Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Level 1 Document Verification FAQ 2021 : दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले जरूर देखे ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Level 1 Document Verification FAQ 2021

दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले जरूर देखे (REET Level 1 Document Verification FAQ 2021) : REET 2021 FAQ, REET Level 1 Frequently Asked Questions, REET DV Online Form FAQs, REET Online Registration FAQs, रीट लेवल 1 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन FAQ : राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के संबंध में रीट लेवल 1 दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु विभाग ने अभ्यर्थियों द्वारा  पूछे जाने वाले प्रश्नों या शंकाओं के निवारण के लिए शिक्षा विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन जारी किया है जिससे संबंधित जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है।

REET Level 1 Document Verification FAQ 2021, REET DV Online Registration FAQs 2021, REET Level 1 DV FAQ 2021, रीट लेवल 1 डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन FAQ,
REET Level 1 Document Verification FAQ 2021

REET Level 1 Document Verification Frequently Asked Questions

Que 1. दस्तावेज़ सत्यापन के लिए मुझे ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा ?

हां, ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) करना अनिवार्य होगा |

Que 2. पंजीकरण के लिए लिंक कहाँ होगा / आवेदन कहाँ करना होगा ?

https://rajshaladarpan.nic.in/newposting

Que 3. पंजीकरण के साथ कौन-कौन से दस्तावेज अपलोड करने अनिवार्य होंगे ?

दस्तावेज अपलोड करते समय स्टार मार्क दस्तावेज अपलोड करने अनिवार्य है तथा अन्य संबंधित दस्तावेज अपलोड करने है।

Que 4. एक से अधिक पदों हेतु आवेदन किये जाने की स्थिति में क्या प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड करने होंगे ?

हाँ । प्रत्येक आवेदित पद के लिये अलग-अलग पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।

Que 5. दस्तावेज सत्यापन के लिये मुझे उपस्थित होना होगा ? तथा मुझे इसकी जानकारी किस प्रकार मिलेगी ?

दस्तावेज स्त्यापन जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालयों द्वारा किया जायेगा । जिले की सूचना अभ्यर्थियों के मोबाईल पर एस.एम.एस. व ई – मेल पते पर भिजवाई जायेगी । दस्तावेज सत्यापन की दिनॉक एवं स्थल की जानकारी सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा दी जायेगी ।

Que 6. दस्तावेज सत्यापन के लिये स्वयं उपस्थित होना होगा या प्रतिनिधि को भेजा जा सकता है ?

अभ्यर्थी को स्वयं को ही उपस्थित होना होगा ।

Que 7. बीमारी व उपरिहार्य स्थितियों में, जबकि अभ्यर्थी का उपस्थित होना किसी भी प्रकार सम्भव नही हो रहा है, तब दस्तावेज सत्यापन किस प्रकार सम्भव होगा ?

अभ्यर्थी के उपस्थित नहीं हो पाने के ठोस प्रमाण एवं अभ्यर्थी द्वारा अधिकृत किये जाने पर अभ्यर्थी के माता, पिता, सगे भाई बहन, पति या पत्नी द्वारा दस्तावेज सत्यापन हेतु भेजा जा सकता है । इस हेतु अधिकृत प्रतिनिधि के हस्ताक्षर अभ्यर्थी द्वारा प्रमाणित एवं प्रतिनिधि का पहचान पत्र (स्वहस्ताक्षरित) की प्रति प्रस्तुत करनी होगी ।

REET DV Online Registration FAQs

Que 8. यदि अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं हो तो क्या उनके नाम पर अन्तिम चयन हेतु विचार किया जायेगा ?

नहीं । अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अन्तिम रूप से चयन हेतु विचार नहीं किया जायेगा ।

Que 9. क्या ऐसे अभ्यर्थियों को पुनः दस्तावेज सत्यापन का अवसर दिया जायेगा ?

नहीं ।

Que 10. दस्तावेज सत्यापन के समय कौन – कौन से दस्तावेज जॉंच दल को दिखाये जाने है ?

आवेदन पत्र की प्रति व भरी हुई चैकलिस्ट के साथ वे समस्त दस्तावेज दिखये जाने है ,जो पोर्टल पर अपलोड किये गये है । चैकलिस्ट व दिशा – निर्देशों व अन्य प्रपत्रों को विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर भरना होगा ।

Que 11. दस्तावेज सत्यापन के समय जॉंच दल को कौन-कौन से दस्तावेज / प्रतियां सुपुर्द की जानी है ?

आवेदन पत्र की प्रति, भरी हुई चैकलिस्ट, समस्त स्वघोषणाओं की मूल प्रति तथा उन समस्त दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां, जिन्हें पोर्टल पर अपलोड किया गया है ।

Que 12. दस्तावेज सत्यापन के समय जॉंच दल को कौन-कौन से दस्तावेज / प्रतियां सुपुर्द की जानी है ?

आवेदन पत्र की प्रति, भरी हुई चैकलिस्ट, समस्त स्वघोषणाओं की मूल प्रति तथा उन समस्त दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां, जिन्हें पोर्टल पर अपलोड किया गया है ।

Que 13. दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होने के लिये क्या आने – जाने का किराया – भत्ता मिलेगा ?

नहीं । दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होने के लिये आने – जाने का किराया – भत्ता नहीं मिलेगा ।

Que 14. चैकलिस्ट में शामिल सभी डाक्यूमेंटस की कितनी प्रति ले जाना सुनिश्चित किया जावे।

चैकलिस्ट में शामिल दस्तावेजों की मूल प्रति मिलान हेतु एवं स्वप्रमाणित छायाप्रतियों का एक सेट अपेक्षित है।

रीट लेवल 1 डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

Que 15. चैकलिस्ट में अभ्यर्थी के लिए दिये गए कालम संलग्नक संख्या में क्या भरना है।

दिशा-निर्देश दिनांक 03-03-2022 के बिन्दु संख्या 8 के अनुसार (निर्देश प्रति पोर्टल पर Direction for Candidates में उपलब्ध है।)

Que 16. निदेशालय द्वारा जारी चैकलिस्ट में दिए स्वघोषणा पत्र को साधारण पेपर पर दिया जाना है या स्टाम्प पेपर पर दिया जाना है।

स्वघोषणा पत्र प्रारूप साधारण पेपर पर अपेक्षित है।

Que 17. आय प्रमाण पत्र कितने पेज होने वाला होना चाहिए व कब का होना चाहिए।

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारुप में सक्षम स्तर से जारी आय प्रमाण पत्र अपेक्षित है।

Que 18. टीएसपी क्षेत्र के निवासी को कौनसा मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना है।

उक्त केटेगरी हेतु मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड हेतु दो स्टार अंकित (राजस्थान का मूल निवासी एवं टीएसपी क्षेत्र का विशेष मूल निवासी प्रमाण पत्र) फील्ड प्रदर्शित है। जिन अभ्यर्थियों के दोनों प्रमाण पत्र बने हुए है उन्हें दोनों अपलोड करने है तथा जिनका एक प्रमाण पत्र (टीएसपी क्षेत्र का विशेष मूल निवासी प्रमाण पत्र) है उन्हें दोनों स्थानों पर उसी प्रमाण पत्र की प्रति अपलोड करनी है।

Que 19. शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक अंकतालिकाओं की केवल अंतिम वर्ष की प्रति अपलोड की जानी है अथवा पूर्व के वर्षों की भी अपलोड की जानी है।

संबंधित योग्यता के सभी वर्षों की अंकतालिकों की एक साथ स्कैन कर एक ही पीडीएफ में एक डाक्यूमेंट (200 केबी) के रूप में अपलोड की जानी है।

REET Level 1 Document Verification FAQ 2021

Que 20. अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र दोनों की प्रति अपलोड की जानी है अथवा किसी एक की।

अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र एक साथ स्कैन कर एक ही पीडीएफ में एक डाॅक्यूमेंट (200 केबी) के रूप में अपलोड की जानी है। यदि उपाधि /प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है तो अंकतालिका अनिवार्य रूप से अपलोड की जानी है।

Que 21. स्वघोषणा पत्र प्रारुप एक ही पृष्ठ पर प्रस्तुत किये जाने संबंधी निर्देश की स्थिति में चैकलिस्ट में संबंधित दस्तावेज की संलग्नक संख्या में क्या अंकित किया जाना है।

चैकलिस्ट के साथ स्वघोषणा प्रमाण पत्र अंतिम संलग्नक के रूप में लगाया जाना है तथा चैकलिस्ट में उससे संबंधित सभी घोषणाओं के सम्मुख संलग्नक संख्या वाले काॅलम में वही क्रमांक अंकित किये जाने है।

Que 22. आवेदन में दिए गए अभ्यर्थी के मोबाईल नम्बर अथवा ई-मेल पते में परिवर्तन अपेक्षित होने पर क्या किया जाना है।

अभ्यर्थी को स्वयं निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर में कार्य दिवस में उपस्थित होकर स्वयं की पहचान प्रमाणित करते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने पर कार्यवाही अपेक्षित।

Que 23. डीएलएड द्वितीय वर्ष पूरक की अंकतालिका अपलोड की जानी है या डीएलएड प्रमाण पत्र।

सभी वर्षों की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र एक साथ स्कैन कर एक ही पीडीएफ में एक डाक्यूमेंट (200 केबी) के रूप में अपलोड की जानी ह।

Que 24. मेरे द्वारा निवास स्थान का जिला नहीं भरा गया व अन्य जिला भरा गया। अब मुझे दस्तावेज सत्यापन हेतु कहाँ उपस्थित होना है।

विभाग द्वारा दिनांक 27.02.2022 को जारी सूची में अभ्यर्थी के नाम के आगे अंकित जिले में ही दस्तावेज सत्यापन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है। अनुपस्थित रहने पर बाद में कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।

REET Level 1 DV FAQ 2021 Important Link

Official Website Click Here
REET 2021 Cut Off Marks Click Here
REET 2021 District Wise Merit List Click Here
Document List Click Here
Home Click Here
Join Telegram Click Here