रीट लेवल 2 कट ऑफ मार्क्स 2023, REET Main Exam Level 2 Cut Off 2023, REET Mains Level 2 Cut Off 2023, Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Cut Off Marks 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक किया गया । जिसमे रीट लेवल 1 की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 को पहली पारी मे आयोजन किया वहीं बाकी पारियों मे लेवल 2 के विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया । परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी एक बात ही जानना चाहते है कि अब रीट लेवल 2 की कट ऑफ कितनी जाएगी । जिससे वे अपने आप को संतुष्ट कर सके ।
हालांकि रीट लेवल 1 की कट ऑफ कई स्थितियों से निर्धारित होती है । सबसे पहले परीक्षा मे कितने अभ्यर्थियों ने भाग लिया । पेपर का स्तर कैसा रहा । परीक्षा का आयोजन कितने पदों के लिए किया जा रहा है । ये सभी फैक्टर कट ऑफ निर्धारण करते है । इन सभी बातों का विश्लेषण करने के बाद हमने भी कट ऑफ तैयार की । नीचे टेबल मे रीट लेवल 1 कट ऑफ केटेगरी वाइज़ दी हुई है ।
हम यहाँ पर आपको रीट मुख्य परीक्षा 2023 लेवल 2 के सभी विषयों के लिए संभावित कट ऑफ बता रहे है । यहाँ से आप REET Main Exam 2023 Level 2 Science Math Cut Off, REET Main Exam 2023 Level 2 SST Cut Off, REET Main Exam 2023 Level 2 Hindi Cut Off, REET Main Exam Level 2 English Cut Off Marks 2023, REET Mains Level 2 Sanskrit Cut Off Marks 2023 के लिए अभी यूट्यूब पर जारी शिक्षाविदों के द्वारा बताई गई कट ऑफ अंक चेक कर सकते हैं,
ये कट ऑफ बिल्कुल सही तो नहीं हैं, लेकिन अभी जिन जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी हैं ये इस आधार पर बनाई गई हैं, आप इस REET Mains Level 2 Cut Off Subject Wise को अपनी फाइनल कट ऑफ नहीं समझें