Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Exam Cancelled : कुछ अनसुलझे सवालों के जवाब जो हर अभ्यर्थी जानना चाह रहा है ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Exam Cancelled : कुछ अनसुलझे सवालों के जवाब जो हर अभ्यर्थी जानना चाह रहा है ।

रीट परीक्षा रद्द के बाद कुछ सवाल जिनके जवाब हर रीट अभ्यर्थी जानना चाहता है (REET Exam Cancelled) : राजस्थान सरकार ने रीट लेवल 2 परीक्षा को रद्द करने के बाद अभ्यर्थियों के दिमाग मे कई सवाल आने लगे । जिसका जवाब हर अभ्यर्थी जानना चाहता है । राजस्थान सरकार ने कहा कि रीट पेपर लीक की वजह से हम रीट 2021 परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से 62000 पदों के लिए नई रीट 2022 आयोजित करेंगे ।

REET Exam Cancelled, REET Exam Question Answer, REET Cancelled Question Answer, REET Exam Cancel FAQs, Rajasthan REET Cancel Related Question Answer
REET Exam Cancelled

आपको बता दे हाल ही मे राजस्थान सरकार ने रीट 2022 के लिए 20000 पदों की घोषणा की थी । लेकिन इस रीट को रद्द करने के बाद सरकार ने कहा कि हम इन 20000 पदों मे 10000 पदों की बढ़ोतरी कर 30000 पदों पर रीट 2022 आयोजित करेंगे । साथ ही रीट 2021 के 32000 पदों को भी इसमे शामिल कर नई रीट 2022 परीक्षा 62000 पदों पर आयोजित की जाएगी ।

REET Exam Cancelled Question Anwer

राजस्थान सरकार ने रीट तो रद्द कर दी लेकिन अभी भी बहुत से सवाल रह गए जो हर अभ्यर्थी के मन मे है । अभ्यर्थी जिन सवालों के जवाब जानना चाहते है वो नीचे दिए गए है । REET Exam Cancelled, REET Exam Question Answer, REET Cancelled Question Answer, REET Exam Cancel FAQs, Rajasthan REET Cancel Related Question Answer

रीट 2022 कब होगी?

रीट लेवल 2 रद्द (REET Exam Cancelled) होने के बाद सरकार ने देर शाम प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि रीट 2022 जुलाई में कराया जाना प्रस्तावित है । रीट के परिणाम के बाद लेवल 1 और 2 में सफल अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा होगी। उम्मीद है कि सरकार भर्ती के लिए आरपीएससी या फिर कर्मचारी चयन आयोग के सहयोग से सीधे भर्ती परीक्षा करेगी।

क्या लेवल 1 वालों को भी रीट 2022 देना अनिवार्य है? REET Exam Cancel FAQs

अगर किसी अभ्यर्थी ने लेवल वन पास कर लिया है लेकिन वो इस बार की भर्ती में टीचर नहीं बन पाया तो उसे फिर से होने वाले रीट एग्जाम में बैठने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि उसे रीट 21 की तरह सीधे मेरिट के आधार पर नियुक्ति नहीं मिलेगी, भर्ती परीक्षा देनी होगी।

मैंने लेवल 2 का एग्जाम दिया था, अब रीट 2022 में दोबारा फीस देनी होगी?

जिन अभ्यर्थियों ने रीट लेवल 2 एग्जाम दिया था, संभवतया: उन्हें रीट 2022 एग्जाम के लिए दोबारा फीस नहीं देनी पड़ेगी, क्योंकि एग्जाम सरकार की खामियों की वजह से स्थगित हुआ है। सरकार इस बार में जल्द घोषणा कर सकती है कि रीट 2021 लेवल 2 में शामिल रहे अभ्यर्थियों को दोबारा फीस जमा करानी पड़ेगी या नहीं।

पद बढ़ाकर 62 हजार करने की वजह?

पद बढ़ाने के पीछे दो वजह हैं। पहली यह कि एग्जाम रद्द करने से स्वाभाविक तौर पर अभ्यर्थियों में गुस्सा होगा और रीट में सरकार की किरकिरी भी हुई है। इसी को कवर अप करने के लिए पद बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा इसका एक कारण यह भी है कि जिन स्टूडेंट्स ने इसी साल बीएड की है या फिर कर रहे हैं, वो भी रीट 2021 की लेवल टू के एग्जाम में पात्र हो सकते हैं। चूंकि अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी तो उसी अनुपात में पद बढ़ाना भी जरूरी था।

लेवल 2 का एग्जाम रद्द करने का कितने अभ्यर्थियों पर क्या असर पड़ेगा?

16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने लेवल 2 का एग्जाम दिया था। एग्जाम रद्द होने से इन सभी अभ्यर्थियों पर असर पड़ा है। कई अभ्यर्थी थे, जिन्होंने ईमानदारी से एग्जाम दिया और अच्छे नंबर लाकर अपनी नियुक्ति सुनिश्चित की थी। उन्हें भी अब नए सिरे से तैयारी करनी होगी और 1 के बजाय अब 2 एग्जाम देने होंगे।

रीट 2022 में सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी? Rajasthan REET Cancel Related Question Answer

रीट 2021 लेवल 2 एग्जाम जिस वजह से रद्द करना पड़ा, वहीं रीट 2022 में भी सबसे बड़ी चुनौती होगी-पेपर लीक रोकना। रीट की जांच के दायरे में अब तक 31 टीचर आ चुके हैं। इसमें कुछ को शिक्षा विभाग सस्पेंड कर चुका है, जबकि कुछ की तैयारी है। कुछ प्राइवेट स्कूल व कॉलेज के टीचर्स भी इस चीट में शामिल हैं। ऐसे में पारदर्शिता से एग्जाम करा पाना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

क्या REET लेवल-2 को रद्द करने का फैसला सही है?

हां। पेपर लीक हो चुका था। ऐसे में एग्जाम रद्द होने से मेहनत करने वालों के साथ न्याय हुआ है। सरकार पेपर लीक रोकने के लिए आगे कानून लाने की बात कर रही है। ये भी अच्छा कदम हो सकता है। आगामी एग्जाम कितने पारदर्शी होंगे, उस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

क्या इस फैसले से अभ्यर्थी संतुष्ट होंगे?

दो पक्ष हैं। एग्जाम में सफल हो चुके अभ्यर्थी नाराज हैं। 90% अभ्यर्थी इससे खुश हैं, क्योंकि उन्हें एक मौका और मिल जाएगा। समय भी मिल जाएगा। पदों की संख्या बढ़कर 62 हजार होना भी राहत भरा होगा। परीक्षा दो चरणों में होने से नाराजगी संभव है। सरकार ने REET लेवल वन के पेपर को लीक नहीं माना है। 15 हजार 500 पदों पर लेवल-1 के अभ्यर्थियों को पुरानी परीक्षा के आधार पर ही नियुक्ति दी जा सकती है।

क्या सरकार ने 62 हजार पद बढ़ाए हैं? REET Cancelled Question Answer

नहीं। सरकार ने घोषणा की है कि 62 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों का आसान शब्दों में गणित समझते हैं। सरकार ने REET-2021 में 32 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें लेवल 1 के 15 हजार 500 और लेवल 2 के 16 हजार 500 पद शामिल थे। इसके अलावा सरकार ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि REET 2022 के जरिए 20 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। 32 हजार और 20 हजार पदों को मिलाएं तो 52 हजार होते हैं। ऐसे में सरकार ने 10 हजार पद बढ़ाकर युवाओं का गुस्सा शांत करने की कोशिश की है। (Source : Dainik Bhaskar)

  • Posts not found