Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Mains Online Scrutiny Form 2023 रीट लेवल 1 व लेवल 2 ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म शुरू । ऐसे करे आवेदन ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Mains Online Scrutiny Form 2023

रीट मैंस ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म 2023, REET Mains Online Scrutiny Form 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मैंस लेवल 1 और लेवल 2 के 48000 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक किया गया । इसके बाद बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है । रिजल्ट जारी होने के बाद से अभ्यर्थी डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन का इंतजार कर रहे है ।

REET Mains Online Scrutiny Form 2023
REET Mains Online Scrutiny Form 2023

अब बोर्ड ने रीट मैंस परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी है । सबसे पहले चयनित अभ्यर्थियों से ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म भरवाए जा रहे है । इसके बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जाएगा । रीट मैंस स्क्रूटिनी फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है ।

REET Mains Online Scrutiny Form 2023 Notification

बोर्ड द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-1 एवं लेवल-2 ) सीधी भर्ती परीक्षा -2022 हेतु विज्ञप्ति दिनांक 16.12.2022 को जारी कर कुल 48000 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इन पदों का संशोधित वर्गीकरण दिनांक 19.05.2023 एवं दिनांक 24.05.2023 को जारी किया गया। बोर्ड द्वारा इन पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 25.02.2023 से दिनांक 01.03.2023 तक परीक्षायें आयोजित करवाई गई।

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-1) सीधी भर्ती परीक्षा -2022 का परीक्षा परिणाम दिनांक 25.05.2023 एवं संशोधित परीक्षा परिणाम दिनांक 14.06.2023 को 21000 पदों के विरूद्ध लगभग 02 गुणा 41546 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। |

उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल – 2 ) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 का परीक्षा परिणाम सामाजिक अध्ययन विषय का दिनांक 02.06.2023, गणित-विज्ञान विषय का दिनांक 07.06.2023, अंग्रेजी, सिंधी, पंजाबी, उर्दू विषय का दिनांक 09.06.2023 एवं संस्कृत तथा हिन्दी विषय का दिनांक 14.06.2023 को जारी कर कुल 27000 पदों के विरूद्ध लगभग 02 गुणा 51369 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। उक्त भर्ती में दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के संबंध में अभ्यर्थियों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है :-

REET Mains Online Scrutiny Form 2023 Schedule

दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र दिनांक 21.06.2023 से दिनांक 30.06.2023 तक ऑनलाईन ही भरेंगे तथा दस्तावेज सत्यापन का शुल्क भी ऑनलाईन जमा करवायेंगे। उक्त विस्तृत आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी को अपनी SSO ID पर जाकर RECRUITMENT PORTAL पर जाकर MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर संबंधित भर्ती के नाम के लिंक के सामने Apply Now पर जाकर विस्तृत आवेदन भर 100/- रूपये शुल्क जमा करावें ।

Read Also: REET Mains Level 2 Score Card 2023 रीट लेवल 2 के स्कोर कार्ड मार्क्स जारी । आपके कितने नंबर आए ऐसे करें चेक

अभ्यर्थी उक्त ऑनलाईन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर इसकी दो प्रति एवं जमा फीस की प्रति प्रिन्ट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लायेगा । सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के संबंध में अलग से सूचित किया जायेगा ।

REET Mains Online Scrutiny Form 2023 Important Documents List

अध्यापक भर्ती Scrutiny फॉर्म भरने नीचे दिए गए दस्तावेजों की मूल प्रति व स्वहस्ताक्षरित प्रति भी अपलोड करनी है ।

How to Apply REET Mains Online SCRUTINY Form

  • दस्तावेज सत्यापन की जांच हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन ही भरेगा तथा दस्तावेज सत्यापन की फीस भी ऑनलाईन जमा करवायेगा।
  • चयनित अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन कैसे भरे ?
  • सबसे पहले अभ्यर्थी को एसएसओ आईडी https://sso.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन करना है ।
  • अब यहाँ SSO ID पर जाकर RECRUITMENT PORTAL पर जाएं ।
  • MY RECRUITMENT उसके बाद DETAILED FORM CUM SCRUTINY पर जाकर
  • REET Mains लिंक के सामने Apply Now पर जाकर विस्तृत आवेदन भर फीस जमा करावे ।

REET Mains Online Scrutiny Form 2023 Documents PDF

रीट स्व घोषणा पत्र पीडीएफ़Click Here
रीट अटेस्टेशन फॉर्म पीडीएफ़Click Here
रीट चेक लिस्ट पीडीएफ़Click Here
रीट डॉक्युमेंट्स लिस्ट पीडीएफ़Click Here
Official NotificationClick Here
रीट मैंस की सभी अपडेट के लिए यहाँ जुड़ेClick Here
WebsiteClick Here