Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Level 1 Result Sanskrit Education 2022 संस्कृत शिक्षा विभाग रीट लेवल 1 रिजल्ट जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Level 1 Result Sanskrit Education 2022 संस्कृत शिक्षा विभाग रीट लेवल 1 कट ऑफ मार्क्स जारी ।

Sanskrit Education Department REET Level 1 Teacher Result, REET Teacher Level 1 Result 2022 Sanskrit Education Department Rajasthan, REET Level 1 Result Sanskrit Education 2022 Category Wise, संस्कृत शिक्षा विभाग रीट लेवल 1 टीचर कट ऑफ मार्क्स 2022 केटेगरी वाइज़ : राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम, 2015 के भाग – 4 में किये गये सीधी भर्ती के प्रावधानों एवं समय-समय पर किये गये संशोधनों के अन्तर्गत निदेशालय संस्कृत शिक्षा, राजस्थान द्वारा अध्यापक प्रथम लेवल कक्षा 1 से 5 (संस्कृत, सामान्य) के 209 पदों पर सीधी भर्ती – 2022 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP ) व अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र 1 जुलाई 2022 से 20 जुलाई 2022 तक ऑनलाईन आवेदन भरवाये गये।

REET Level 1 Result Sanskrit Education 2022, Sanskrit Department Rajasthan REET Level 1 Teacher Result 2022, संस्कृत शिक्षा रीट लेवल 1 रिजल्ट कट ऑफ मार्क्स
REET Level 1 Result Sanskrit Education 2022

आशार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट), 2021 के प्राप्तांकों एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर आशार्थियों का गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु सामान्य शिक्षा तथा विशेष शिक्षा के पृथक-पृथक वर्गवार विज्ञापित पदों की दो गुणा संख्या तक दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच हेतु शॉर्ट लिस्टेड किये गये अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है जिनकी नामवार सूचियां एवं कट-ऑफ मार्क्स तथा दस्तावेज सत्यापन / पात्रता जांच हेतु जिला आवंटन की सूचना विभागीय वेबसाईट पर अपलोड की गई है।

REET Level 1 Teacher Bharti Sanskrit Edu 2022 Post Details

राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम, 2015 के भाग – 4 में किये गये सीधी भर्ती के प्रावधानों एवं समय-समय पर किये गये संशोधनों के अन्तर्गत निदेशालय संस्कृत शिक्षा, राजस्थान द्वारा अध्यापक प्रथम लेवल कक्षा 1 से 5 (संस्कृत, सामान्य) के 209 पदों पर सीधी भर्ती – 2022 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP ) व अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form) आमंत्रित किये गए ।

विषय  पद 
संस्कृत (Non TSP) 101
सामान्य (Non TSP) 108
संस्कृत (TSP) 40
सामान्य (TSP) 23
कुल पद  272

REET Level 1 Minimum Passing Marks

रीट लेवल प्रथम में अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग पासिंग मार्क रखे गए हैं रीट लेवल प्रथम सामान्य अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क 60% अंक लाना आवश्यक है वही एससी ओबीसी एमबीसी के लिए न्यूनतम 55% अंक लाना अनिवार्य है इसके अलावा एसटी वर्ग के नॉन टीएसपी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55% और टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 36% अंक लाना आवश्यक है समस्त श्रेणी की विधवा, परित्यक्ता महिलाओं और भूतपूर्व सैनिक को न्यूनतम 50% दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40% अंक एवं सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 36% अंक लाना आवश्यक है

वर्ग  प्रतिशत
सामान्य अनारक्षित वर्ग 60%
एससी ओबीसी एमबीसी एसटी 55%
एसटी वर्ग टीएसपी 36%
विधवा, परित्यक्ता महिलाओं और भूतपूर्व सैनिक 50%
दिव्यांग श्रेणी 40%
सहरिया जनजाति 36%

REET Sanskrit Edu Level 1 Teacher Bharti 2022 चयन प्रक्रिया

राज्य सरकार के आदेशानुसार राज्य स्तरीय वरीयता एवं चयन सूची तैयार करने हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाई जायेगीः

राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम 2015 के भाग 4 के अन्तर्गत अध्यापकों की इस सीधी भर्ती हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वरीयता सूची तैयार की जायेगी। अध्यापक लेवल प्रथम (संस्कृत / सामान्य) के पद हेतु राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 ( लेवल प्रथम) के कुल 100 प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर राज्य स्तरीय वरीयता सूची तैयार की जायेगी। अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरी गई सूचनाएं एवं प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित पद की वर्गवार रिक्तियों की 02 गुणा अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टेड सूची दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी की जायेगी।

प्राधिकृत एजेन्सी (निदेशक, संस्कृत शिक्षा राजस्थान, जयपुर) द्वारा शॉर्ट-लिस्टेड सूची के अभ्यर्थियों के प्रारम्भिक स्तर पर दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही विभाग स्तर पर करवाई जावेगी तथा दस्तावेज सत्यापन उपरान्त पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की विज्ञापित वर्गवार पदों के अनुसार वर्गवार कटऑफ जारी कर उनकी मेरिट एवं सूची जारी की जायेगी। निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा पद- विषयवार दिये गये विकल्पों के आधार पर निदेशालय स्तर पर पद- विषयवार सूचियों की अंतिमिकरण करके पदस्थापन स्थान आवंटन की कार्यवाही की जावेगी। जिसके तहत विभाग द्वारा जारी रिक्तियों में से अभ्यर्थी द्वारा चुने गये उच्च प्राथमिकताओं के विकल्प के आधार पर पदस्थापन स्थान आवंटन किया जायेगा।

How to Download REET Level 1 Result 2022

राजस्थान मे रीट थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 1 भर्ती 2021 की रिजल्ट पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए डाउनलोड कर सकते है ।

  • रीट लेवल 1 रिजल्ट 2022 डाउनलोड करने के अभ्यर्थी को सबसे पहले विभागीय वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
  • यहाँ पर आपको Recruitment Level 1 Teacher 2022 पर क्लिक करना है ।
  • यहाँ पर आपको Teacher Recruitment 2022 पर क्लिक करे ।
  • इसमे से आपको Teacher लेवल 1 पर क्लिक करना होगा ।
  • यहाँ पर आपको REET Level 1 Result शो होगा।
  • इस पर क्लिक करके रीट मेरिट लिस्ट 2022 पीडीएफ़ डाउनलोड किया जा सकता ।

REET 3rd Grade Teacher Level 1 Cut Off Marks 2022 Sanskrit Education

राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम, 2015 के भाग – 4 में किये गये सीधी भर्ती के प्रावधानों एवं समय-समय पर किये गये संशोधनों के अन्तर्गत निदेशालय संस्कृत शिक्षा, राजस्थान द्वारा अध्यापक प्रथम लेवल कक्षा 1 से 5 (संस्कृत, सामान्य) के 209 पदों पर सीधी भर्ती – 2022 के विज्ञापित पदों की संख्या तक अभ्यर्थियों द्वारा ऑन-लाईन भरे गये REET 2021 लेवल प्रथम के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों के वर्गवार कट ऑफ मार्क्स जारी की जाती है

इसे देखे : संस्कृत शिक्षा विभाग रीट लेवल 1 टीचर केटेगरी वाइज़ कट ऑफ मार्क्स यहाँ से चेक करे । 

REET Level 1 Result Sanskrit Education 2022 Important Links

REET Level 1 Result 2022 General Non TSP Click Here
REET Level 1 Result 2022 Sanskrit Non TSP Click Here
REET Level 1 Result 2022 General TSP Click Here
REET Level 1 Result 2022 Sanskrit TSP Click Here
Sanskrit Education REET Level 1 Cut Off Marks Click Here
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here

Must Read These Article

  • Posts not found