REET Main Exam Conduct by RSMSSB
रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा का जिम्मा कर्मचारी चयन बोर्ड को (REET Main Exam Conduct by RSMSSB) : राजस्थान मे आयोजित होने रीट 2022 पात्रता परीक्षा के बाद होने शिक्षक भर्ती के मुख्य पेपर के लिए राजस्थान सरकार ने REET 2nd Paper Exam Agency के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को जिम्मा सौंपा है । आपको बता दे रीट 2022 परीक्षा 46500 पदों के आयोजित की जाएगी । रीट 2022 के ऑनलाइन आवेदन चालू है । रीट पात्रता परीक्षा के बाद रीट 2022 योग्य अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा मे भाग ले सकेंगे ।
रीट तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 के दूसरे पेपर का एग्जाम पैटर्न शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया है । साथ ही प्रेस नोट मे कहा गया कि मुख्य परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी ही विस्तृत सिलेबस जारी करेगी । अब रीट मुख्य परीक्षा का जिम्मा मिलने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पहली प्राथमिकता ये होगी कि रीट मुख्य परीक्षा का सिलेबस जल्द से जल्द जारी करे ।
REET Teacher Exam 2022 Agency RSMSSB : इसलिए कमर्चारी चयन बोर्ड को मिल सकता है जिम्मा
शिक्षक भर्ती कराने की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन बोर्ड को दिए जाने की वजह क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग के पास पहले से ही अन्य भर्तियों की जिम्मेदारी है। वहीं प्रदेश में कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन होने के बाद पीटीआइ, एलडीसी, कनिष्ठ अभियंता, महिला पर्यवेक्षक आदि 3600 ग्रेड पे की भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा दिया गया है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (REET Teacher Exam 2022) के ग्रेड-पे के आधार पर भी यह परीक्षा चयन बोर्ड के हिस्से में आती है। सरकार ने रीट पात्रता परीक्षा के चयन के आधार के लिए दो परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की ।
राजस्थान पंचायती राज नियन, 1996 के नियम 2 के उप नियम (1) (ii- क) के अन्तर्गत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर को अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा (REET 2nd Paper Exam Agency) के माध्यम से चयन के प्रयोजन हेतु प्राधिकृत अभिकरण (भर्ती एजेन्सी) एतद्द्वारा नियुक्त किया जाता है। अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा हेतु निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्राशि), बीकानेर द्वारा प्राधिकृत (भर्ती एजेन्सी) को समय-समय पर वांछित सूचनायें उपलब्ध कराई जायेगी।
RSMSSB Teacher Bharti 2022 Important Link
रीट 2022 शिक्षक भर्ती से संबंधित सभी अपडेट प्राप्त करने के टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े रहे ।
Official Order | Click Here |
REET 2022 Online Form | Click Here |
REET Result Criteria | Click Here |
Exam Pattern and Syllabus | Click Here |
RTET Paper PDF | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |