REET Level 2 Document Verification 2023
रीट लेवल 2 दस्तावेज सत्यापन 2023, REET Level 2 Document Verification 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 के 28000 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था । जिसकी परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक किया गया था । बोर्ड द्वारा रीट मैंस लेवल 2 का रिजल्ट 14 जून 2023 तक सभी विषयों का जारी कर दिया गया। बोर्ड ने रीट मैंस लेवल 1 और लेवल 2 स्क्रूटिनी फॉर्म 21 जून से 03 जुलाई 2023 तक भरे गए ।
अब अभ्यर्थी रीट मैंस डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन का इंतजार कर रहे थे । अब उनका इंतजार खत्म हो गया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभी रीट मैंस लेवल 2 डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । अभ्यर्थी राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर दस्तावेज सत्यापन करवा सकेंगे । रीट मैंस लेवल 2 दस्तावेज सत्यापन का कार्य 18 जुलाई से 05 अगस्त 2023 होगा ।
REET Level 2 Document Verification 2023 Official Notification
बोर्ड द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल-2 ) सीधी भर्ती 2022 हेतु विज्ञप्ति दिनांक 16.12.2022 को जारी कर कुल 27000 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इन पदों का संशोधित वर्गीकरण दिनांक 24.05.2023 को जारी किया गया। बोर्ड द्वारा इन पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 25.02.2023 से दिनांक 01.03.2023 तक परीक्षायें आयोजित करवाई गई।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक ( सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल – 2 ) सीधी भर्ती परीक्षा – 2022 का परीक्षा परिणाम सामाजिक अध्ययन विषय का दिनांक 02.06.2023, गणित-विज्ञान विषय का दिनांक 07.06.2023, अंग्रेजी, सिंधी, पंजाबी, उर्दू विषय का दिनांक 09.06.2023 एवं संस्कृत तथा हिन्दी का दिनांक 14.06.2023 एवं संशोधित परीक्षा परिणाम दिनांक 10.07.2023 को जारी कर कुल 27000 पदों के विरूद्ध लगभग 02 गुणा अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है।
सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच अपने जिले अथवा नजदीकी जिले में दिनांक 18.07.2023 से 05.08.2023 तक प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा द्वारा निर्धारित स्थान पर निम्नानुसार करवाये जायेंगे :-
REET Level 2 Document Verification 2023 Schedule
REET Mains English DV Date 2023 | 18-22 July 2023 |
REET Mains Science Math DV Date 2023 | 24-26 July 2023 |
REET Mains SST DV Date 2023 | 27-28 July 2023 03-05 August 2023 |
REET Mains Hindi, Sanskrit, Urdu, Punjabi DV Date 2023 | 31 July – 02 August 2023 |
दस्तावेज सत्यापन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा दस्तावेज सत्यापन / पात्रता जांच हेतु https://rajshaladarpan.nic.in/staffselection पोर्टल पर दिनांक एवं स्थान का निर्धारण किया जायेगा जो सम्बन्धित अभ्यर्थी की लॉगिन में प्रदर्शित होगा तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये Mobile Number तथा E-Mail पते पर SMS व E-Mail के माध्यम से आवश्यक सूचनाऐं प्रेषित की जायेंगी, अतः समस्त अभ्यर्थियों को निर्देश दिये जाते है कि वे इन्हें निरन्तर चैक करें एवं प्रेषित निर्देशों की पालना करें। अभ्यर्थी के Mobile Number व E-Mail बन्द होने पर विभाग का कोई दायित्व नहीं होगा।
सूचीबद्ध किये गये सभी अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन आई.डी. से लॉगिन कर दस्तावेज सत्यापन की दिनांक एवं समय के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहे। इस अभ्यर्थी को शाला दर्पण मॉड्यूल https://rajshaladarpan.nic.in/staffselection पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में FAQ यूजर मेनूएल एवं आवश्यक निर्देश उक्त पोर्टल पर लिखित रूप में उपलब्ध हैं।
अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सूचना / मार्गदर्शन के आवश्यकता हो तो, दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित अवधि के कार्य दिवसों में प्रातः 9.30 से सायं 6.00 बजे तक सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा के द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूप के दूरभाष नम्बर शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि वह समय-समय पर विस्तृत जानकारी के लिये बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in एवं https://rajshaladarpan.nic.in का अवलोकन करें।
REET Level 2 Document Verification 2023 Important Links
REET Level 2 Document Verification 2023 Schedule | 18 July – 05 August 2023 |
REET Level 2 Document Verification 2023 Notification | Click Here Revised Schedule |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |