REET Mains High Court News Today
रीट मैंस हाईकोर्ट न्यूज REET Mains High Court News Today राजस्थान हाईकोर्ट ने बीएसटीसी बीएड विवाद में अंतिम वर्ष मे अध्ययनरत अभ्यर्थी रीट की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे इस जानकारी के मुताबिक राजस्थान के 1 लाख नए बेरोजगार भी रीट में शामिल हो सकेंगे । रीट थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2023 को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, BEd और BSTC के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन ।
रीट मुख्य परीक्षा को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट का एक बड़ा आदेश आया है, इस आदेश के बाद बीएड और बीएसटीसी के अंतिम वर्ष के उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है. राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट, 2022 पास कर चुके बीएड और बीएसटीसी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को राहत देते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 में इनके आवेदन पत्र स्वीकार करने के आदेश दिए हैं.
इसके साथ ही अदालत ने शिक्षा सचिव, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव से जवाब तलब किया है. जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश प्रदीप चौधरी व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
REET 3rd Grade Vacancy High Court Breaking News Today Live
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने गत 16 फरवरी को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें प्रावधान किया गया है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी वांछित योग्यताएं होनी चाहिए.
हाईकोर्ट मे दायर याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ताओं ने रीट, 2022 पास कर ली है और फिलहाल बीएड और बीएसटीसी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं. संबंधित विश्वविद्यालय की ओर से उनके बीएड और बीएसटीसी का समय पर परिणाम जारी नहीं करने के कारण याचिकाकर्ताओं को शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं किया जा रहा है, जबकि परिणाम जारी नहीं होने में याचिकाकर्ताओं का कोई दोष नहीं है.
याचिका में यह भी बताया गया कि पूर्व में आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती और द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में भी प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व शेक्षणिक योग्यता पूरी होने का प्रावधान किया गया था. इसलिए चयन बोर्ड को भी इस भर्ती के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि के बजाए परीक्षा आयोजित करने की तिथि तक शैक्षणिक योग्यता पूरी होने का प्रावधान करना चाहिए था. याचिकाकर्ता तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा से पूर्व बीएड और बीएसटीसी की योग्यता पूरी कर लेंगे.
बीएड बीएसटीसी मे अध्ययनरत अभ्यर्थियों को रीट मैंस मे शामिल करने के आदेश
ऐसे में शिक्षक भर्ती को लेकर उनके आवेदन स्वीकार करने के आदेश दिए जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ताओं के आवेदन स्वीकार करने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है. राजस्थान के अभ्यर्थियों की एक और मांग की कि बीएसटीसी बीएड के अंतिम वर्ष के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने जुलाई में आयोजित रीट पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए पात्र है अगस्त 2023 तक इसकी डिग्री पूरी हो जाएगी इसलिए उन अभ्यर्थियों को नियमों में शिथिलता देने को लेकर मांग की गई थी।