REET Main Exam Date Postponed 2022
रीट मेन एग्जाम डेट 2022 रद्द REET Main Exam Date Postponed 2022, REET Main Exam Date 2023 Check, REET Mukhy Parikha Tithi 2022 Kya hai, How To Check REET Main Exam Date 2023, REET Main Exam Date 2023 Important Links रीट पात्रता परीक्षा के बाद होने वाली राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम और द्वितीय लेवल के लिए परीक्षा 4-5 फरवरी 2023 को आयोजित होनी थी । लेकिन बोर्ड के पास अभी तक रीट मुख्य परीक्षा की अभ्यर्थना नहीं पहुंची । इस कारण से अभी तक रीट मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हो पाए । राजस्थान रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को आयोजित किया गया था । रीट मैन एग्जाम डेट 2022 उपेन यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है अध्यापक भर्ती परीक्षा 4- 5 फरवरी को आयोजित नहीं होगी और लेवल 2 में पदों की संख्या बढ़ेगी ll और परीक्षा कब आयोजित होगी और कितने पद level-2 में बढ़ेंगे ll
RSMSSB REET Teacher Exam Date 2022, RSMSSB Teacher Bharti Exam Date, Rajasthan REET Teacher Main Exam Date, REET 2nd Paper Exam Date शिक्षक भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए भी बड़ी भर्ती परीक्षा है। इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। इसमें साल 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे।
REET Main Exam Date Postponed 2022 Latest News
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा रीट पात्रता परीक्षा – 2022 का आयोजन दिनांक 23-24 जुलाई, 2022 को करवाया गया । रीट पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण अध्यापक (लेवल-1 व लेवल – 2 ) पद पर चयन हेतु सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाएगी। बोर्ड द्वारा उक्त परीक्षा माह 4-5 फरवरी 2023 में आयोजित करवाई जानी संभावित थी । इसी को लेकर उपेन यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है अध्यापक भर्ती परीक्षा 4- 5 फरवरी को आयोजित नहीं होगी और लेवल 2 में पदों की संख्या बढ़ेगी । और परीक्षा कब आयोजित होगी और कितने पद level-2 में बढ़ेंगे ?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को विभाग द्वारा भर्ती की अभ्यर्थना नहीं भेजी गई है। अब बोर्ड ने 7 दिन में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की तो 4 और 5 फरवरी 2023 को परीक्षा होना मुश्किल है रीट मुख्य परीक्षा की आज की अखबार कटिंग नीचे दी गई है।
रीट 2023 मुख्य परीक्षा तिथि
राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के लिए लेवल-1 और लेवल-2 दो अलग-अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें लेवल-1 की परीक्षा में सिर्फ एसटीसी किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इन्हें कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक पढ़ाने का मौका मिलेगा। वहीं, लेवल-2 की परीक्षा के लिए सिर्फ बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। इन्हें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ने का मौका मिलेगा। लेवल-1 और लेवल-2 दोनों ही परीक्षा के पेपर अलग-अलग पारियों में आयोजित किए जाएंगे।
How To Check REET Main Exam Date 2023
रीट मेन एग्जाम 2023 के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम 2023 का नोटिस कैसे डाउनलोड करें यहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण प्रोसेस बता रखी है इस स्टेप को फॉलो करके आप राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम डेट 2022 का नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद में यहां पर आपको न्यूज़ एंड नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको रीट मैन एग्जाम 2023 पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके सामने नोटिस दिखाई देगा जिसको डाउनलोड कर ले।
REET Main Exam Date 2023 Important Link
REET Main Exam Date 2023 Notice | Click Here | PDF |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |
[faq-schema id=”14319″]
Must Read These Article