Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Exam Guideline 2022 : रीट परीक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देश ध्यान देवें अन्यथा हो सकते है परीक्षा से वंचित ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Exam Guideline 2022

रीट परीक्षा को लेकर जारी दिशा निर्देश ध्यान देवें अन्यथा हो सकते है परीक्षा से वंचित (REET Exam Guideline 2022) : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET) – 2022 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट पर अपना आवेदन क्रमांक, पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि डालकर परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई को राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी।

REET Exam Guideline 2022, REETBSER2022.IN Exam Guideline, REET 2022 Guideline, Rajasthan REET 2022 Name Wise Admit Card Download Link on reetbser2022.in
REET Exam Guideline 2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव एवं रीट की समन्वयक श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि 23 जुलाई को प्रथम पारी में प्रातः 10.00 से 12.30 बजे प्रथम स्तर और द्वितीय पारी दोपहर 3.00 से 5.30 बजे द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी। 24 जुलाई को दोनों पारियों में स्तर द्वितीय की परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पूर्व पुलिस फ्रिस्किंग एवं अन्य जांच हेतु पहुँचना चाहिए। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र के द्वार प्रातःकालीन पारी में प्रातः 9:00 बजे एवं मध्यान्ह पारी में दोपहर 2:00 बजे बन्द कर दिये जायेंगे। इसके पश्चात् केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

रीट परीक्षा 2022 आवश्यक दिशा निर्देश 

नोटः- परीक्षार्थियों के लिये महत्वपूर्ण निर्देश :- (सभी निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढे एवं पालना करें)

  • सरकार द्वारा दी गई कोविड-19 की गाइड लाइन की पूर्ण पालना करें।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश-पत्र, नीला/काला पारदर्शी बॉल पॉईन्ट पेन, कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र मुख्यतः आधार कार्ड एवं इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान-पत्र (यथा ड्राइविंग लाईसेंस, निर्वाचन पहचान-पत्र आदि) मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल, केलक्यूलेटर, ब्लूटुथ या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण, घड़ी आदि, किसी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है। परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी।
  • परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घण्टा पूर्व पहुँचना अपेक्षित है, ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग आदि समय से की जा सके।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को प्रातः पारी में प्रातः 9:00 बजे तथा अपरान्ह पारी में अपरान्ह 2:00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जायेगी।

REET 2022 Exam Guideline

  • परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
  • परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति ( OFFICE COPY) पर वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान पत्र की प्रति नत्थी कर वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा करायें।
  • परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र वीक्षक को सौंपकर ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकले। परीक्षार्थी ओ.एम. आर. की मूल प्रति वीक्षक को जमा कराकर केवल ओ. एम. आर. की अभ्यर्थी प्रति ही ले जा सकेगे।
  • परीक्षार्थी को आधी बाहों की शर्ट / टी-शर्ट, कुर्ता, कुर्ती आदि एंव पैरो में पतले सोल की चप्पल / सेंडल पहनना ही अनुमत होगा। मौजे (SOCKS) पहनना अनुमत नहीं होगा।
  • परीक्षार्थी को अनुचित साधन का उपयोग करते पाये जाने पर विधि के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की जाएगी।
  • नियमानुसार आवश्यकता वाले विशेष योग्यजन को इस परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय देय होगा। श्रतुलेखक हेतु परीक्षार्थी को दो दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक से सम्पर्क करना होगा । विस्तृत निर्देश हेतु www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/REETRAJ2022 देखे।

REET Exam 2022 Guideline

रीट 2022 की तत्काल सूचना प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करें ।

REET Admit Card 2022 Download Link Click Here
How to Check REET Form Number 2022 Click Here
REET 2022 Revised Exam Date Schedule Click Here
REET 2022 Exam Instructions Click Here
How to Check REET Exam Center City Click Here
REET 2022 Free Travel Click Here
REET 2022 Model Test Paper Click Here
REET 2022 Official Website reetbser2022.in
Telegram Click Here
Home Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found