REET Counselling Documents List 2021 : REET Level 1 Document Verification Process Start । यहां देखें जरुरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट
रीट लेवल 1 काउंसलिंग के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स (REET Level 1 Counselling Documents List) : राजस्थान REET तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2021 के 15500 पदों का विज्ञापन जनवरी 2022 में जारी कर ऑनलॉइन आवेदन मांगे । REET 2021 के Level 1 के 15500 पदों पर मेरिट लिस्ट जारी करके काउंसलिंग प्रारम्भ कर दी जाएगी। तृतीय श्रेणी शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवार के पास सभी दस्तावेज होना जरूरी है इस पोस्ट में रीट 2021 काउंसलिंग के दौरान आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
REET 2021 LEVEL 1 के लिए जल्दी ही Documents Verification की डेट आने वाली हैं। 16 फरवरी 2022 को REET Level 1 2021 की आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद , REET लेवल 1 के लिए Document Verification स्टार्ट हो गए । REET LEVEL 2 Exam Cancel होने के कारण अब सिर्फ REET Level 1 की परीक्षा के आधार पर ही Third Grade Teacher Vacancy 2021 भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी l ऐसे छात्र जो REET Level 1 की परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्होंने रीट में जितने भी अंक प्राप्त किए हैं उसी के आधार पर अब उनका चयन किया जाएगा l
राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की चयन प्रक्रिया का यह रहेगा आधार
REET 3rd Grade Teacher Level 1 के छात्र जिन्होंने Counselling में भाग लिया है, उनकी अब एक Merit List बनाई जाएगी l जो भी छात्र REET level 1 Merit list 2022 में आएंगे उनकी REET Documents Verification 2022 की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी l जैसे REET Documents Verification 2022 की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो छात्रों को जल्द ही REET level 1 Joining Letter वितरण करके Joining भी दे दी जाएगी l REET Level-1 Documents Verification Process, रीट 2021 भर्ती परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रोसेस जल्द शुरू होगी, REET लेवल-1 तृतीय श्रेणी के लिए Documents Verification की लिस्ट जारी हुई, राजस्थान 3rd Grade भर्ती में चयन इस आधार पर किया जाएगा |
रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द होने के कारण अब सिर्फ Reet Level 1 की परीक्षा के आधार पर ही थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी l ऐसे छात्र जो रीट लेवल वन की परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्होंने रीट में जितने भी अंक प्राप्त किए हैं उसी के आधार पर अब उनका चयन किया जाएगा l
REET Online Registration Documents List 2021
रीट लेवल वन के छात्र जिन्होंने काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया है, उनकी अब एक Merit List बनाई जाएगी l जो भी छात्र मेरिट लिस्ट में आएंगे उनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी l जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो छात्रों को जल्द ही नियुक्ति पत्र वितरण करके नियुक्ति भी दे दी जाएगी l
लेवल-1 की कटऑफ क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को अब आगे की प्रक्रिया में सबसे पहले न्यू पोस्टिंग पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी नीचे सारणी में दी गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पर क्लिक करके दिए गए स्टेप बाय स्टेप दिशा निर्देशों की पालना करें।
रीट लेवल 1 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का घोषणा पत्र व चेक लिस्ट पीडीएफ़ मे दिए गए डॉक्युमेंट्स की सूची के लिए नीचे टेबल मे दी गई पीडीएफ़ का प्रिन्ट आउट निकाल कर उसको पूर्ण रूप से भरकर अपलोड करना होगा ।
REET 3rd Grade Teacher Level 1 Counselling Documents List
- मूल आवेदन पत्र ( 3rd ग्रैड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
- Aadhar Card
- आवेदक का घोषणा पत्र 15.1 ( 3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 15.1 के अनुसार)
- सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- बीएसटीसी की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- REET – 2021 प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
- विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में)
- विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो )
- अविवाहित शपथ पत्र (अविवाहित होने की स्थिति में)
- विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
- परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
- संतान संबंधी शपथ पत्र
- भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
- उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
- विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
- दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ( 6 महीने से पुराना मान्य नही होगा। ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
- जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति ( एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए)
- राजकीय सेवा मे कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र
- अन्य दस्तावेज (अगर अगर कोई हो)
रीट लेवल 1 डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन लिस्ट Important Form
रीट शिक्षक भर्ती 2021 के बारे मे लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े ।
Registration Process | Click Here |
Document Check List | Click Here |
Download Form | Click Here |
District Wise Merit List | Click Here |
Final Cut Off | Click Here |
Merit List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |