीक्षा में हुई धांधली का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में गूंजा। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में रीट का पेपर आउट होने के प्रकरण को पुरजोर तरीके से उठाया। सांसद बेनीवाल ने मामले की सीबीआई जांच करने तथा पेपर को रद्द करवाने की मांग की। बेनीवाल ने लोकसभा की वेल में जाकर रीट को रद्द करने तथा सीबीआई जांच करने की मांग से जुड़ी तख्तियों को भी लहराया। साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट राज्यपाल से मंगवाने की भी मांग की। (Source : Rajasthan Patrika)
REET Exam Cancel Today News 04 February 2022
संसद में गूंजा REET पेपर लीक विवाद: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और हनुमान बेनीवाल ने उठाया मुद्दा, बेनीवाल बोले- परीक्षा रद्द कर CBI से कराएं जांच : लोकसभा में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रीट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजस्थान में बहुत बड़ा भर्ती घोटाला हुआ है। 2017 के बाद चार साल के बाद रीट की परीक्षा हुई। चार साल से युवा नौकरी का इंतजार कर रहे थे, लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया। रीट में भारी धांधली हुई है, पेपर लीक हुआ है, सामूहिक नकल हुई, ये सारी शिकायतें पुलिस और प्रशासन तक उम्मीदवारों ने पहुंचाईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। (Sources : Dainik Bhaskar)
REET Paper Leak SOG Latest Report
REET पेपर धांधली, रडार पर सरकारी कर्मचारी: 100 से ज्यादा लोग अंडरग्राउंड, SOG की टीमें बाड़मेर-जालोर में संदिग्धों के घर व ठिकानों पर दे रही दबिश : एसओजी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार भजनलाल विश्नोई व सोहनी को हिरासत में लेने के बाद बाड़मेर व जालोर से जिले में 100 के आसपास के लोग अंडरग्राउंड हो गए है। एसओजी की टीमें लगातार धोरीमन्ना, सेड़वा, सांचौर इलाको में दबिश दे रही है। भीनमाल से ग्रामसेवक को पहले ही हिरासत में ले लिया था। मिली जानकारी के मुताबिक बाड़मेर व जालोर जिले के कई ग्रामसेवक, पटवारी और टीचर एसओजी के रडार पर हैं। एसओजी इन संदिग्धों के घर व ठिकानों पर दबिशें दे रही है। लेकिन एसओजी की लगातार हो रही कार्रवाई के चलते संदिग्ध लोग अंडर ग्रांउड हो गए हैं। (Sources : Dainik Bhaskar)
REET Cancel Today News 04 February 2022
REET रद्द होगी या नहीं, सुनवाई 8 फरवरी को : परीक्षा में धांधली को लेकर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की याचिका, हाईकोर्ट करेगा सुनवाई : विवादों में घिरी REET-2021 को लेकर 8 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता ने रीट पर रोक लगाने की मांग की है। दरअसल, रीट भर्ती प्रक्रिया को रद्दकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिकाकर्ता भागचंद शर्मा राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच पहुंचे हैं। अलग-अलग मांग को लेकर इस सिलसिले में अब तक तीन याचिकाएं दायर हो चुकी हैं। जस्टिस महेंद्र गोयल की खंडपीठ अब 8 फरवरी को इन सभी पर एक साथ सुनवाई करेगी।
REET Cancel High Court Writ Latest News
तीसरी याचिका में पूरी भर्ती परीक्षा रद्द न करने की अपील। दूसरी तरफ हाईकोर्ट में अमरचंद मीणा और अन्य की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कोर्ट पूरी भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करे। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता हंसराज निम्बड़ ने बताया कि लेवल फर्स्ट का पेपर लीक नहीं हुआ था। एसओजी ने भी यह माना है कि पेपर लेवल-2 का ही लीक हुआ है। ऐसे में पूरी भर्ती को रद्द नहीं करने के साथ-साथ लेवल 1 की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई जाए। (Sources : Dainik Bhaskar)
REET 2021 News 02 February 2022 Twitter News
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान : डॉ.सुभाष गर्ग को लेकर दिया बड़ा बयान, मुख्यमंत्री से की मांग, बोले-गर्ग की हो बर्खास्तगी, मुख्यमंत्री को होना चाहिए नैतिक रूप से ईमानदार Zee Media से खास बातचीत में बोले सतीश पूनिया- सुभाष गर्ग भले ही खुद को बताए निर्दोष,लेकिन रीट परीक्षा धांधली में आ चुका है राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोगों का नाम,राजस्थान के बेरोजगारों के साथ हुआ कुठाराघात (Source : Zee Rajasthan)
REET पेपर लीक मामले पर एसओजी ने की दो बड़ी गिरफ्तारियां : पश्चिमी राजस्थान की बड़ी मछली लगी एसओजी के हाथ, बाड़मेर के ठेकेदार भजनलाल और अभ्यर्थी सोहनी देवी को किया गिरफ्तार, भजनलाल पर्चा लेकर आगे भेजने वाली कड़ी,तो सोहनी देवी ने पर्चा हासिल करने के बाद दी परीक्षा (Source : Zee Rajasthan)
रीट परीक्षा पेपर लीक लेटेस्ट न्यूज अपडेट 2022
REET मामला संसद में उठाए जाने पर प्रदेश के युवाओं का बड़ा वर्ग नाराज…. युवाओं का कहना है कि नेता राजनीति कर रहे 3 साल हमने मेहनत की.. अपनी राजनीति के चक्कर में हमारी मेहनत पर पानी फेर रहे। (Sanjay Yadav, Zee Rajasthan)
Jaipur: रीट के भविष्य को लेकर बेरोजगारों के मन में असमंजस की स्थिति रीट अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से की मुलाकात , शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परीक्षा रद्द नहीं होने का दिया आश्वासन (Zee Rajasthan)
रीट पर चल रहे युद्ध को देखकर हॉलीवुड की एक एक्शन फ़िल्म 300 की याद आ रही है वहां 300 के सामने 10हजार थे, और यहां 32 हजार के सामने 32लाख इस युद्ध का परिणाम तो वक्त ही तय करेगा, लेकिन युद्ध से परिणाम के बीच का समय 32हजार युवाओं के लिए जीवन का सबसे लंबा वक्त होगा (Lalit Kumar, Zee Rajasthan)