REET Level 1 Document Verification Registration Process 2023
दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू । REET Level 1 Document Verification Registration Process 2023 : REET Mains लेवल वन में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति देने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पदों पर दो गुणा कट ऑफ जारी करने के बाद शिक्षा विभाग ने डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रोसेस शुरू कर दी है। रीट 2023 में 21000 पदों के लिए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए चुना गया है, उन सभी उम्मीदवारों को 03 जुलाई 2023 से 17 जुलाई 2023 के तक शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस पोस्ट में इस प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
REET Level 1 Document Verification Registration Process 2023
बोर्ड द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल – प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती-2022 हेतु विज्ञप्ति दिनांक 16.12.2022 को जारी कर कुल 21000 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इन पदों का संशोधित वर्गीकरण दिनांक 19.05.2023 को जारी किया गया। बोर्ड द्वारा इन पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 25.02.2023 परीक्षा आयोजित करवाई गई।
बोर्ड द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल – प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती – 2022 का परीक्षा परिणाम दिनांक 25.05.2023 एवं संशोधित परीक्षा परिणाम दिनांक 14.06.2023 को जारी कर 02 गुणा अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है।
REET Level 1 Document Verification Registration Process 2023
दस्तावेज सत्यापन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा दस्तावेज सत्यापन / पात्रता जांच हेतु https://rajshaladarpan.nic.in/staffselection पोर्टल पर दिनांक एवं स्थान का निर्धारण किया जायेगा जो सम्बन्धित अभ्यर्थी की लॉगिन में प्रदर्शित होगा तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये Mobile Number तथा E-Mail पते पर SMS व E-Mail के माध्यम से आवश्यक सूचनाऐं प्रेषित की जायेंगी, अतः समस्त अभ्यर्थियों को निर्देश दिये जाते है कि वे इन्हें निरन्तर चैक करें एवं प्रेषित निर्देशों की पालना करें। अभ्यर्थी के Mobile Number व E-Mail बन्द होने पर विभाग का कोई दायित्व नहीं होगा।
REET Level 1 Document Verification Registration Process 2023
सूचीबद्ध किये गये सभी अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन आई.डी. से लॉगिन कर दस्तावेज सत्यापन की दिनांक एवं समय के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहे। इस अभ्यर्थी को शाला दर्पण मॉड्यूल https://rajshaladarpan.nic.in/staffselection पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में FAQ यूजर मेनूएल एवं आवश्यक निर्देश उक्त पोर्टल पर लिखित रूप में उपलब्ध हैं।
रीट लेवल 1 डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
अतः शॉर्ट लिस्टेड किये गये सभी अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आई.डी. से लॉगिन कर दस्तावेज सत्यापन के स्थान एवं तिथि के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहे। दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन सूची में शामिल नहीं किया जायेगा, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
How to Registration for REET Level 1 Document Verification
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले कृपया निम्न निर्देश पढ़ें। यह जानकारी आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने में मदद करेगी और पोर्टल की कार्यप्रणाली में भी आपका मार्गदर्शन करेगी।
STEP – 1 आवेदक का रजिस्ट्रेशन: इस पोर्टल पर सभी नए आवेदकों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना अनिवार्य है | इस के लिए निम्न चरणों का आप प्रयोग कर सकते हैं |
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी शालादर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित STAFF SELECTION पर क्लिक करेगा।
- प्रदर्शित टैब में अभ्यर्थी सर्वप्रथम Candidate Registration पर क्लिक करेगा।
- इसके पश्चात Selection Type मे संबंधित Exam (PS & UPS Teacher Recruitment 2022) को चयनित करेगा।
- तत्पश्चात अभ्यर्थी अपने Apllication No- और DOB को इन्सर्ट कर OK पर क्लिक करेगा।
- अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाईल न. पर OTP आयेगा, जिसे इन्सर्ट करते ही अभ्यर्थी को जरिये एस.एम.एस. अपनी User ID और Password प्राप्त होंगे जिसे वह आगामी प्रक्रिया हेतु संभाल कर रखेगा।
REET Level 1 Document Verification Registration Process 2023 STEP – 2 आवेदक लॉगिन:
- अब अभ्यर्थी प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन पर क्लिक लॉगिन करेगा ।
- लॉगिन करने के बाद प्रदर्शित टैब मे अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन हेतु निर्धारित स्थान व दिनांक की जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
- स्टॉफ सलेक्शन विन्डो में उपलब्ध Instruction एवं Help & Support Menu में जाकर विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अवलोकन व अध्ययन कर दस्तावेज सत्यापन का कार्य करावें ।
- होमपेज पर, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में उपलब्ध “Login” बटन पर क्लिक करें।
- यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।
- यहाँ वही यूजर आईडी और पासवर्ड आवेदक को दर्ज करनी है जो उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पे प्राप्त हुई है |
- यदि आवेदक अपना यूजर आईडी भूल गया है तो “Forget UserID” बटन पर क्लिक करके एप्लिकेशन नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करें |
- यदि आवेदक अपना पासवर्ड भूल गया है तो “Forget Password” बटन पर क्लिक करके एप्लिकेशन नंबर, यूजर आईडी, और कैप्चा दर्ज करें |
- “Login” बटन पर क्लिक करें।
REET Level 1 Document Verification Registration Process 2023 Important Links
REET Level 1 Document Verification Registration 2023 | Click Here |
REET Mains Level 1 Documents Verification Schedule 2023 | Click Here |
REET Mains Level 1 Result & Cut Off 2023 | Click Here |
REET Mains Document Verification FAQ 2023 | Click Here |
Home | Click Here |
Join Telegram | Click Here |